शिक्षक गंडाल की सौर ऊर्जा से चलने वाली घास काटने की मशीन देश में तीसरी
केंद्र सरकार द्वारा पुणे जिले के खोदड में आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में जनता हाई स्कूल जालना के सहायक विज्ञान शिक्षक संतोष पिराजी गंडाल द्वारा सौर ऊर्जा से चलने वाली घास काटने वाली मशीन के मॉडल को देश में तीसरा स्थान मिला है. उन्होंने देशभर के 668 मॉडलों में से शिक्षक गट में सफलता हासिल की. उनकी इस उपलब्धि पर उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.