जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी में डूबा शहर
जालना: ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में रविवार को मंगल बाजार स्थित गुलजार मस्जिद से भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदि निकाला गया, जिसमें सैकड़ों अकीदतमंदो ने उत्साह के साथ शिरकत करते हुए इस्लामी झंडो और नारों को बुलंद किया. जिससे पूरी जालना स्टील सिटी झूम उठी. विविध झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. रथ पर सवार जुलूस कमेटी के पदाधिकारियों का जगह जगह पर स्वागत किया गया.