मेडिकल कॉलेज के लिए मुंबई में विधायक कैलाश गोरंट्याल का आंदोलन रहा दिलचस्प

जालना:  जालना के लिए मंजूर हुए मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में आर्थिक व्यवस्था नहीं करने के चलते विधायक कैलाश गोरंट्याल ने अकम्रक रुख अपना हुए आज मुंबई में जो आंदोलन किया वो अपने आप में दिलस्प रहा. इस आंदोलन को महाविकास आघाडी के सभी नेताओं ने समर्थन दिया. विधायक गोरंट्याल ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठ कर हाथ में बैनर लिए सभी आने-जाने वाले विधायक और सरकार के मंत्रियों को भी जालना श्हर की जनता की नाराजगी से अवगत करवाया. 

पानशेंद्रा में बीज पार्क दिसंबर अंत में शुरू होगा – अब्दुल सत्तार

जालना: कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने गुरुवार को विधानपरिषद में कहा की  जालना जिले के पानशेंद्रा में प्रस्तावित बीज पार्क दिसंबर के अंत तक शुरू कर यहां सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. विधायक सतीश चव्हाण के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी.  

युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट – अर्जुन खोतकर

जालना: मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है. वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए बड़ी मदद की घोषणा की है. यह बजट युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट है. यह प्रतिक्रिया पूर्व राज्यमंत्री तथा शिवसेना शिंदे गट के उपनेता अर्जुन खोतकर ने बजट को लेकर दी.

आम नागरिकों और किसानों को गुमराह करने वाला बजट – जिला प्रमुख भास्करराव अम्बेकर

जालना: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के  जिला प्रमुख  भास्करराव आंबेकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट बेहद निराशाजनक और आम नागरिकों और किसानों को सपना दिखाए जैसा ही है तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है.

जालना मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल आक्रमक

जालना: जालना: राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार ने  आज राज्य का बजट पेश किया जिसमें जालना के लिए मंजूरी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए निधि की व्यवस्था नहीं किए जाने से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा की सरकार की इस नाइंसाफी के खिलाफ सोमवार से बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों का आंदोलन

जालना: केंद्र की मोदी सरकार के उद्योगपति मित्र अडाणी ग्रुप को एलआयसी, एसबीआय बँक के साथ ही सार्वजनिक पैसा उपलब्ध कराकर सरकार ने महाघोटाला करते हुए जनता के पैसों को उद्योगपतियों को सौंप दिया गया जिसके डूब जाने का अंदेशा है. इसी के विरोध में गुरुवार को जालना शहर कांग्रेस किटी की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास जोरदार घोषणाबाजी कर आंदोलन किया गया.  

चलो राजभवन मोर्चे में बड़ी संख्या में शामिल हो कांग्रेसी

जालना: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक संस्थाओं के जनता के पैसों को अडानी समूह को देकर महाघोटाला किया गया. घोटाला उजागर होने के बाद अब जनता का पैसा डुबने का खतरा है. जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा १३ मार्च सोमवार को मुंबई में दोपहर ३ बजे राजभवन पर मोर्चा ले जाया जाएगा. इस मोर्चे में जालना के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने किया है.  

जनता के पैसे पर सरकारी कर्मचारियों की होगी मौज! आरबीआई के पूर्व गवर्नर बोले, पुराने पेंशन स्कीम को लागू करना है गलत फैसला.

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से शुरू करने का कुछ राज्यों का फैसला एक पीछे जाने वाला कदम होगा. इसके लागू होने से आम जनता के पैसे का लाभ सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. 

घरेलू गैस दर वृद्धि के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया आंदोलन

जालना: केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दामों में वृद्धि किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जालना जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चमन पर आंदोलन किया गया. 

कितनी भी चोटें लग जाए, बालासाहेब के विचारों का कभी अंत नहीं होता – किशोरीताई पेडणेकर

जालना: शिवसेना में कई लोग आए और गए. लेकिन उनके जाने से शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की सोच खत्म नहीं हो जाएगी. यह कई बार साबित हो चुका है कि शिवसैनिक बड़ी ताकत के साथ फिर से खड़ा होता है, चाहे कितनी भी चोटें लग जाएं. यह प्रतिपादन मुंबई की पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर ने जालना में संपन्न हुए शिवगर्जना सम्मेलन में व्यक्त किया. 

तानाशाह सरकार का  आम आदमी पार्टी ने किया निषेध 

जालना:  आम जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बनाने वाले और देश की शिक्षा व्यवस्था में नई क्रांति लाते हुए  देश में सरकारी स्कूली शिक्षा के प्रति लोगों में आस्था निर्माण करने वाले  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद दिल्ली के क्रांतिकारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध जालना के गांधी चमन पर सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा करते हुए तानाशाह सरकार का निषेध किया गया.  

जुन्या पेन्शन योजनेबद्दल मुख्यमंत्र्यांचा मोठा निर्णय!

रत्नागिरी : जुन्या पेन्शनच्या मागणीबाबत एक राज्यस्तरीय समिती स्थापन करून सकारात्मक पद्धतीने योग्य निर्णय लवकरात लवकर घेतला जाईल, असे प्रतिपादन राज्याचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी केले.चंपक मैदानावर आज महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघाचा शिक्षक मेळावा आयोजित करण्यात आला होता.

चुनाव आयोग के निर्णय से करोड़ों शिवसैनिकों के विश्वास की हुई जीत – अर्जुन खोतकर

जालना: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिन मुद्दो को लेकर बगावत की थी वो सच्चाई की लड़ाई थी. आज चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना नाम और धनुष बाण चुनाव चिन्ह मंजूर कर दिया है. इस निर्णय से देशभर के करोड़ों शिवसैनिकों के विश्वास की जीत हुई है.

महाराष्ट्राच्या राजकीय इतिहासामध्ये प्रचंड मोठा निर्णय ; लाखो करोडो शिवसैनिकांचा मनाचा निर्णय आज आलेला आहे – अर्जुन खोतकर

महाराष्ट्राच्या राजकीय इतिहासामध्ये प्रचंड मोठा निर्णय ; लाखो करोडो शिवसैनिकांचा मनाचा निर्णय आज आलेला आहे – अर्जुन खोतकर

पुलिस हिरासत में मौत के मामलों में पिछले तीन सालों में तेज़ वृद्धि: केंद्र

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया है कि पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों की संख्या में पिछले तीन वर्षों में लगभग 60 फीसदी और पिछले दो वर्षों में 75 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. महाराष्ट्र में ऐसे मामलों में दस गुना की वृद्धि हुई है.

बुलढाण्यात शेतकऱ्यावर झालेल्या लाठी हल्ल्याच्या निषेधार्थ जालन्यात स्वाभिमानी शेतकरी संघटना आक्रमक..

बुलढाण्यात शेतकऱ्यावर झालेल्या लाठी हल्ल्याच्या निषेधार्थ जालन्यात स्वाभिमानी शेतकरी संघटना आक्रमक..

राज्यपाल को हटाए जाने पर जालना में सेवादल ने मनाया जश्न

जालना: राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को हटाए जाने पर आज जालना जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा सेवादल प्रदेश अध्यक्ष विलास औताडे, विधायक कैलाश गोरंट्याल और जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख के मार्गदर्शन में छत्रपति संभाजी महाराज उद्यान मोतीबाग के सामने आतिषबाजी कर तथा पेढे बांटकर जश्न मनाया गया.   

गुजरात की अदालत ने पांच साल पुराने मामले में भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को बरी किया

भाजपा विधायक हार्दिक पटेल पर आरोप था कि चार नवंबर, 2017 को जामनगर ज़िले में एक कार्यक्रम के लिए अधिकारियों द्वारा जिन शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी, उनका उल्लंघन करते हुए उन्होंने वहां राजनीतिक भाषण दिया था. उसके एक महीने बाद गुजरात विधानसभा चुनाव हुए थे.

शहर के दस में से ७ ऐतिहासिक दरवाजे असुरक्षित * शहर की जनता की जान जोखिम में

जालना: जालना शहर के मूर्ति बेस के प्रकरण ने इस शहर के अन्य ऐतिहासिक दरवाजों की सुरक्षा को लेकर भी पोल खोल कर रख दी है. मानवाधिकार आयोग के कड़े रुख के चलते प्रशासन पसोपेश में है. नगर विकास विभाग के मुख्य सचिव ने आयोग को बताया कि शहर के १० में से केवल तीन बेस सुरक्षित है. जिसका साफ मतलब है की शहर की जनता अपनी जान जोखिम में डालकर दरवाजों से गुजर रही है. 

एकनाथ शिंदे 25 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे – अभिमन्यु खोतकर

जालना: एकनाथ शिंदे २५ साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे तथा राज्य की जनता के हित में चलाए जा रहे समाज उपयोगी काम आगे भी इसी तरह निरंतर चलते रहेंगे. यह प्रतिपादन शिवसेना युवा सेवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु खोतकर ने किया.

विधायक प्रज्ञाताई सातव पर हुए हमले का जालना में किया निषेध

जालना:  कांग्रेस के दिवंगत सांसद राजीव सातव की पत्नी विधायक प्रज्ञाताई सातव  की गाडी पर  कलमनुरी के पास हमला किया गया. इस हमले का गुरुवार को कांग्रेस  सहित विविध संगठनों द्वारा निषेध किया गया. कांग्रेस महासचिव प्रा सत्संग मुंढे ने हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

अधिवेशन के पहले राज्यपाल बदलकर दिखाएं – आदित्य ठाकरे

जालना:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री में यदि दम है तो वे आगामी अधिवेशन के पहले राज्यपाल को बदल कर दिखाए. इस तरह का खुली चुनौती पूर्व मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री को दी.  

बालासाहेब थोरात का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण; अशोक चव्हाण ने बताई अगली रणनीति

जालना:  कुछ दिनों से महाराष्ट्र कांग्रेस में दरार या फूट की चर्चा चल रही थी. इस बीच राज्य की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है. राज्य का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बालासाहेब थोरात ने आज विधीमंडल पक्षनेता के पद से भी अचानक इस्तीफा दे दिया. 

समान नागरिक संहिता संविधान की भावना के ख़िलाफ़: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि देश के संविधान में बुनियादी अधिकारों में हर व्यक्ति को अपने धर्म पर अमल करने की आज़ादी दी गई है. इसलिए हुकूमत से अपील है कि वह आम नागरिकों की मज़हबी आज़ादी का एहतराम करे, क्योंकि समान नागरिक संहिता लागू करना अलोकतांत्रिक होगा.

मराठा आरक्षण के लिए जालना में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल; 4 प्रदर्शनकारियों की हालत बिगड़ी.

जालना: अंबड तहसील के वडीकाल्या गांव  के ग्रामीणों ने मराठा आरक्षण के लिए रविवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.

2009 के बाद से 71 सांसदों की संपत्ति में 286 प्रतिशत की वृद्धि हुई: एडीआर

नई दिल्ली: लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से निर्वाचित हुए 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा सबसे अधिक इजाफा भाजपा के रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में हुई.

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बहाल करने की कोई योजना नहीं है: केंद्रीय मंत्री

केंद्र सरकार ने मौलाना आज़ाद नेशनल फेलोशिप, अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति बंद कर दी थी, साथ ही विदेश में पढ़ाई हेतु लिए गए ऋण पर ब्याज में सब्सिडी देने वाली ‘पढ़ो परदेस’ योजना भी बंद कर दी गई थी. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी अल्पसंख्यक विरोधी नीति का ख़ुलेआम प्रदर्शन कर रही है, मानो कि वह कोई सम्मान की बात हो.

जालन्यासाठी हजार कोटीची ऐतिहासिक योजना तत्वतः मंजूर – अर्जुन खोतकर

जालना व बदनापूर विधानसभा मतदारसंघातील गावांसाठी वॉटर ग्रीड योजना मंजुरीसाठी पाणीपुरवठा व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या अध्यक्षतेखाली व जालन्याचे पालकमंत्री अतुलजी सावे, अर्जून खोतकर, आ. नारायणराव कुचे, जिल्हाप्रमुख भाऊसाहेब घुगे, पाणीपुरवठा विभागाचे प्रधान सचिव संजीव जैस्वाल, संपर्कप्रमुख पंडीत भुतेकर यांच्या प्रमुख उपस्थितीत बैठक पार पडली.

शिवसेना द्वारा शहर के गड्ढों गिनती कर नामकरण करने की स्पर्धा 

जालना: जालना नगर पालिका में निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण शहर का बुरा हाल है. करीब सवा वर्ष से यहां पर प्रशासक का राज है जिसमें जनता बेहाल हो चुकी है. शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवसेना की ओर से शहर के गड्ढों की गिनती कर इनका नामकरण करने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया है.  

….उन्होंने कहा, इस पर मैं  क्या  कर  सकता हूं?- पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार 

जालना: सभी को व्यक्तिगत स्वतंत्रता है. इसलिए जो उन्होंने कहा इस पर मैं क्या कर सकता हूं? यह प्रतिक्रया राकांपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार ने जालना में किया. भाजपा नेता आशीष शेलार द्वारा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को को गुनाह में फसाने के संदर्भ में दिए गए बयान पर अजीत पवार की यह प्रतिक्रिया थी.

कांग्रेस ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी मांगे * बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने सहित अन्य मांगे रखी

जालना: जालना जिले में विशेष रूप से बदनापुर तहसिल के रोशनगाँव, शेलगाँव, बाजार गेवराई, दाभाड़ी, बावनेपांगरी, महसुल मंडल के साथ-साथ जाफराबाद तहसिल के टेंभूर्णी,  घनसवांगी  में सुखापुरी, कुंभारपिंपलगाँव, भोकरदन तहसिल के कई इलाकों में बेमौसमी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का पंचनामा कर मुआवजा देने की प्रमुख मांगों के साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर शुक्रवार को जालना जिला कंग्रेस की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा

जालना: जालना शहर के कांग्रेसी और आरजेडी के  दिव्यांग,  और अल्पसंख्यांक समाज के २७० पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेलवे मंत्री रावसाहेब दानवे की उपस्थिति में  भाजपा में प्रवेश किया.   

नाना पाटेकर के पुत्र मल्हार पाटेकर के साथ अर्जुन खोतकर की चर्चा

जालना: भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर के पुत्र नाम फाउंडेशन के मल्हार पाटेकर का आज रविवार को भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने सत्कार किया तथा इस समय मराठवाड़ा में चलाए जा रहे विविध सामाजिक उपक्रमों को लेकर उनसे चर्चा की. 

अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने पर जांच में आएगी तेजी * डिजीटल करेंसी मामले में  हर मोहल्ले में मिलेंगे  किरण खरात के एजंट 

जालना: क्रिप्टो करेंसी वैश्विक मुद्रा है , भविष्य में इसी करेंसी या क्वाईन का जमाना होगा. आज किए गए निवेश पर भविष्य में इसके शेअर की कीमत १० से १५ गुना बढ़ जाएगी.  इसके साथ ही आलीशान जिंदगी, कार, बंगले के सपने दिखाते हुए निवेशकों से लाखों रुपए लिए गए.  जालना पुलिस को जीडीसीसी की मुख्य कंपनी से जुड़ी मध्य प्रदेश से चलाई जाने वाली वेबसाइट का पता चला जिसकी जांच के बाद जालना की कई बड़ी मछलियां भी इसमें पकड़ में आएगी. इस बीच पूर्व नगरसेवक ने सभी शिकायतों को एक साथ ना लेकर अलग – अलग एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

कुछ लोग कर रहे है पंकजा मुंडे और भाजपा के बीच दरार पैदा करने की कोशिश  – चंद्रशेखर बावनकुले

जालना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग भाजपा नेता पंकजा मुंडे और भाजपा के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं. 

जनता को गुमराह कर  सत्ता में आई भाजपा सरकार को गिराने के लिए तैयार हो जाएं – नामदेव पवार

जालना: केंद्र की भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर सत्ता में आई है उसके द्वारा किए गए सभी वादे खोखले साबित हुए है. इस दिशा में जनता को जागृत कर भाजपा को उसकी असली जगह दिखाने के लिए कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोडो अभियान शुरू किया गया है. भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनाना होगा. यह अपील पूर्व विधायक तथा जालना जिला प्रभारी नामदेव पवार ने की.  

१०१ शिकायतों में अब तक ३०० करोड़ का क्रिप्टो निवेश उजागर.* जालना पुलिस और प्रशासन दबाव में होने का भी लगाया  

जालना: क्रिप्टो में निवेश किए गए पैसे डूब जाने के बाद जालना में शुरू  हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक गोरंट्याल के चरित्र पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद आज  गोरंट्याल ने अर्जुन के वार को वापस लौटाते हुए खोतकर परिवार के सदस्यों द्वारा क्रिप्टो के पैसों पर अंडमान में पिकनिक मनाने तथा मर्सिडीज कार गिफ्ट लेते समय की तस्वीरे संवाददाताओं के समक्ष रख चेताया की यह सिर्फ एक झांकी है अब भी यदि मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में बकवास बकी गई तो वे ऐसे कई पहलू उजागर कर देंगे जिससे यह साफ हो जाएगा की किसानों और गरीबों द्वारा निवेश किए गए पैसों से कहां कहां जाकर मौज की गई है. 

क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड पुणे का इरफान दुबई फरार हो गया

जालना: कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल पर पलटवार करते हुए, पूर्व मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अर्जुन खोतकर ने कहा की विधायक  गोरंट्याल जालना जिले में हुए इस ५०० करोड़ रुपए के घोटाले बाजों को बचाने का काम कर रहे है. इसलिए इस मामले में उनकी भी जांच की जाएगा. अर्जुन खोतकर ने कहा की केवल जालना नही राज्य और देश स्तर पर धोखाधड़ी कर गरीबों को लूटा गया है. इसलिए अब वे खामोश नही बैठेंगे तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विशेष जांच समिति नियुक्त करने की मांग करेंगे.  

एमआयएम जिले में हो रही है मजबूत – शेख माजेद

जालना: एमआयएम पार्टी ने पिछले वर्षों में जालना शहर के साथ ही जिले में अपनी पैठ बना ली है. अब लोग इस पार्टी के जरिए विकास करने की मंशा के तहत पार्टी से जुड़ रहे है. आगामी जालना नप चुनावों के साथ ही जिला परिषद और पंचायत समिती चुनावों में भी पार्टी का दमखम लोग देखेंगे.

भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा वाघ ने चाय टपरी पर चाय बनाई.* छोटे महिला व्यवसायिकों का किया प्रोत्साहन

जालना: भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा ताई वाघ ने अपने जालना दौरे पर शुक्रवार को पुराना जालना के गांधी चमन पर जब एक महिला को चाय टपरी पर चाय बनाते देखा तो वो भी वहां रुकी तथा स्टॉल पर खडे रहकर अपने हाथ से चाय बनाई. 

मूक बधिरों को समाज का साथ मिलना जरूरी – अभिमन्यु खोतकर

जालना: कुछ लोग जन्मजात रूप से तथा कुछ दुर्घटना के कारण मुकबधीर हो जाते है ऐसे लोगों को हर स्तर पर समाज का साथ मिलना जरूरी है. इसलिए सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही विविध सामाजिक घटकों को चाहिए की वे उनके लिए विशेष उपक्रम चलाते रहे. यह अपील  युवा सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु अर्जुनराव खोतकर ने की.  

शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे जयंती पर विविध समाज उपयोगी उपक्रम चलाए जाएंगे

जालना:  शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे जयंती  के अवसर पर जिले में शिवसेना को मजबूत बनाने के साथ ही  विविध समाज उपयोगी उपक्रम चलाए जाएंगे. यह निर्णय रविवार को मस्तगड स्थित शिवसेना भवन में संपन्न हुई बैठक में लिया गया.

महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा में ब्रांझ हासिल करने वाले में पहलवान विशाल कापसे का सम्मान

जालना: पुणे में संपन्न हुई महाराष्ट्र केसरी कुस्ती स्पर्धा में जालना जिले के तांदुलवाडी निवासी पहलवान विशाल सुधाकर कापसे ने ९२ किलो वजन गट में ब्रांझ मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. उसकी इस उपलब्धी पर आज पूर्व मंत्री शिवसेना उपनेता अर्जुन खोतकर ने उसका विशेष रूप से सम्मान किया. 

प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर जालना में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन

जालना:  पार्टी की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जालना जिला महिला कांग्रेस द्वारा बुधवार १२ जनवरी को विविध सामाजिक उपक्रमों को तहत नेत्र जांच, सर्व रोग निदान तथा चष्मा वितरण शिविर संपन्न होंगे. इस समय महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा संध्याताई सव्वालाखे जालना में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी. 

रेल्वे स्टेश- उढाण पुल मार्ग को स्व विलास नाईक का नाम दिया जाए – राजेश राऊत 

जालना: रेलवे स्टेशन से नुतन वसाहत की ओर जाने वाले उढाण पुल तक के मार्ग को जालना के पूर्व नप उपाध्यक्ष स्व विलास नाईक का नाम देने की मांग भाजपा शहर अध्यक्ष राजेश राऊत ने की.  

जालना शक्कर कारखाने को शुरू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे – विधायक कैलाश गोरंट्याल

जालना:  गन्ना उत्पादक किसान, सभासद और मजदूरों के हित के  जालना सहकारी शक्कर कारखाना के पहले की ही तरह दोबारा शुरू करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. यह आश्वासन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दिया.  

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने स्व मीनाताई ठाकरे जयंती मनाई

जालना: उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज शिवसेना भवन में मां साहेब स्व मीनाताई ठाकरे की जयंती मनाई. इस समय जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया. 

बालासाहेब की शिवसेना ने मनाया ममता दिन

जालना: शिवसैनिकों की मां साहेब स्व मीनाताई ठाकरे की जयंती आज बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना (शिंदे गट) द्वारा ममता दिन के रूप में मनाई गई. भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया. 

झोपड़पट्टी वासियों को पीआर कार्ड जब तक नही मिलता तब तक महानगरपालिका का विरोध 

जालना: पूर्व मंत्री ने उनके कार्यकाल में जोरशोर से विकास कामों का उद्घाटन तो किया लेकिन उन्हें कभी प्रत्यक्ष रूप से से शुरू नहीं कर पाए. मेरे कार्यकाल पर क्षेत्र के हर गांव में बड़े पैमाने पर विकास काम हुए है तथा आगे भी होते रहेंगे.  सिंधी कालेगांव में मुस्लिम समाज के लिए जल्द ही शादी खाने का निर्माण होगा. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया. 

मजरेवाडी की उपसरपंच बनी मुन्नी बेनीवाले

जालना: जालना तहसील के मजरेवाडी ग्राम पंचायत के उपसरपंच के चुनाव के लिए गुरुवार को सरपंच मलिका जाकिर तुंडीवाले की अध्यक्षता में  सभा संपन्न हुई. इस समय मुन्नी हसन बेनीवाले का निर्विरोध रूप से उपसरपंच के रूप में चयन किया गया.

कोरोना दंड वसूली में एफआईआर दर्ज करने के लिए दोबारा हुए आदेश जारी

जालना: कोरोना काल में मास्क सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूली गई राशि में 18 लाख 32 हजार के गबन तथा 51  रसीद बुक अभी तक जमा नहीं होने के चलते नप मुख्याधिकारी ने सेवक संतोष अग्निहोत्री पर पुलिस मामला दर्ज करने का पत्र लेखपाल प्रभाकर कालदाते को 2 माह पहले दिया था लेकिन लेखपाल ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर पत्र निकाला गया तथा इस पर नप उपमुख्याधिकारी महेश शिंदे को संबंधीत के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा है.

शक्कर कारखाना शुरू ना हो इसलिए विरोधक खडे कर रहे है रोडे- अर्जुन खोतकर

जालना: जब जब भी रामनगर शक्कर कारखाना  (अर्जुन शुगर इंडस्ट्रीज) को किसानों के हित में शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाते है तब – तब मेरे राजनीतिक विरोध जनता और किसानों की दिशाभूल कर इस कारखानें को शुरु ना होंने देने के षडयंत्र में जुट जाते है. लेकिन किसान विरोधी मंसूबों को मैं पूरा होने नहीं दूंगा. यह पलटवार पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रेस नोट जारी कर किया. 

संपादित जमीन का मुआवजा ईडी या जिलाधिकारी कार्यालय में होगा जमा!

जालना: रामनगर सहकारी शक्कर कारखाने से होकर गुजरने वाले जालना- नांदेड समृद्धी महामार्ग की जमीन संपादित की जाने वाली जमीन का मुआवजा या तो ईडी या फिर जालना जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा. यह आश्वासन रास्ते विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने  जिलाधिकारी कार्यालय में शक्कर कारखाना बचाव कृती समिती के साथ संपन्न हुई बैठक में किया.

निबंध स्पर्धा में बडी संख्या में भाग ले – नाजीम सरकार

जालना: राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक राजेश टोपे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध स्पर्धा में नागरिकों को बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी असंगठित विभाग के जिला अध्यक्ष नाजिम सरकार ने किया है.

जालना कारखान्यातील कोट्यवधीच्या साहित्याच्या चोरी प्रकरणी गुन्हा दाखल करा, आ.कैलाश गोरंटयाल यांची मुख्यमंत्र्यांकडे मागणी

जालना(प्रतिनीधी)ईडीने जप्तीची कारवाई केलेल्या जालना सहकारी साखर कारखान्याच्या जमिनीतून समृध्दी मार्ग गेल्यास संपादीत जमिनीच्या मोबदल्याची रक्कम संबधित कार्यालयाने ईडीने किंवा न्यायालयात जमा करावी अशी मागणी आ. कैलाश गोरंटयाल यांनी आज सोमवारी एका शिष्टमंडळासह जालना जिल्हाधिकारी यांच्या मार्फत राज्याचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना पाठविलेल्या निवेदनात केली आहे.

जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के पैसे ईडी के पास जमा किए जाए, विधायक कैलाश गोरंटियाल और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर फिर आमने-सामने

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने शिवसेना शिंदे गट के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बाद अब जालना में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर को भी हर मोर्चे पर घेरना शुरू कर दिया है. आज उन्होंने जालना जिलाधिकारी से मुलाकात कर रामनगर शक्कर कारखाने से होकर गुजर रहे नांदेड समृद्धी महामार्ग को अन्य जगह से ले जाने की मांग की है यदि ऐसा नहीं होता है तो समृद्धी मार्ग से आने वाले पैसे ईडी के पास जमा करवाने की मांग की. उनके इस बयान के बाद जालना में एक बार फिर रामनगर शक्कर कारखाने का विषय चर्चा में आ गया  है. 

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया  की बैठक संपन्न

जालना: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जालना शाखा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक 27 दिसंबर को पुराना जालना स्थित मौलाना आजाद फंक्शन हॉल जिलाध्यत्र मोहसिन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई.  

बसपा प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग

जालना: बसपा के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एड संतिप ताजने पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर जालना बसपा द्वारा जिलाधिकारी को शुक्रवार के दिन ज्ञापन सौंपा गया. इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और प्रदेशाध्यक्ष को पुलिस सुरक्षा देने की भी मांग की गई. 

पडोसी महिला को कचरा डालने से टोका, ९५ वर्षीय बुजुर्ग की जमकर पिटाई

जालना:  पड़ोसी महिला को कचरा डालने से रोकना ९५ वर्षीय बुजुर्ग को काफी महंगा पड गया. इस बात से नाराज महिला के परिजनों ने बुजुर्ग की बेतहाशा पिटाई कर दी. कुल्हाडी और लोहे के रॉड से हुए इस हमले में बुजुर्ग पंढरीनाथ लटपटे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जालना के सरकारी अस्पताल में भरती किया गया है.  अंबड तहसील के एकनाथ नगर बस्ती में दो दिन पहले घटी इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. 

कांग्रेस सेवादल ने स्थापना दिवस मनाया

जालना: जालना जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा रविवार को स्थापना दिवस दल दिवस के रूप में मनाया. प्रदेशाध्यक्ष विलास अवताडे ने निर्देश पर रविवार को डॉ रफीक झकेरिया उर्दू प्रा स्कूल के प्रांगण में विशेष समारोह संपन्न हुआ. इस समय सेवादल के प्रदेश सचिव किशन जेडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया.  

महानगर पालिका का विरोध यानीकी की शहर के विकास में रोड़ा – अर्जुन खोतकर

जालना:  शहर की लोकसंख्या ३ लाख से अधिक है, जिसके चलते अब जालना नगर पालिका का रूपांतरण महानगर पालिका में करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रयासरत है. इसके लिए मैंने स्वयं जरूरी पत्रव्यहार किया है तथा लगातार इस मामले को  लेकर मुख्यमंत्री से संपर्क में भी हुं. जालना को महानगरपालिका कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है. महानगरपालिका होने पर जिन लोगों का उत्पन्न कम होगा वही लोग इसका विरोध कर रहे है. कर बढोतरी का डर दिखाकर विरोधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. यह टीका पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर की.  

जीएसटी वसूली का २५ प्रतिशत नगर पालिकाओं को दिया जाए – विधायक गोरंट्याल

जालना: सरकार द्वारा नगर पालिकाओं को १५० करोड़ रुपए की अतिरिक्त निधी देने के मुद्दे को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल ने नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन में साफ कहा की राज्य की ४०० से अधिक नगरपालिकाओं को इससे कुछ हासिल नहीं होगा. एक-एक पालिका को केवल १० से १४ लाख मिलेंगे जिससे कुछ भी कर पाना संभव नहीं है. इसलिए राज्य सरकार जिस तरह महानगरपालिकाओं को शहर में वसूले गए जीएसटी का २५ प्रतिशत देती है उसी तरह नगरपालिकाओं को भी दिया जाए.

निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर राकांपा ने किया आंदोलन

जालना: राकांपा के विधायक जयंत पाटील का नागपुर शीतकालीन अधिवेशन के दौरान निलंबन कर दिया गया. इसका निषेध कर निलंबन की कार्रवाई रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राकांपा द्वारा पुराना जालना के गांधी चमन पर आंदोलन किया गया. जालना जिलाधिकारी के मार्फत विधानसभा अध्यक्ष को इस संदर्भ में ज्ञापन भी भेजा गया. 

आठ इंटरचेंज पॉइंट, जालना से नांदेड़ समृद्धि राजमार्ग पर सात प्रमुख पुल

जालना : महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा घोषित जालना से नांदेड़ समृद्धि राजमार्ग ने रफ्तार पकड़ ली है और भूमि अधिग्रहण का काम लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. मार्च के महीने में किसानों को मुआवजा भी मिलने की संभावना है। बताया गया है कि 179 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर सात बड़े पुल, आठ इंटरचेंज प्वाइंट हैं.

गुवाहाटी जाने वालों को खोखे  और पार्टी में शामिल होने वालों को समृद्धि के नाके – विधायक कैलाश गोरंट्याल  

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को कई मुद्दे उठाए. इस समय उन्होंने ने सरकार पर आरोप लगाया की समृद्धी महामार्ग को बनाने में निकृष्ट दर्जा के सरिए और सीमेंट का उपयोग किया गया है. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि जो लोग गोहाटी गए थे उन्हें  खोखे (करोड़ों) मिले जबकि जो लोग रोते हुए शिंदे गट में शामिल हुए उन्हें खुश करने के लिए समृद्धि के नाकों के ठेके दिए गए. 

जिले के हज यात्रियों को एक ही बिल्डिंग में ठहराने का होगा प्रयास – फिरोजलाला तांबोली

जालना: महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के सदस्य के रूप में जालना के हाजी फिरोजलाला तांबोली का चयन होने के बाद उनका विविध संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. आज खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी ने उनका स्वागत उनके समक्ष हज यात्रा को लेकर कई मुद्दे रखे. फिरोजलाला तांबोली ने कहा की एक जिले के हज यात्रियों को एक ही बिल्डिंग में ठहराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. 

अकर्षक भूखंड की खरीदी-बिक्री शुरू करने की मांग 

जालना: जालना शहर के सहाय्यक दुय्यम निबंधक कार्यालय क्रमांक १ और २ में तहसील अकृषक भूखंड और एसडीएम अकृषक भूखंड की खरीदी विक्री शुरु करने की मांग को लेकर जलना शहर और परिसर के प्लॉट धारकों ने जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. 

२६६ ग्राम पंचायतों के चुनावी नतीजे घोषित, वर्चस्व जताने की राजनीति शुरु

जालना: जालना जिले की बदनापुर तहसील को छोड़ अन्य ७ तहसीलों में २६६ ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज की गई. सरपंच का चुनाव सीधे जनता में से किए जाने के चलते अब विविध राजनीतिक पार्टियां ग्रामीण इलाकों में अपना वर्चस्व बनाने के दावों में जुट गई है. १६ सरपंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ था जबकि २५४ सरपंचों का चुनाव जनता ने किया. 

विवाद को लेकर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा के पास भारी विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों – एकनाथ शिंदे और बसवराज बोम्मई के साथ मामला उठाए जाने के कुछ दिनों बाद सोमवार को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा के पास प्रदर्शनकारियों का एक विशाल जमावड़ा देखा गया। 

अब मुख्यमंत्री भी लोकायुक्त के दायरे में

नागपुर। सोमवार से शुरू होने जा रहे महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में नया लोकायुक्त बिल पेश किया जाएगा।

स्याही फेंक मामले में गंभीर धारा को तुरंत हटाया जाए – विधायक कैलाश गोरंट्याल

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विधायक कैलाश गोरंट्याल ने मांग की है कि   उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंक मामले में गिरफ्तार पदाधिकारियों पर दर्ज भादवि की धारा ३०७ को तुरंत हटाया जाए. इस बीच मंत्री चंद्रकांत पाटील के कथित वकत्व्य के विरोध में मंगलवार १३ दिसंबर को जालना में अंबेडकर और बहुजन आंदोलन द्वारा आयोजित धरना आंदोलन को खुला समर्थन भी विधायक कैलाश गोरंट्याल ने घोषित किया. 

उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटीलांवर गुन्हा दाखल करण्याची कॉग्रेसचे प्रवक्ते संजय लाखे पाटीलांची मागणी

जालना । महात्मा फुले, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर,कर्मवीर भाउराव पाटील या राष्ट्रीय महापुरूषांविरूद्ध सार्वजनिकपणे अपशब्द वापरून त्यांना अपमानित केल्यामुळे सर्व समाजाच्या जनतेच्या भावना दुःखावल्यामुळे उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटीलां यांच्यावर गुन्हा दाखल करण्याची मागणी कॉग्रेसचे प्रवक्ते संजय लाखे पाटील यांनी केली आहे. याबाबतचे निवेदन त्यांनी तालुका पोलीस ठाण्याचे पोलीस निरीक्षक रमेश जायभाये यांना दिले आहे.

A new conspiracy is hatched by opponents regarding municipal corporations

Congress MLA Kailash Gorantyal is the people’s leader in Jalna city and has dominance over every section of the city. Former President Sangeeta Gorantyal won with more than 70,000 votes in the last municipal elections because the opponents could not field a candidate for Municipal President.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights