
१५ हुफ्फाजों और ३५ आलीमाओं का आज होगा विशेष सम्मान
जालना: स्कूलों में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का तो भव्य सम्मान किया जाता है लेकिन मदरसे में पढने वाले विद्यार्थी जो की पूरे समाज को सुधारने का काम करते है उनका सम्मान कम ही होता है. जालना के समाज सेवक शेर खान मुख्तार खान द्वारा बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के १५ हुफ्फाजों के साथ ही ३५ आलीमाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.
बुधवार की सुबह १० बजे से एक बजे तक पुराना जालना के उर्दू हायस्कूल के पीछे स्थित आयशा लॉन्स में भव्य समारोह के तहत सभी को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम की सदारत मुफ्ती एहसान उल हक मजाहरी (मोहतमिम मदरसा फैजुल उलूम चंदनझिरा) द्वारा की जाएगी. इस समय मुफ्ती अब्दुल रहमान, मौलाना अब्दुल रऊफ आदि उपस्थित रहेंगे. इस समय यासमीन अंबर सालेहाती(सदर मोअल्लिम मदरसा जमीयतुल मोहसीनात पेनशनपुरा) भी विशेष रूप से मार्गदर्शन करेगी.
इस अवसर पर नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान मुहिब्बाने रसूल (सअ) के साथ ही रज्जाक कच्छी ने किया गया है.
