१५ हुफ्फाजों और ३५ आलीमाओं का आज होगा विशेष सम्मान
जालना: स्कूलों में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का तो भव्य सम्मान किया जाता है लेकिन मदरसे में पढने वाले विद्यार्थी जो की पूरे समाज को सुधारने का काम करते है उनका सम्मान कम ही होता है. जालना के समाज सेवक शेर खान मुख्तार खान द्वारा बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के १५ हुफ्फाजों के साथ ही ३५ आलीमाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.