रजा एकेडमी ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बुलढाणा जिले के जलगांव और जामोद के जरूरतमंद लोगों को राहत वितरित की

रजा एकेडमी ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बुलढाणा जिले के जलगांव और जामोद के जरूरतमंद लोगों को राहत वितरित की

सुन्नते इब्राहीमी की अफजलियत से रोका जाना शरीयत के लिहाज से जुर्म

जालना: जालना शहर स्थित मस्जिद दरगाह राजाबाग शेर सवार में ईद की नमाज के पहले मार्गदर्शन करते हुए सैयद जमील मौलाना ने कहा की इबादत और कुर्बानी सिर्फ अल्लाह के लिए होती है इसलिए इसमें दिखावा ना हो. जो लोग कुर्बानी के पहले जानवरों को सजाना या हार पहनाना जैसे काम करते है वो सही नहीं है इसमें शिर्क का शुबा पैदा होता है. 

जालना में सात शबी शबीना

जालना: हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद दरगाह सैयद अहमद शेर सवार (राजा बाग शेर सवार) में रमजान माह के अवसर पर पढी जाने वाली तरावीह नमाज के दौरान ७ शबी शबीने का आयोजन किया गया है. ७ दिनों में संपूर्ण कुरान मुकम्मल रूप से पढ़ी जाएगी.

तालीम और तरबियत दोनों का होना जरूरी – जमील मौलाना

जालना: दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम हासिल करना भी जरूरी है. इस्लाम में तालीम हासिल करने को सबसे अधिक महत्व दिया गया है. आज जो परेशानियों से समाज गुजर रहा है उसका कारण लोगों का दिनी तालीम से महरूम रहना ही है. परिवार के सदस्यों को चाहिए की वे भले आधी रोटी खाए लेकिन अपने बच्चों को बेहतरीन दीनी और दुनियावी तालीम देने की पूरी व्यवस्था करें.

मदरसे के सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जालना: जालना शहर स्थित दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार परिसर में चलने वाले  दारुल उलूम गुलशन-ए- कादरी अनवारे रजा  का सालाना इम्तिहान संपन्न हुआ. इसमें सफल विद्यार्थियों का दर्गा परिसर में बुधवार को विशेष रूप से सम्मान किया गया.

जब  लोगों ने बाबा को शेर पर सवार होकर नदी के पार जाते हुए देखा ……..

दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर-सवार अमन, भाईचारे व कौमी एकता का प्रतीक है.  सभी वर्गों के लोग यहां पहुंच पूरी कायनात के लिए दुआ मांगते है.

भाजपा ने दरगाह पर चढाई चादर

जालना: सूफी संत दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार के उर्स के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला उपाध्यक्ष भास्कर आबा दानवे ने रविवार को दरगाह पर चादर चढाई. 

745th Urs of Dargah Hazrat Syed Ahmed Sher Sawar Jalna Maharashtra

Jalna: Hazrat Syed Ahmed Sher Sawar, the famous Sufi of Ilaka-e-Dakkhan, has a distinct identity as a symbol of national unity not only in Marathwada but also in the state. This time in his 745th Urs, Ulema-e-Ahle-Sunnat- from across the country will participate in Jalsa-e-Dastar Bandi, a magnificent  Dini  Istema/Jalsa Conference.

उर्स को लेकर जालना में जलसा ए दस्तारबंदी की तैयारियां पूरी * दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार का ७४५ वा उर्स * देश भर से उलमा ए अहले सुन्नत दर्ज करवाएंगे उपस्थिति

जालना: ईलाका ए दक्खन के मशहूर सूफी बुजुर्ग हजरत सैयद अहमद शेर सवार  ना केवल मराठवाडा बल्कि राज्य पर में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते है. इस बार उनके ७४५ वे उर्स में देश भर के उलेमा ए अहले सुन्नत जलसा  ए  दस्तारबंदी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अजिमोशान दीनी इजतेमा इस्तेमा/ जलसा कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. 

शेर सवार उर्दू स्कूल में फ्रूट डे मनाया

जालना: जालना शहर के दरगाह राजा बाग शेर सवार परिसर में चलने वाले शेर सवार उर्दू स्कूल में शनिवार को बच्चों ने फ्रूट डे मनाया. इस समय विद्यार्थियों ने अलग अलग फलों को दर्शाने वाले पोस्टर बनाए तथा विविध फलों की जानकारी सभी को दी.  

हुफ्फाजों का किया इस्तकबाल

फोटो: मंगलवार को दर्गा राजा बाग शेर सवार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर कुरान को हिफ्ज करने वाले चारों हुफ्फाजों का इस्तकबाल किया गया. 

मुस्लिम इनामदार किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा – कृषि मंत्री सत्तार

जालना:  मुस्लिम इनामदार किसानों की विविध समस्याओं को लेकर इनामदार मुतवल्ली सज्जादा अँड ट्रस्टीज फेडरेशन वक्फ संगठन ने नागपुर में कृषि मंत्री से मुलाकात कर चर्चा की. जिसपर मंत्री अब्दुल सत्तार ने आश्वासन दिया की मुस्लिम इनामदारों की कृषी संबंधी सभी समस्याओं को हल किया जाएगा.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights