शहर भर में गुड़ी लगाकर नए साल का हुआ स्वागत

जालना: गुड़ी पाडवा का त्योहार आज जालना शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. मान्यता के अनुसार प्रभू श्रीराम का वनवास आज ही के दिन खत्म हुआ था तथा वे घर लौटे थे. इसी खुशी में घरों की छत पर गुडी स्थापित कर लोग खुशी का इजहार करते है.

मानवाधिकार आयोग के समक्ष फिर खड़ा होना होगा जिलाधिकारी को

जालना: जिला प्रशासन द्वारा अपने कर्तव्य को पूरा नहीं करने के कारण नागरिकों के मानवाधिकार का हनन होने लगा है. शहर के मूर्ति बेस मामले में मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद ही नागरिकों के लिए सड़क यातायात के लिए खोली गई थी. अब जिला ग्राहक तक्रार निवारण आयोग और सहायक धर्मादाय आयुक्त कार्यालय तक के पक्की सड़क को लेकर मामला सामने आया है. इस प्रकरण में जालना जिलाधिकारी, विभागीय आयुक्त, न प मुख्याधिकारी को उपस्थित रहने संबंधी समन्स मानवाधिकार आयोग मुंबई ने जारी किए है.

१५ हुफ्फाजों और ३५ आलीमाओं का आज होगा विशेष सम्मान

जालना: स्कूलों में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का तो भव्य सम्मान किया जाता है लेकिन मदरसे में पढने वाले विद्यार्थी जो की पूरे समाज को सुधारने का काम करते है उनका सम्मान कम ही होता है. जालना के समाज सेवक शेर खान मुख्तार खान द्वारा बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के १५ हुफ्फाजों के साथ ही ३५ आलीमाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

जालना में सात शबी शबीना

जालना: हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद दरगाह सैयद अहमद शेर सवार (राजा बाग शेर सवार) में रमजान माह के अवसर पर पढी जाने वाली तरावीह नमाज के दौरान ७ शबी शबीने का आयोजन किया गया है. ७ दिनों में संपूर्ण कुरान मुकम्मल रूप से पढ़ी जाएगी.

बेहयाई से निजात पाने के लिए दीनी तालीम जरूरी – मौलाना हसन

जालना: आज का यह दौर बेहयाई का दौर है तथा दीन से दूर होकर लोग भी नैतिकता भूल चूक है. आने वाली नस्लों को इस बेहयाई से बचाने तथा उन्हें नैतिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जरुरी है की उन्हें स्कूली तालीम के साथ ही दीनी तालीम हासिल करने के लिए मदरसों में भेजा जाए. यह प्रतिपादन मौलाना हसन रमजानी ने किया. 

स्व. बद्रीनारायण बारवाले और स्व. शांतिलाल पित्ती के कार्यों से सभी होंगे रूबरू

जालना: जालना शहर के नाम विश्व में स्थापित करने में यहां के  बीच उद्योग और स्टील उद्योग का सबसे बड़ा योगदान है. इन दोनों इंडस्ट्री को ऊंचाई तक पहुंचाने में जालना के भूमिपुत्र स्व डॉ बद्रीनारायण बारवाले और स्व शांतिलाल पित्ती का विशेष योगदान है. इन दोनों महान नायकों की जानकारी हर किसी को हो इस उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कर उसके साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी लिखी गई. 

तालीम की अहमियत समझे मुसलमान – गुलाम जिलानी

जालना: तालीम की इंसान के जीवन में उतनी ही अहमियत है जितना की जीवन जीने के लिए पानी की होती है. मुसलमानों को चाहिए की वे तालीम की अहमियत समझे. आज के इस दौरान में दीनी और स्कूली तालीम हासिल करने में मुसलमानों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. आधी रोटी खाईए लेकिन बच्चों को पढाई ये.

जिले से ४११ लोगों ने भरा हज यात्रा का फॉर्म

जालना: हज यात्रा को जाने के इच्छुक लोगों के लिए २० मार्च आवेदन का आखिरी दिन था.  जालना जिले से कुल ४११ इच्छुक ने फॉर्म भरा है. अब इनमें से कितने लोगों का  हज के लिए चयन होगा इसका पता मुंबई में रमजान के पहले अशरे में संपन्न होने वाले ड्रा के बाद ही पता चलेगा. 

शहर में प्रवेश के लिए ‘एसटी’ को रेड सिग्नल..!

जालना : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसटी महामंडल के परिसर से अतिक्रमण हटाकर वहां मिनी स्टैंड बनाया है. अंबड, बीड जाने वाली बसों को इसी स्थान पर रुकने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वहां शेड बनाकर  एक कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है. लेकिन अब जबकि  पुलिस के शहर से बसें ले जाने से मना करने के कारण रेलवे स्टेशन क्षेत्र का बस स्टैंड फिलहाल खाली पड़ा है.

जिले में साहूकारों की संख्या बढ़ी !

जालना  बैंकों की अक्षमता के कारण,  किसानों या अन्य जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए साहूकारों के पास जाना पडता है.   पैसा उधार लेने से अस्थायी जरूरत पूरी हो जाती है, लेकिन बाद में पैसा चुकाने के दौरान कई तरह की प्रताड़ना से भी कर्जदारों को गुजरना पड़ता है. अधिक ब्याज देने, जमीन वापस नहीं करने सहित कई ववादि खडे हो जाते है.  किसानों को सूदखोरी से मुक्त कराने के लिए एक ओर सरकारी कार्यक्रम चल रहा है, दूसरी ओर लाइसेंसी साहूकारों की संख्या बढ़ी है, वहीं लाइसेंसधारी साहूकारों के साथ-साथ गैर लाइसेंसी साहूकारों की संख्या भी बड़ी है. इसलिए, किसानों या अन्य लोगों के साहूकारों से मुक्त होने की संभावना कम होती जा रही है।

‘इन्फ्लूएंजा’ से बचाव के लिए करें नियमित फ्लू सर्वे..!

जालना राज्य में वर्तमान में हो रही इन्फ्लूएंजा बीमारी को लेकर लोगों में किसी प्रकार का डर ना हो बल्कि इसके लक्षण दिखाई देते ही लोग बिना देरी किए इलाज के लिए अस्पताल पहुचे. इस दिशा में जनजागृति करने और  जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को भी जानकारी देकर  उपचार के प्रति सतर्क एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र में नियमित फ्लू सर्वे करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने निर्देश  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  जयश्री भुसारे और अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी  गजानन मस्के द्वारा दिए गए.

इस्कॉन द्वारा जालना में साकार किया जा रहा है मंदिर और युवा कल्याण केंद्र

जालना : द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा जालना शहर के रिंग रोड पर गंगाधर वाडी क्षेत्र में  भव्य मंदिर और एक युवा कल्याण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. रविवार को केंद्र संचालक मंडल के अध्यक्ष उद्योजक घनश्यामदास गोयल सहित अन्य की उपस्थिति में विविध धार्मिक उपक्रम पुरे उत्साह के साथ संपन्न किए गए. 

हाजी रफीक पटेल का इंतकाल

जालना: पुराना जालना के नहादी कॉलोनी निवासी हाजी रफीक, गफ्फार पटेल का रविवार की दोपहर को अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. वे ६८ वर्ष के थे. उनके पश्चात परिवार में पत्नी, दो लडके, दो लडकिया, भाई आदि भरा पूरा परिवार है. 

इस्तकबाल ए रमजान व इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस सोमवार को

जालना: जमात रजा ए मुस्तफा जालना शाखा द्वारा माहे रमजान के मौके पर जालना शहर में महिलाओं के लिए अजिमो शान इजतेमा बनाम जश्न ए इस्तकबाल ए रमजान व इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन २० मार्च सोमवार को सुबह ११.३० बजे से शाम ४ बजे तक पुराना जालना के दुखी नगर स्थित अक्सा फंक्शन हॉल  में आयोजित किया गया है. 

वध के लिए जा रहे चौबीस पशुओं को पुलिस ने जीवनदान दिया

घनसावंगी पुलिस ने दो आयशर ट्रकों में वध के लिए जा रहे 24 पशुओं को छुड़ाया है। यह ऑपरेशन घनसावंगी तालुक में भेंडाला फाटा के पास चलाया गया।

जबरन सेक्स चेंज सर्जरी ! तृतीयपंथियों के खिलाफ मामला दर्ज.

जालना जालना शहर मे इन दिनो असली और नकली तृतीयपंथी के बीच विवाद छिड़ चुका है. ऐसे ही एक मामले में शहर के कन्हैया नगर निवासी तृतीयपंथी से हर माह १० हजार रुपए की खंडणी मांगी गई. इसके बाद उसकी पिटाई कर घायल  किया गया. इलाज के नाम पर पुणे ले जाकर  लिंग पुनर्निर्धारण के लिए विभिन्न सर्जरी की गई. इस मामले में चंदनझीरा इलाके के सुंदर नगर इलाके में रहने वाले छह संदिग्धों और पंद्रह से बीस अन्य लोगों के खिलाफ कदीम जालना थाने में मामला दर्ज किया गया है. इनमें से चार संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आखिरकार नारायणा ई टेक्नो स्कूल बंद करने के निर्देश जारी

जालना: जालना शहर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की कमी नहीं है बावजूद इसके अपने आप को मल्टीनेशनल सिस्टम से जुड़ा बताकर बडे बडे शहरों में शाखाएं होने का प्रलोभन दिखाकर कईयों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है. कुछ ऐसा ही मामला जालना शहर में सामने आया है. शहर की नारायण ई नेक्नों स्कुल बिना किसी मान्यता की चलाई जा रही थी. अब इसे बंद कर संबंधीतों पर कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए है. 

डॉ अरुजा सारस्वत ने एमबीबीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है

      जालना (प्रतिनिधि):- जालना शहर में डॉ श्रीनिवासजी सारस्वत की पोती और एमजीएम महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज छत्रपति संभाजीनगर की छात्रा  अरुजा अनुजकुमार सारस्वत शहर के डॉ सारस्वत परिवार की 11वीं डॉक्टर बन गई है. 

जालना में यातायात पुलिस एक्शन मोड पर

जालना: जालना शहर में भारी वाहनों की आवाजाही तथा बढ़ती दुर्घटनाओं से परेशान हाल नागरिकों की मांग को लेकर विविध संगठनों द्वारा नगर पालिका और जिलाधिकारी कार्यालयों पर आंदोलन निकालने के बाद अब जिलाधिकारी के आदेश पर शहर यातायात पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है. सुबह ८ बजे से रात ९ बजे तक शहर में भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाईयां तेज कर दी गई है. 

मेडिकल कॉलेज के लिए मुंबई में विधायक कैलाश गोरंट्याल का आंदोलन रहा दिलचस्प

जालना:  जालना के लिए मंजूर हुए मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में आर्थिक व्यवस्था नहीं करने के चलते विधायक कैलाश गोरंट्याल ने अकम्रक रुख अपना हुए आज मुंबई में जो आंदोलन किया वो अपने आप में दिलस्प रहा. इस आंदोलन को महाविकास आघाडी के सभी नेताओं ने समर्थन दिया. विधायक गोरंट्याल ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठ कर हाथ में बैनर लिए सभी आने-जाने वाले विधायक और सरकार के मंत्रियों को भी जालना श्हर की जनता की नाराजगी से अवगत करवाया. 

साहूकारों से मुक्त कराई 54 हेक्टेयर जमीन! 

निजी साहुकारों द्वारा जमीन वापस करने से इनकार करने बाद किसानों द्वारा दर्ज शिकायतों के चलते जनवरी 2023 के अंत तक जालना जिले में 498 शिकायतें प्राप्त हुई थी.  जिनमें से 407 शिकायतों की जांच की जा चुकी है. 57 शिकायतों में तथ्य पाए जाने के बाद इनमें से ५२ मामलों में जिला उप निबंधक कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए 54 हेक्टेयर 29 आर जमीन मूल मालिकों को लौटाने के आदेश जारी किए है. 

बाल विवाह का पता चलने पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए- जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़

जालना: बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने के लिए माता-पिता और लड़कियों में बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना आवश्यक है.  बाल विवाह की जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव-गांव में बाल मित्रों की नियुक्ति की जाए. जालना जिले में बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए यदि जिले में बाल विवाह होते हुए पाया जाता है तो तत्काल मामला दर्ज किया जाए यह आदेश जिलाधिकारी डॉ. विजय राठौड़ ने जारी दिए.

महिला दिवस  पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं का किया सम्मान  

जालना:  अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन द्वारा विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में शांतादेवी नवलखा, तारादेवी शर्मा और प्रीती मल्लावत का सम्मान किया गया.  

जालना रेल्वे संघर्ष समिति ने मनाया जश्न

जालना: गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में जालना- खामगांव रेल मार्ग के लिए जरुरी निधि का ५० प्रतिशत देने की घोषणा सरकार द्वारा किए जाने के बाद जालना में रेलवे संघर्ष समिति ने देर शाम को मामा चौक में जश्न मनाकर आतिषबाजी की.  

पानशेंद्रा में बीज पार्क दिसंबर अंत में शुरू होगा – अब्दुल सत्तार

जालना: कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने गुरुवार को विधानपरिषद में कहा की  जालना जिले के पानशेंद्रा में प्रस्तावित बीज पार्क दिसंबर के अंत तक शुरू कर यहां सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. विधायक सतीश चव्हाण के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी.  

पत्नी के निधन के एक घंटे बाद पति ने भी दम तोडा

भोकरदन: कम ही होता है की पति-पत्नी में इतना लगाव हो की एक की मौत के बाद दूसरे की भी जान चली जाए. कुछ ऐसी ही घटना भोकरदन तहसील के कोपार्डा में घटी. पत्नी के निधन से विचलित हो चुके पति ने भी एक ही घंटे के भीतर दम तोड़ दिया. 

हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० दिन बढ़ाई गई

जालना: हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० फरवरी से प्रारंभ हुई थी. १० मार्च को इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन नागरिकों की मांग पर अब इसे बढ़ाकर २० मार्च कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य हज कमेटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली ने दी.

शिक्षक गंडाल की सौर ऊर्जा से चलने वाली घास काटने की मशीन देश में तीसरी 

केंद्र सरकार द्वारा पुणे जिले के खोदड में आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में जनता हाई स्कूल जालना के सहायक विज्ञान शिक्षक संतोष पिराजी गंडाल द्वारा सौर ऊर्जा से चलने वाली घास काटने वाली मशीन के मॉडल को देश में तीसरा स्थान मिला है. उन्होंने देशभर के 668 मॉडलों में से  शिक्षक गट में सफलता हासिल की. उनकी इस उपलब्धि पर उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.  

समृध्दी महामार्गावर ट्रक पलटी,कुत्रा समोरआल्याने चालकाचा ट्रकवरील सुटला ताबा

जालना- समृध्दी महामार्ग चालू झाल्यापासून अपघाताची मालिका थांबता थांबत नाहीये. विशेष म्हणजे भरधाव वाहनासमोर अचानक जनावरे समोर आल्याने अपघात घडत आहेत. आज गुरुवारी दिनांक 9 मार्च रोजी सायंकाळी 6 च्या सुमारास समृद्धी महामार्ग नागपूर कॅरीडोर क्रमांक 356 वर ट्रक पलटी होऊन अपघात घडला आहे. सुदैवाने यात कोणतीही जीवित हानी झाली नाही.

जालन्यातील सेवली परीक्षा केंद्रातील विद्यार्थ्यांची गुंडागिरी, -कॉपी करण्यासाठी शिक्षकानांच दिल्या धमक्या, केंद्रप्रमुखांची बंदोबस्त वाढविण्याची मागणी..

जालना- परीक्षेत कॉपी करु देण्यासाठी चक्क शिक्षकानांच धमकावल्याचा प्रकार जालना जिल्ह्यातील सेवली येथील परीक्षा केंद्रावर समोर आला आहे. याबाबत तेथील केंद्रप्रमुख यांनी शिक्षण अधिकारी व पोलीस अधिक्षकांकडे केंद्रावर बंदोबस्त वाढवण्याची मागणी निवेदनाद्वारे केली आहे.

युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट – अर्जुन खोतकर

जालना: मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है. वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए बड़ी मदद की घोषणा की है. यह बजट युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट है. यह प्रतिक्रिया पूर्व राज्यमंत्री तथा शिवसेना शिंदे गट के उपनेता अर्जुन खोतकर ने बजट को लेकर दी.

आम नागरिकों और किसानों को गुमराह करने वाला बजट – जिला प्रमुख भास्करराव अम्बेकर

जालना: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के  जिला प्रमुख  भास्करराव आंबेकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट बेहद निराशाजनक और आम नागरिकों और किसानों को सपना दिखाए जैसा ही है तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है.

व्यवसाय कर  खत्म करने के वादे से फिर मुकर गई सरकार – विनीत साहनी 

जालना व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था  कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार कर समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन पिछले 7-8 सालों से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.  यहां तक  कि आज घोषित राज्य के बजट में भी व्यापार कर को समाप्त करने के बारे में एक शब्द भी नहीं है. अब इसके लिए व्यापारियों को राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करना होगा.

जालना मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल आक्रमक

जालना: जालना: राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार ने  आज राज्य का बजट पेश किया जिसमें जालना के लिए मंजूरी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए निधि की व्यवस्था नहीं किए जाने से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा की सरकार की इस नाइंसाफी के खिलाफ सोमवार से बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

लॉयन्स की विभागीय शिखर परिषद जालना में  – सुनिल बियाणी

जालना:  लॉयन्स क्लब प्रांत थ्री टू थ्री फोर एचटू अंतर्गत विभाग पाच की शिखर विभागीय परिषद का आयोजन जालना शहर के रुक्मिणी गार्डन में ११ मार्च शनिवार को आयोजित की गई है. इस समय विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे. यह जानकारी लॉयन्स के विभागीय अध्यक्ष सुनिल बियाणी ने दी.  

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों का आंदोलन

जालना: केंद्र की मोदी सरकार के उद्योगपति मित्र अडाणी ग्रुप को एलआयसी, एसबीआय बँक के साथ ही सार्वजनिक पैसा उपलब्ध कराकर सरकार ने महाघोटाला करते हुए जनता के पैसों को उद्योगपतियों को सौंप दिया गया जिसके डूब जाने का अंदेशा है. इसी के विरोध में गुरुवार को जालना शहर कांग्रेस किटी की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास जोरदार घोषणाबाजी कर आंदोलन किया गया.  

वक्फ कानून के अनुसार सभी किरायेदारों को किराया भरना होगा – खुसरों पठान

जालना: दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा की इनामी जमीन की जिम्मेदारी जो अब तक सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड की निगरानी में थी को अब दरगाह के खादिमों का ट्रस्ट तैयार कर उनकी निगरानी में दिया गया है.  वक्फ अधिनियम 1995  के अनुसार नए से किराया तय करना जरूरी है तथा लीज रूल २०१४ और २०२० का पालन होगा अनिवार्य है. 

इस्लामी सूरह और उन्हें पढ़ने के फायदे

आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको कुछ खास इस्लामी सूरह के बारे बताएँगे जिन्हें पढ़ कर आप अपनी ज़िन्दगी सुधार सकते हैं और काफी मुसीबतों से बच सकते हैं।  

इंजीनियर अब्बदुल्ला मारकोनी के हाथों प्याऊ का उद्घाटन

जालना: एमआयडीसी स्थित गुडविल इंजीनियरिंग के सहयोग से शहर के छत्रपति संभाजीनगर महामार्ग पर विशाल कॉर्नर के पास नागरिकों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है. जिसका उद्घाटन  इंजीनियर अब्दुल्लाह मारकोनी के हाथों किया गया.

कोरोना दंड वसूली घोटाले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा से करवाने की मांग

जालना: कोरोना दंडवसुली धोखाधडी में एफआईआर दर्ज करने के बाद नप, पुलिस और महसूल प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कई शिक्षकों में भी खलबली है. मामले के असल धोखेबाजों को पकड़ने और राशि वसूल करने के लिए इस मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को सौंपने की मांग शिकायतकर्ता एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमिटी के जालना जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने की है. 

तालीम और तरबियत दोनों का होना जरूरी – जमील मौलाना

जालना: दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम हासिल करना भी जरूरी है. इस्लाम में तालीम हासिल करने को सबसे अधिक महत्व दिया गया है. आज जो परेशानियों से समाज गुजर रहा है उसका कारण लोगों का दिनी तालीम से महरूम रहना ही है. परिवार के सदस्यों को चाहिए की वे भले आधी रोटी खाए लेकिन अपने बच्चों को बेहतरीन दीनी और दुनियावी तालीम देने की पूरी व्यवस्था करें.

शब-ए-बरात क्या हैं? (What is Shab-e-Barat)

शाबान इस्लामी साल का आठवां महीना है। शाबान का मतलब है जमा करना और अलग करना। अल्लाह के प्यारे रसूल फरमाते हैं, शाबान मेरा महीना है, रज्जब अल्लाह का महीना है और रमज़ान मेरी उम्मत का महीना है। शाबान गुनाहों को मिटाने वाला और रमज़ान पाक करने वाला महीना है।

हत्ती रिसाला शोभा यात्रा में सभी को शामिल होने का आह्वान

जालना:  होली और धुलीवंदन का त्योहार जालना शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. जालना शहर में हत्ती रिसाला शोभा यात्रा निकालने की परंपरा १३४ सालों से चली आ रही है. इस वर्ष भी मंगलवार को धुलीवंदन के दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें शहर के नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान समिती के अध्यक्ष  अंकुशराव राऊत ने किया. 

चलो राजभवन मोर्चे में बड़ी संख्या में शामिल हो कांग्रेसी

जालना: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक संस्थाओं के जनता के पैसों को अडानी समूह को देकर महाघोटाला किया गया. घोटाला उजागर होने के बाद अब जनता का पैसा डुबने का खतरा है. जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा १३ मार्च सोमवार को मुंबई में दोपहर ३ बजे राजभवन पर मोर्चा ले जाया जाएगा. इस मोर्चे में जालना के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने किया है.  

मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में १२ लाख का नुकसान

जालना: रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्थित मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में करीब बारा लाख रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना रविवार की शाम को घटी. परिसर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई इसमें कई दस्तावेज, झेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर आदि जल कर खाक हो गया.  

महाराज अग्रसेन के सिद्धांत का पालन सभी करें – रुपाली चाकणकर

जालना: महाराजा अग्रसेन ने समाज के सभी लोगों को एक साथ लाने और समाज का संपूर्ण विकास का सिद्धांत दिया है. यह आदर्श केवल अग्रवाल समाज का ही नहीं बल्कि सभी के लिए लागू होता है. यह प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रूपली चाकणकर ने किया.

मोती तालाब की मृत मछलियों को रिहायशी इलाके के पास फेंका

जालना: शहर के मोती तालाब में संक्रामक बीमारियों से मरी मछलियों को जालना नगर पालिका के सफाई विभाग ने तालाब से निकाला तथा दो ट्रैक्टर भर कर निकली इन मछलियों को जालना शहर के गांधीनगर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड तथा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुले में फेंक दिया जिससे अन्य पशु पक्षियों और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.  

देश में लोगों के साथ हो रही है नाइंसाफ़ी से लड़ने के लिए मैंने वेबसाइट लॉन्च की है: कपिल सिब्बल

वीडियो: राज्यसभा के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के कार्यकाल में देश में मौजूद ‘अन्याय’ से लड़ने के लिए शनिवार को एक नए मंच की घोषणा की. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि वह न्याय के ख़िलाफ़ लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए ‘इंसाफ़’ मंच और ‘इंसाफ़ के सिपाही’ नामक वेबसाइट शुरू कर रहे हैं.

आरएचवी हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों का आविष्कार

स्थानिय राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान दिवस के उपलक्ष में एक बेहतरीन आविष्कार करते हुए खेतों को नुकसान…

Read More

* १८ लाख ३२ हजार ४४० रुपए का गबन, ४८ रसीद बुक है गायब–नगर पालिका कोरोना वसूली गबन मामले में आखिरकार मामला हुआ दर्ज

जालना: जालना नगर पालिका में कोरोना दंड वसुली में हुए लाखों के गबन के मामले में आखिरकार प्रभारी लिपिक संतोष अग्निहोत्री के विरुद्ध कदीम जालना पुलिस थाने में नप उप मुख्याधिकारी महेश शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच यदि सही दिशा में होती है और पुलिस किसी के दबाव में आए बगैर जांच करती है तो इसमें न केवल नप बल्कि पुलिस महकमे और शहर के कई सरकारी शिक्षकों पर भी मामले दर्ज होने की संभावना जानकारों ने जतायी है.

ज़कात क्या हैं ?

कुरान मजीद में अल्लाह पाक ने 82 जगहों पर अपने बन्दों को ज़कात अदा करने की ताकीद फ़रमाई हैं। इतनी सख्त ताकीदो के बावजूद जो मुसलमान अपने माल की सालाना ज़कात अदा नहीं करते गोया वह 82 बार अपने रब की नाफरमानी करते हैं। शायद लोग यह सोच कर इतनी बड़ी नादानी करते हैं कि ज़कात देने से माल कम हो जाएगा यह उनकी बड़ी नादानी व भूल है ऐसा सोचना भी गुनाह है।

शहरातील फुले मार्केट परिसरातील दोन दुकानाला भीषण आग

जालना- शहरातील नवा जालना परिसरातील फुले मार्केटमध्ये असलेल्या तेलाच्या दुकानाला भीषण आग लागल्याची घटना आज शुक्रवारी रात्री दहाच्या सुमारस घडली आहे. दुकानाच्या मागच्या बाजूने ही आग लागल्याने दुकानातून धूर निघत असल्याचे कळताच परिसरातील नागरिकांनी आग विझवण्याचा प्रयत्न केला.

मोती बाग तालाब में हजारों की संख्या में मछलियों की मौत

जालना:  जालना शहर के पिकनिक स्पॉट के रूप में पहचाने जाने वाले मोती तालाब में अचानक हजारों की संख्या में  मछलियों की मौत से मछुआरों में खलबली मच गई है. तालाब के किनारे मछलियां पानी पर तरंगती नजर आ रही है. किसी बीमारी के कारण ऐसा होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.

समृद्धी महामार्ग पर स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, ५ घायल

जालना: समृद्धी महामार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फट जाने के कारण गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि ५ लोग घायल हो गए.  मरने वाले का नाम अमरसिंग शौखीलाल सिंग बताया गया.  

घरेलू गैस दर वृद्धि के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया आंदोलन

जालना: केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दामों में वृद्धि किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जालना जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चमन पर आंदोलन किया गया. 

एक शाम देश के शहीदों के नाम – लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन

जालना: लब्बैक फाउंडेशन द्वारा एक शाम देश के शहीदों के नाम   उपक्रम के तहत ६ ठे मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा लब्बैक मराठवाडा श्री २०२३ का आयोजन ४ मार्च शनिवार को किया गया है. 

जमीन का मुकदमा हारने के कारण मुद्रांक विक्रेता पर जानलेवा हमला

जालना:  २४ एकर जमीन का मुकदमा हार जाने के कारण मुद्रांक विक्रेता सुहास ढेंगले पर उस्तरे से जानलेवा हमला किए जाने की बात पुलिस जांच में पता चली है. इस मामले में पुलिस ने देर रात को आरोपी  भागेश उर्फ बालू शालिकराम जाधव (निवासी यशवंतनगर, जालना) को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी उपनिरक्षक्षक ज्ञानदेव नागरे ने दी.

मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी शिविर में १२५ मरीजों का हुआ ऑपरेशन

जालना: रोटरी क्लब आॅफ जालना द्वारा शहर के मिशन अस्पताल में संपन्न हुए मुफ्ती प्लास्टिक सर्जरी शिविर के तहत  125 जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गई.

पिकअप वाहन चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद

जालना: जालना शहर के मिल्लत नगर में रहने वाले शेख अजीम शेख महमूद की पिकअप गाडी क्रमांक एमएच १२ एफडी ८०२८ रात के दो बजे चोरों ने चुरा  ली. चोरी की यह घटना परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गई. 

चाय पीते बैठे स्टैंप वेंडर पर चाकू हमला

जालना: कार्यालयीन कामकाज पूरा करने के बाद चाय स्टॉल पर चाय पीते बैठे मुद्रांक विक्रेता पर अचानक चाकू से हमला किए जाने की घटना से जालना शहर में खलबली मच गई. यह घटना गुरुवार की शाम ६.३० बजे पुराना जालना के मुक्तेश्वर द्वार के पास घटी. 

महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेता को जमकर धोया

जालना: अंबड तहसील के बारसवाडा में महिलाओं ने रौद्र रूप इख्तियार करते हुए गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. २४ फरवरी को घटी इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

महिला के अंत्यसंस्कार को लेकर दो दलों में घमासान

जालना: जिले की घनसावंगी तहसील स्थित मच्छिंद्र चिचोली गांव में दो दलों में उस समय घमासान हो गया जब श्मशान भूमि पर महिला का अंत्यसंस्कार किया जाना था. एक व्यक्ति ने यह कहकर अंत्यसंस्कार नही करने दिया की भूखंड उसका है तथा वो कोर्ट में मुकदमा जीत गया. इसके बाद दोनों दल एक दूसरे पर भिड़ गया. बीच बचाव करने पहुंचा पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर माहौल को काबू करना पड़ा. 

१२६ महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

महिला आयोग आपके द्वार उपक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर की अध्यक्षता में जनसुनवाई संपन्न हुई. 

महिला सुरक्षा को लेकर जालना में प्रशासन पूरी तरह उदासीन

जालना: महिला सुरक्षा को लेकर जालना जिला राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले काफी पिछड़ता जा रहा है. प्रशासन द्वारा कई मामलों में लापरवाही बरती जा रही है. कई मुद्दों को लेकर प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है ताकि जिले में महिला सुरक्षित होने का अहसास कर सके. यह जानकारी राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने जालना जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. 

विद्यार्थियों को खेलों में महारत हासिल करना भी जरूरी – डॉ पाटील

जालना: निरोगी और तनावपूर्ण जीवन जीने के लिए जरुरी है की विद्यार्थी तायक्वांदो जैसे खेलों में महारत हासिल करें. खुशहाल जीवन जीने के लिए तंदुरुस्त शरीर का होना बेहद जरूरी है. यह प्रतिपादन जिला महिला व बाल अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेंद्र पाटील ने किया.

मदरसे के सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जालना: जालना शहर स्थित दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार परिसर में चलने वाले  दारुल उलूम गुलशन-ए- कादरी अनवारे रजा  का सालाना इम्तिहान संपन्न हुआ. इसमें सफल विद्यार्थियों का दर्गा परिसर में बुधवार को विशेष रूप से सम्मान किया गया.

शहर में फेरीवालों और पथ विक्रेताओं को नियमानुसार लाइसेंस और पहचान पत्र उपलब्ध हो

जालना: जालना शहर में फेरीवालों और पथ विक्रेताओं को लाइसेंस और पहचान पत्र देने के साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधी कर्ज योजना की व्याप्ति बढाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर महात्मा फुले आकाश यूनियन द्वारा बुधवार को केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया की स्वनिधी कर्ज योजना की मर्यादा 50 हजार से बढ़ाकर  दो लाख रुपए तक कर दी जाएगी. 

आधी रात को शहर के कचहरी रोड पर हुआ घमासान

जालना: जालना शहर विशेष कर पुराना जालना की सड़कों पर देर रात तक आवारागर्दी करने वाले सड़कों पर उधम मचाते घुमते है. इस बीच बीती रात को भी जब कचहरी रोड पर कुछ युवक आवारा गर्दी कर रहे थे तब एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे युवकों ने उन्हें टोका तो इस टोली ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार है.  

जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के लिए तीन तहसीलों में जमीन का मूल्यांकन प्रारंभ  ..!

जालना:  सरकार के महत्वकांत्री प्रकल्प समृद्धी महामार्ग के पहले चरण को शुरू करने के बाद इस मार्ग को राज्य के नांदेड़ से जोड़ने के वास्ते बनाए जा रहे जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के लिए जमीन मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो जिले की तीनों तहसीलों से गुजरने वाले इस महामारी के लिए या तो रेडी रेकनर दर से अधिक दाम दिया जाएगा या फिर सीधे तौर पर इसकी खरीदी-बिक्री की जाएगी. इस मार्ग के बन जाने से हिंगोली, परभणी और नांदेड़ भी समृद्धी से जुड़ जाएंगे. 

ऑटो चालकों द्वारा बाइक टैक्सी अवधारणा का कड़ा विरोध  

जालना: राज्य सरकार द्वारा नियोजित बाइक टैक्सी यातायात की अनुमति देने पर राज्य में रिक्शा व्यवसाय पर बेरोजगारी का संकट छा जाएगा और रिक्शा व्यवसाय पर निर्भर कई रिक्शा चालक-मालिक बेरोजगार हो जायेंगे, सरकार बाइक टैक्सी की अनुमति न दे. अन्यथा, रिक्शा चालक राज्य कार्य समिति की ओर से आंदोलन किया जाएगा.

क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला: अग्रिम जमानत को लेकर अब ८ मार्च को सुनवाई

जालना: क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले के दोनों मुख्य आरोपी किरण खरात और दीप्ति खरात फरार है. उनकी अग्रिम जमानत पर पिछली बार हुई सुनवाई के बाद २८ तारीख को निर्णय होना था लेकिन आज कोर्ट छुट्टी पर होने के कारण तारीख एक बार फिर बढ गई तथा अब ८ मार्च को निर्णय होगा.

राहुल खाडे होंगे जालना के अप्पर पुलिस अधीक्षक

जालना: अप्पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख का करीब ३ माह पहले तबादला हुआ था तभी से यह पद रिक्त था. अब जालना में अप्पर पुलिस अधीक्षक की कमान राहुल डी खाडे संभालेंगे. वे अमरावती गुनाह अन्वेषण विभाग पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत है.

साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचला,जगह पर हुई मौत

जालना:  कक्षा ९ वी में पढने वाली छात्रा सायकल द्वारा पिंपरखेड से चिंचखेड में स्कूल को जा रही थी. इस समय तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी जगह पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह ९.३० बजे अंबड तहसील के चिंचखेड जोड रास्ते पर घटी.

सेंट जॉन्स स्कूल में पदवीदान कार्यक्रम संपन्न

जालना: स्थानीय सेंट जॉन्स हाई स्कूल में पदवीदान समारोह बीते दिन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संपूर्ण स्कूल को खूबसूरती से सजा था. 

कितनी भी चोटें लग जाए, बालासाहेब के विचारों का कभी अंत नहीं होता – किशोरीताई पेडणेकर

जालना: शिवसेना में कई लोग आए और गए. लेकिन उनके जाने से शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की सोच खत्म नहीं हो जाएगी. यह कई बार साबित हो चुका है कि शिवसैनिक बड़ी ताकत के साथ फिर से खड़ा होता है, चाहे कितनी भी चोटें लग जाएं. यह प्रतिपादन मुंबई की पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर ने जालना में संपन्न हुए शिवगर्जना सम्मेलन में व्यक्त किया. 

नशीले पदार्थों की चोरी छिपे हो रही तस्करी को रोकने के लिए रहे अलर्ट- जालना जिलाधिकारी

जालना: नशा समाज के लिए अभिशाप है. नशा एक बीमारी है और जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सभी व्यवस्थाएं हर जगह नशीले पदार्थों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के साथ ही नशे की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए भी पैनी नजर रखें. यह निर्देश जलना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड ने दिए.

तानाशाह सरकार का  आम आदमी पार्टी ने किया निषेध 

जालना:  आम जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बनाने वाले और देश की शिक्षा व्यवस्था में नई क्रांति लाते हुए  देश में सरकारी स्कूली शिक्षा के प्रति लोगों में आस्था निर्माण करने वाले  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद दिल्ली के क्रांतिकारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध जालना के गांधी चमन पर सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा करते हुए तानाशाह सरकार का निषेध किया गया.  

शरियत की नाफरमानी करने से बचे ख्वातीने इस्लाम – रुकैय्या रजविया

जालना: इस्लाम में शौहर की फरमा बरदारी करने का हुक्म औरतों को दिया गया है. इसको लेकर पैगंबर मुहम्मद (सअ) ने बताया है की यदि अल्लाह के अलावा किसी को सजदा करना जायज होता तो मैं औरतों को हुक्म देता की वो अपने शौहर को सजदा करें. इस बात से यह पता चलता है की शोहर का मर्तबा कितना बड़ा है. इसलिए ख्वातीन इस्लाम को चाहिए की वे अपने शौहर का हुक्म मानने और शरीयत की नाफरमानी करने से बचें. नमाज इस्लाम का एक अहम रुक्न है. महिलाओं को चाहिए की नमाज अदा करने में किसी भी तरह की कोताही न बरते. 

विकलांगता जांच एवं कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 14 मार्च को  

जालना:  अग्रशक्ति बहू मंडल और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से दिनांक 14 मार्च 2023 को सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक छत्रपति संभाजी महाराज नगर परिसर  स्थित होटल बगड़िया इंटरनेशनल में नि:शुल्क जांच एवं दिव्यांग और पोलियो पीड़ितों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अग्रशक्ति बहू मंडल की अध्यक्षा आयुषी बगड़िया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. 

रेयान ग्रुप ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2023’  से सम्मानित 

जालना: दुनिया भर में अलग – अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए दूसरों को भी प्रेरित कर आगे बढ़ाने का काम करने वालों को हाल ही में ईटी एसेंट द्वारा  ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ से नवाजा जाता है.  इस बार  रेयान ग्रुप की प्रबंध निदेशक, मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो को ‘वुमन लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया और ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

जेसीबी चुराने वाले चारों को धर दबोचा

जालना: जेसीबी चुराने वाले चार चोरों को सदर बाजार पुलिस ने १२ घंटे के भीतर धर दबोचते हुए उनके पास से ४६ लाख रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई सदर बाजार पुलिस थाने के डीबी दस्ते ने की. 

मौत और मैयत के बारे में कुछ ज़रूरी बाते

मोमिन का एहतराम बेहद ज़रूरी हैं, यहाँ तक की फ़र्ज़ हैं उसकी तौहीन करीब करीब कुफ्र हैं, इस्लाम इंसानियत की सारी खूबियां मोमिन में मौजूद होने की ताकीद करता हैं, जिस तरह ज़िन्दगी में मोमिन का अदब व एहतराम ज़रूरी हैं उसी तरह उसके इंतेक़ाल के बाद भी ज़रूरी हैं इसलिए अल्लाह के रसूल ने बड़े ही अदब व एहतराम के साथ मुर्दो को दफ़नाने का हुक्म दिया हैं और कब्रों के ऊपर चलने से मना फ़रमाया हैं।

हज यात्रियों को भारत से ही सऊदी रियाल ले जाना होगा

जालना: इस साल बनाई गई नई हज नीति के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हज यात्रा में कई तरह के बदलाव किए है. इसी के तहत अब भारत से जाने वाले यात्रियों को पहले की तरह सऊदी अरब में २१०० रियाल नहीं मिलेंगे. बल्कि उन्हें भारत से ही कम से कम १५०० रियाल ले जाने होंगे. 

किसी भी तरह का व्यसन यौन रोग को निमंत्रण देता है – डॉ सूरज सेठिया

जालना: व्यसन की लत न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि यौन संचारित रोगों का कारण बनती है. शोध के अनुसार ढाई प्रतिशत यौन रोग तंबाकू और सिगरेट की लत के कारण होते हैं और 40 से 90 प्रतिशत शराब, अफीम, नशीले इंजेक्शन के कारण होते हैं जिससे  नपुंसकता भी हो सकती है. कई बार ऐसे मामले तलाक तक पहुंच जाते है तथा पूरा परिवार बिखर जाता है. इसलिए जरुरी है की नशे की लत से दूर रहे तथा इससे मुक्ती हासिल करने के लिए जरुरी परामर्श हासिल करें.

मदरसा हसनिा लील बनात का पहला सालाना जलसा

जालना: जालना शहर के º हाणनगर में लड़कियों के लिए चलने वाले मदरसा अहले सुन्नत हसनिया लिल बनात का पहला सालाना जलसा २६ फरवरी को आयोजित किया गया है. इस उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस भी संपन्न होगा. 

हलाल कमाई की बरकत (Prosperity of Halal Income)

मेहनत से कमाई करके अपने बाल बच्चों की परवरिश करना, घरवालों को मुहताजी से बचाना और खुद भी बचना बहुत बड़ी इबादत ही नहीं बल्कि इस्लाम के पांच रुक्नों के बाद सबसे बड़ी फ़र्ज़ इबादत है। कुरान व हदीस में इसके बारे में सख्त ताकीद आई है अल्लाह पाक फरमाता है, हमने तुम्हें जमीन पर रहने के लिए जगह दी और उसी में तुम्हारे लिए रोज़ी  बनाई (सूरह आराफ़) और सूरह हजर में फरमाया और हमने तुम्हारे लिए वहां रोज़ी के साधन बनाएं और उन्हें भी रोजी दी जिन को तुम खिला पिला नहीं सकते थे।  सूरह बकर में फरमाया- हज के मौके पर भी तुम्हें अपनी रोजी तलाश करने में कोई गुनाह नहीं।

अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में साल 2014-15 से 2023-24 के बजट में 637 करोड़ की कमी

भारत सरकार ने अल्पसंख्यक मंत्रालय की तीन प्रमुख स्कॉलरशिप को बंद कर दी हैं. इतना ही नहीं सरकार ने अल्पसंख्यक मंत्रालय को मिलने वाला बजट भी कम कर दिया है. इसके बाद से सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लग रहा है.

कार्रवाई के डर से विद्यार्थियों में घबराहट परीक्षा देने पहुंचे ही नही

जालना: मंगलवार को जालना जिलाधिकारी द्वारा कक्षा १२ के परीक्षा केंद्रों पर पहुंच नकलचियों को पकडने की घटना का विद्यार्थियों पर इतना असर हुआ की आज एक परीक्षा केंद्र पर एक भी विद्यार्थी परीक्षा देने नही पहुंचा. केंद्र प्रमुख द्वारा फोन करने के बावजूद विद्यार्थी नही आए.  

जिले में रेत माफियाओं का आतंक, तहसीलदार को बेतहाशा पीटा

जालना: जालना जिले में विशेष कर अंबड और घनसावंगी के गोदावरी किनारे पर रेत माफियाओं का आतंक साफ नजर आ रहा है. कार्रवाई करने वाले प्रशासन और पुलिस के दस्तों पर हमले कर जान से मारने के कई प्रयास होने के बावजूद पुलिस की ढीली पकड के कारण घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. बुधवार की दोपहर को ऐसी ही एक वारदात में रेत माफियाओं ने तहसीलदार के कक्ष में घुस कर  उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी. 

डेढ़ घन्टे तक हुई बहस के बाद निर्णय रखा सुरक्षित* क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला

जालना: ग्लोबल डिजिटल कॅश कॉइन(जीडीसीसी) यानी की क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले से जुड़े मामले के दोनों मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद न्यायाधीश एसजी एडके ने इसे अगली सुनवाई तक सुरक्षित रखा. २७ फरवरी तक जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है. अब २८ फरवरी को निर्णय जारी किया जाएगा. 

जानिए हज़रत इमाम हुसैन की पूरी कहानी (Hazrat Imam Hussain Story in Hindi)

हज़रत इमाम हुसैन को इस्लाम में शहीद का दर्जा दिया गया हैं। उनकी शहादत की कहानी हर किसी को रुला सकती है। इमाम हुसैन की याद में ही मुहर्रम के महीने में उनकी शहादत को याद किया जाता हैं। हज़रत इमाम हुसैन मानवता प्यार और अहिंसा के प्रतिक थे। उनके कर्बला में शहीद होने की किस्से कई हदीसों में आये हैं। आज के इस आर्टिकल में हम हज़रत इमाम हुसैन के बारे में तफ्सील से जानेंगे। उनके जन्म, उनकी कहानी और कर्बला के किस्से को बताने की कोशिश करेंगे। 

महाराष्ट्र टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन पद पर जालना के राजू काणे

जालना: जालना के राजू तुकाराम काणे का महाराष्ट्र टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन पद पर चयन किया गया. हाल ही में महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशनच्या अपेक्स कमेटी पर भी उनकी नियुक्ति की गई थी. 

मिलन चौक से मुजाहिद खान चौक सड़क निर्माण में देरी को लेकर नागरिकों में रोष

जालना: पुराना जालना की लाईफलाईन के रूप में पहचाने जाने वाली मिलन चौक से मुजाहिद खान चौक के ड्रिनेज और रास्ता निर्माण का काम ५ माह पहले शुरू हुआ था लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं होने के कारण परिसर के लोगों में नाराजगी है. शनिवार को नागरिकों ने जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सडक निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की. 

कॉपीमुक्त परीक्षा को सफल बनाने जिलाधिकारी पहुंचे परीक्षा केंद्र

जालना: कोरोना के बाद एक बार फिर प्रशासन कॉपी मुक्त परीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कसें हुए है. जालना जिलाधिकारी ने आज विविध परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. जिलाधिकारी के दस्ते ने १७ नकलचियों पर कार्रवाई कर यह बता दिया की नकल करने वालों की खैर नही. 

कुंडलिका नदी भर्ती की कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिती के पास

जालना: जालना शहर के एमएसईबी से दरगाह रोड से सट कर गुजर रही कुंडलिका नदी में ढेरों टन मिट्टी डाल कर भूखंड माफिया नदी पात्र के साथ ही दरगाह की इनामी जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे है. इस संदर्भ में जिला वक्फ अधिकारी से शिकायत करने बाद अब वक्फ अधिकारी ने इस पर कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिति को दी है.

भावी पत्नी पर बलात्कार कर हत्या करने वाले को मुंबई से धर दबोचा

जालना: शादी के लिए केवल एक माह का समय होने के बावजूद भावी पत्नी पर बलात्कार कर गला रेत कर उसकी हत्या करने की घटना शनिवार को मंठा तहसील के बेलोरा गांव में घटी थी. आरोपी को आज मुंबई के वसई उपनगर से धर दबोचा गया. यह कार्रवाई सेवली और माणिकपूर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दी.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights