जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी में डूबा शहर

जालना:  ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में रविवार को मंगल बाजार स्थित गुलजार मस्जिद से भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदि निकाला गया,  जिसमें सैकड़ों अकीदतमंदो ने उत्साह के साथ शिरकत करते हुए इस्लामी झंडो और नारों को बुलंद किया. जिससे पूरी जालना स्टील सिटी झूम उठी. विविध झांकियां  आकर्षण का केंद्र रही.  रथ पर सवार जुलूस कमेटी के पदाधिकारियों का जगह जगह पर स्वागत किया गया. 

ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस से अमन-शांति का संदेश दें – मौलाना मिस्बाही

जालना: हुजूर मोहम्मद (सअ) अमन और इंसाफ के पैगंबर बनकर दुनिया में तशरीफ़ लाए थे. आपका दुनिया में आना संपूर्ण इंसानियत के लिए अल्लाह का इनाम है. इसलिए ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकाले जाने वाले जुलूस के जरिए हमें अमन, शांति और इंसाफ का संदेश सभी धर्मों और नागरिकों तक पहुंचाना होगा. यह प्रतिपादन गुलजार मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम जिलानी मिस्बाही ने किया.

कुबार्नी की बरकत से दूर होती हैं बलाएं और बीमारियां  

जालना: इस्लाम में कुबार्नी का बहुत महत्व है. कुबार्नी के दिनों में कुबार्नी करना ही वाजिब है. इसकी बरकत से गुनाह मिटते हैं. मुसीबतें और परेशानियां टलती है तथा बलाएं और बीमारियां भी दूर होती हैं. इसलिए नागरिक  सरकार के सभी नियमों का पालन कर अपनी कुर्बानियां अल्लाह की राह में पेश करें. सार्वजनिक स्थानों पर कुबार्नी करने से बचने की अपील गुलजार मस्जिद के पेश इमाम  मौलाना गुलाम जिलानी मिस्बाही ने की है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights