मकतब के बच्चों को अरबी किताबें तकसीम

जालना: जालना शहर के हजरत जानुल्लाह शाह बाबा दरगाह परिसर में चलने वाले मकतब हजरत जान मोहम्मद जान उल्लाह रहमतुल्लाह अलैह के विद्यार्थियों को मंगलवार ३० मई को अरबी किताबें तकसीम की गई.

महाराष्ट्र लोकायुक्त ने जालना के मामले में जारी किया आदेश

जालना: अकसर देखा जाता है की लोग भूखंड खरीदकर उसकी रजिस्ट्री करते है तथा उसके बाद ७/१२ पर भी अपना नाम दर्ज करवाने के लिए तलाठी, तहसील कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय की चक्कर काटते है. लेकिन महाराष्ट्र लोकायुक्त ने जालना के प्रकरण में दो टुक आदेश देकर कहा की ऐसा करना गलत प्रथा है. सरकारी महकमे की जिम्मेदारी है की वो बिना देरी किए नाम दर्ज करवाए. 

जानिए हज़रत इमाम हुसैन की पूरी कहानी (Hazrat Imam Hussain Story in Hindi)

हज़रत इमाम हुसैन को इस्लाम में शहीद का दर्जा दिया गया हैं। उनकी शहादत की कहानी हर किसी को रुला सकती है। इमाम हुसैन की याद में ही मुहर्रम के महीने में उनकी शहादत को याद किया जाता हैं। हज़रत इमाम हुसैन मानवता प्यार और अहिंसा के प्रतिक थे। उनके कर्बला में शहीद होने की किस्से कई हदीसों में आये हैं। आज के इस आर्टिकल में हम हज़रत इमाम हुसैन के बारे में तफ्सील से जानेंगे। उनके जन्म, उनकी कहानी और कर्बला के किस्से को बताने की कोशिश करेंगे। 

हज यात्रा, करेंसी बदलने के लिए पैन कार्ड होगा अनिवार्य

Jalna: This year, many rules have been changed in Haj pilgrimage, in which now Hajis will not get 1500 riyals on reaching Saudi as before. They have to change currency from India itself. But for this PAN card will be necessary. Otherwise, you may have to face a lot of difficulties in changing the currency.

नाराज मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय को लगाया ताला

जालना: जालना शहर के ४०० साल के इतिहास के गवाह रहे काद्राबाद इस्टेट के मूर्ति बेस को परिसर के धन्नासेठों से मिलीभगत कर जालना नप प्रशासन और वक्फ अधिकारियों ने रात को इस तरह ढहा दिया. इस तरह चोर उचक्कों की तरह की गई कार्रवाई से शहर का मुस्लिम समाज नाराज है. आज सैकड़ों की संख्या में मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय पर मोर्चा निकाला. लेकिन पिछले तीन दिन से गायब जिला वक्फ अधिकारी आज भी नदारद ही था. जिसके बाद अधिकारी की कुर्सी को फूल माला पहनाई गई तथा बोर्ड के जालना ऑफीस को ताला जड़ दिया गया.

प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज मानवाधिकार आयोग

जालना: जालना शहर विशेषकर बाहर गांव से आने वाली महिलाओं और नागरिकों के लिए मुख्य बाजार में शौचालय नहीं होने से उनके मानवाधिकार का हनन होने का आरोप लगाकर एड अश्विनी महेश धन्नावत ने आयोग के समक्ष शिकायत की. इस पर पालिका, जिला प्रशासन और विभागीय आयुक्त ने आयोग को एक तरह से गुमराह करते हुए दूसरी संस्थाओं के शौचालयों को स्वयं का बताया, झुग्गी झोपड़पट्टी में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए शौचालयों की तस्वीरें दिखाई. लेकिन इन शौचालयों को दरवाजा नही, टुटियां नही पानी की व्यवस्था नहीं तथा इनका उपयोग बरसों से नही होने के कारण आयोग ने नाराजगी जतायी जिस पर विभागीय आयुक्त को सही रिपोर्ट देने के लिए समय मांगने की नौबत आन पडी. 

सलाम इस डॉक्टरों को जो गरीबों के लिए मसीहा से कम नही

साधारण कपड़े पहने, नंगे पैर दीवार पर बैठा एक व्यक्ति 3 रुपये का पेन हाथ में लिए कागज के टुकड़े पर कुछ लिखता है.

जीवन को व्यवस्थित बनाने के लिए गुरु बनाना आवश्यक

जालना: शिल्पकार द्वारा बनाई गई मूर्ती तब तक पूजी नहीं जाती जब तक गुरु उसमें सूरीमंत्र द्वारा संस्कार नही भर देते. ठीक उसी तरह मनुष्य को भी अपने जीवन को सफल बनाने के लिए उसे संस्कारित और व्यवस्थित करना जरूरी है. यह कार्य केवल गुरु ही कर सकते है. यह प्रतिपादन बुधवार को जैन निर्यापक मुनि श्री वीरसागरजी महाराज ने किया. 

मिलिए उस शख्स से, जिसने मन की शांति के लिए छोड़ दिया 1 करोड़ का पैकेज

जालना: उपभोक्तावाद संस्कृति की चकाचौंध में जहां युवा लाखों और करोड़ों रुपये के पैकेज की ओर भाग रहे हैं। एशो-आराम और भौतिक वस्तुओं की चाह में रात-दिन एक किए हुए हैं। वहीं एक ऐसा भी युवा है, जिसने आत्म उत्थान और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए एक करोड़ रुपये के पैकेज को पलभर में त्याग दिया।

सलमान खान ने रचा इतिहास, ऐसा कारनाम करने वाले हिंदी फिल्मों के पहले स्टार.

सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज हुए। 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। आज फिल्म का 11वां दिन चल रहा है। किसी का भाई किसी की जान के शुरुआती 10 दिनों के कलेक्शन सामने आ गए है।

How to Develop Self-Discipline

Self-discipline is a critical part of achieving success in life. It is at the same time a challenging aspect that many people are trying to develop. Whether you’re trying to improve your skills,  lose weight, or do better at work, there is always going to be resistance that sways you away from being disciplined.

HOW TO STUDY AFTER SCHOOL WHEN YOU’RE TIRED

I know the feeling of being super motivated while you’re still at school and telling yourself that when you get home, you’ll study and finally be *that* student. Then you get home, and all you want to do is sleep the day away. I understand because I do that too. Even more often now because my class schedule is from 8 AM to 5 PM. I am about to lose my sanity as we speak.

Important Figures of Speech in English with Easy Examples

You may well have heard of the term a figure of speech but what exactly does this refer to? We are going to look into what a figure of speech is and how they can be used. We will also look in-depth at some examples of figures of speech and explain what they mean.

समृद्धी पर  हुई दुर्घटना में डॉक्टर की मौत, परिवार के तीन गंभीर

जालना: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है. ईद के लिए मुंबई से निकला डॉक्टर खालिद के परिवार की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें डॉक्टर की जगह पर ही मौत हो गई. जबकि उनके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पति और पत्नी दोनों से समलैंगिक और शारीरिक संबंध थे मृतक के

जालना: आधुनिकता के युग में लोग अब अपनी नैतिकता भी ताक पर रखने लगे है. मोबाईल अॅप्लीकेशन बोल्ड गे के जरिए जिस व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध का सुख पति ले रहा था. उसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर दिए. इसका खुलासा होते ही पति और उसके दोस्तों ने मंठा में वसूली एजेंट की हत्या कर दी.

‘समृद्धि’ पर घिसे टायरों वाले वाहनों की नो एंट्री!

जालना:  जालना जिले से होते हुए समृद्धि हाईवे खुलने के बाद तेज रफ्तार वाहनों से हादसे भी बढ़ गए हैं. इस हाईवे पर हो रहे हादसों के चर्चा का विषय बनने के बाद उपक्षेत्रीय परिवहन विभाग ने बढ़ते हादसों को रोकने के लिए तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने का अभियान शुरू किया है. 10 से 19 अप्रैल तक समृद्धि हाईवे पर चलने वाले 464 वाहनों की चेकिंग की गई और हाईवे से पुराने टायरों वाले 35 वाहनों को वापस उतार दिया गया. उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विजय कठोले ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

साडू को धमकार साली पर किया कई बार बलात्कार
जीजा गिरफ्तार

जालना: साली को अपने वश में करने के लिए साडू को धमकाकर साली के साथ बार बार बलात्कार कर उसका संसार उद्ध्वस्त करने वाला आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया. 

पद्मावत आंदोलन के आंदोलनकारियों को अदालत ने बरी किया

जालना:  देश भर में चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध करने वालों पर पुलिस थाने में दर्ज मामलों से आंदोलनकारियों को अदालत ने बरी कर दिया . इस पर हिंदू महासभा के क्षेत्रीय केंद्रीय मंत्री धन सिंह सूर्यवंशी ने कहा की अब संबंधीत फिल्म निर्माता के खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा.

महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का मुद्दा गहराया

जालना: जालना शहर में आने वाले नागरिकों विशेषकर महिलाओं के लिए बाजार सहित अन्य प्रमुख जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा नहीं होने के कारण अब एक बार फिर जालना जिलाधिकारी को मुंबई में मानवाधिकार आयोग के समक्ष २४ अप्रैल को उपस्थित रहकर सफाई देनी होगी. इस मामले को शहर की समाज सेविका एड अश्विनी महेश धन्नावत ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष पहुंचाया.

सांसद संजय राऊत मनोरंजन के साधन के अलावा कुछ नही – सांसद किर्तीकर

जालना: सांसद संजय राऊत अब केवल मनोरंजन का साधन बनकर रह गए है. इस तरह की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना शिंदे गट के नेता सांसद गजानन कीर्तीकर ने  ईडी, संजय राऊत और खोको से दूर रहने की सलाह सभी को दी.
जालना में पूर्व मंत्री अर्जुनराव खोतकर के निवास स्थान पर रविवार को शिवसेना शिंदे गट की विविध आघाडियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. इस समय संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद गजानन किर्तीकर बोल रहे थे. इस समय पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर भी उपस्थित थे. 

पानी बेस में रोजा इफ्तार पार्टी संपन्न

जालना: जमाते इस्लामी हिंद द्वारा शुक्रवार को नया जालना के पानी बेस परिसर स्थित कलश सिटी में रमजान और मानवता का संदेश इस विषय को लेकर विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ. साथ ही रोजा इफ्तार पार्टी भी संपन्न हुई. 

पानी के लिए एक बार फिर गोरंट्याल शुरू करेंगे आंदोलन

जालना: जालना शहर विशेषकर पुराना जालना के कई इलाकों में पिछले २० दिनों से पानी नही होने के कारण नागरिकों में हाहाकार की स्थिति है. रमजान माह खत्म होने को है फिर भी कई घरों में इस माह नलों का पानी अभी तक भी नहीं पहुंचा है. ऐसे में प्रशासक और मुख्याधिकारी की कार्यप्रणाली से नाराज विधायक कैलाश गोरंट्याल ने करीब एक दशक बाद एक बार फिर शहर की जनता के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. २० अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा.

कुंडलिका, सीना पुनरुज्जीवन अभियान संवाद यात्रा को शहर में मिला प्रतिसाद

जालना: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत राज्य की ७५ नदियों के पुनरुज्जीवन अभियान के तहत जालना में शनिवार को कुंडलिका और सीना नदी  पुनरुज्जीवन अभियान संवाद यात्रा को जालना वासियों द्वारा भरपूर प्रतिसाद मिला. नदी को सुरक्षित रखने के लिए शहर के लोग पूरी तरह एकजुट नजर आए.

यात्रा का शुभारंभ पुराना जालना के गांधी चमन से किया गया. इस समय विविध क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थित थे. इस समय पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे के हाथों पूजन और आरती की गई. कार्यक्रम में  उद्योजक रमेशभाई पटेल, उद्योजक घनश्यामसेठ गोयल, शिवरतन मुंदडा, सुनील रायठठ्ठा, उदय शिंदे, नितीन काबरा, कुंडलिका सीना रिजुवनेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष व समस्त महाजन ट्रस्ट मुंबई की मराठवाडा प्रभारी नूतन देसाई प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Adjectives for Describing People in English

In everyday life, English speakers use adjectives to describe people’s appearance and/or personality in many different situations. When presenting a lesson to your students on this topic you will need to cover a wide range of words for them to learn and practice using activities such as role playing. The list of adjectives above and the example sentences below should give you some ideas when planning your lessons.

या लतिफु की फ़ज़ीलत

“या लतिफु ” यह वह इस्मे पाक हैं जिसके फायदे और बरकते बेपनाह हैं। एक हदीस हैं की एक मर्तबा एक बुज़ुर्ग बड़े परेशान और बदहाल थे। एक अजीब सा खौफ उनके दिमाग पर छाया हुआ था। उनके दिल में हर वक़्त एक खौफ सा रहता था। जिसकी वजह से उन्हें कभी आराम नहीं मिलता। उन बुज़ुर्ग ने एक दिन सोचा की हर दर्द की दवा हैं मुहम्मद के शहर में है तो फिर क्यों न मक्का मुअज़्ज़मा का सफर किया जाये। इससे हज का फ़र्ज़ भी अदा हो जायेगा और दरबारे रसूले पाक में हाज़री भी हो जाएगी और अपने मर्ज़ का इलाज भी हो जायेगा। लेकिन फिर वह सोचने लगे आखिर सफर करें तो कैसे? न सफर के खर्चे के लिए कोई पैसा है और न ही इतना खाने पीने का सामान जो पुरे सफर में चल जाये। लेकिन वह (बुज़ुर्ग) किसी भी हाल में वहां (मक्का मुअज़्ज़मा) जाना चाहते थे। उन्हें बस एक धुन सवार थी की मक्का मुअज़्ज़मा का सफर करना हैं। फिर क्या था उन्होंने खुदा का नाम लिया और चल पड़े मक्का मुअज़्ज़मा के सफर के लिए यह भी नहीं सोचा के आगे उनके साथ क्या होगा। कैसे बिना पैसे और खाने के सफर होगा।

जय भारत सत्याग्रह में सभी ने किया संविधान की रक्षा का संकल्प

जालना: प्रदेश कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में मस्तगड स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के पास  भारतीय संविधान के प्रासंगिक विचार और आज की वास्तविकता विषय पर प्रमुख वक्ताओं ने अपनी बात रखी. इस समय सभी ने संविधान की रक्षा का संकल्प किया. 

सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता

जालना: स्थानीय सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों ने गणित ओलंपियाड स्पर्धा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की. इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा दूसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. 

संस्कृति और परंपरा का सम्मान करते हुए सामाजिक समरसता से मनाएं त्योहार : राहुल खाड़े

जालना:  हाल के दिनों में युवा पीढ़ी द्वारा सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग में वृद्धि के कारण जाने-अनजाने में गलत बातें फैलाई जा रही हैं, जिससे समाज को बहुत नुकसान होने की संभावना है. इस पृष्ठभूमि में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल खाडे ने सभी से सतर्क रहने और अपने त्योहारों को जिम्मेदारी से मनाने, अपनी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करने और शांतिपूर्ण वातावरण में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.

बुजुर्ग की हत्या करने वाले को ७ साल का सश्रम कारावास

जालना: दारु पीने के लिए पैसे नहीं देने के कारण एक बुजुर्ग की बेतहाशा पिटाई कर उसकी फसलिया तोडकर हत्या करने वाले आरोपी अर्जुन अण्णा सोनवणे (निवासी वाकडी तहसील भोकरदन)को दोषी करार देते हुए अदालत ने ७ साल के सश्रम कारावास और २० हजार रुपए दंड की सजा सुनाई.

इशारों इशारों में महानगर पालिका के संकेत दे दिए रावसाहेब दानवे ने

जालना: जालना नगर पालिका को महानगर पालिका बनाने और इसके विरोध में जालना शहर के दो दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर और विधायक कैलाश गोरंट्याल दोनों ही आमने सामने है. इस बीच सोमवार को जालना में संवाददाताओं के साथ हुई औपचारिक चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने भी जालना के महानगर पालिका बनने का संकेत इशारों इशारों में दे दिए लेकिन अंत में मुझे ऐसा लगता है यह शब्द कहकर राजनीतिक गुगली छोड दी.

आईएमए अध्यक्ष बने डॉ. माधव आंबेकर सचिव डॉ  पंडित

जालना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जालना जिला अध्यक्ष पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ माधव आंबेकर तथा सचिव पद पर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ गजानन पंडित का चयन किया गया. नूतन कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह मंगलवार को नांदेड़ के मनोचिकित्सक डॉ नंदकुमार मुलमुले की उपस्थिति में संपन्न हुआ.  

दरगाह निर्गुण शाह का उर्स उत्साह के साथ संपन्न

जालना: जालना शहर से सटे निधानों में हजरत सैय्यद निरगुन शाह वली (रअ) के उर्स के उपलक्ष्य में मजहबी तथा समाजोपयोगी उपक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुए. 

आज के दौर में इनसानियत का सम्मान होना जरूरी- मौलाना सोहेल

जालना:  अल्लाह तआला ने सभी इंसानों को एक ही मां बाप  से पैदा किया है. इसलिए सभी इंसान खून के रिश्ते से जुड़े हैं. हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए और आपसी संबंधों को मजबूत करना चाहिए.  आज के इस दौर में इनसानियत का सम्मान होना जरूरी है. यह प्रतिपादन जमियते उलेमा के मराठवाड़ा अध्यक्ष मौलाना सोहेल नदवी ने किया.

रमजान के आखिरी अशरे में इस्लामी स्कॉलरों के बयान

जालना: रमजान महीना बरकतों का महीना है इस महीने में ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में गुजारने का हुक्म है. इसी के चलते हर साल की तरह इस साल भी जमीयत उलेमा हिंद की ओर से रमजान के आखिरी अशरे (१० दिन) तक इस्लामी स्कॉलरों द्वारा विविध विषयों को लेकर मार्गदर्शन किया जाएगा. जालना स्थित रेलवे स्टेशन मस्जिद में तरावीह की नाम के बाद बयान होंगे. 

जालना के तीन लोगों ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक की चढ़ाई की

जालना:  ‘माउंट एवरेस्ट’ दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है जो न केवल पर्वतारोहियों बल्कि आम आदमी को भी आकर्षित करती है. बहुत से लोग माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचकर एवरेस्ट की चोटी को निहारते है.लेकिन यह सफलता भी कम ही लोगों को मिलती है. तापमान माइनस में होने के कारण यहां तक पहुंचना भी मुश्किल होता है.  जालना के भक्कड़ परिवार की आरती महेश भक्कड़, नेत्र मनमोहन भक्कड़ और मनमोहन बजरंग भक्कड़ ने 11 दिन में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की चढाई पूरी की. 

Rahat Indori: सवाल घर नहीं बुनियाद पर उठाया है, हमारे पाँव की मिट्टी ने सर उठाया है

Rahat Indori: सवाल घर नहीं बुनियाद पर उठाया है, हमारे पाँव की मिट्टी ने सर उठाया है

ताक रातों में होगी शबे कद्र की तलाश

जालना: रमजान माह बरकतों का महीना है इस महीने में इबादत करने वालों को अन्य महीनों की तुलना में कई गुना अधिक सवाब मिलता है. रमजान में भी अल्लाह तआला ने अपने बंदो के लिए एक ऐसी रात रखी है जिसमें की गई इबादत हजार महीनों से अफजल है. लेकिन इस रात को रमजान माह के आखिरी अशरे(आखरी १० दिनों) की ताक(विषम) रातों में तलाश करने का हुक्म पैगंबर मुहम्मद (स अ)ने किया है.

इतिहासकारों ने एनसीईआरटी द्वारा पाठ्यपुस्तकों से सामग्री हटाने की आलोचना की

एनसीईआरटी द्वारा स्कूली पाठ्यपुस्तकों से मुग़ल इतिहास, महात्मा गांधी से संबंधित सामग्री समेत कई अन्य अंश हटाए जाने के विरोध में जारी बयान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों ने कहा है कि चुनिंदा तरह से सामग्री हटाना शैक्षणिक सरोकारों पर विभाजनकारी राजनीति को तरजीह दिए जाने को दिखाता है.

ज़कात क्या हैं ?

कुरान मजीद में अल्लाह पाक ने 82 जगहों पर अपने बन्दों को ज़कात अदा करने की ताकीद फ़रमाई हैं। इतनी सख्त ताकीदो के बावजूद जो मुसलमान अपने माल की सालाना ज़कात अदा नहीं करते गोया वह 82 बार अपने रब की नाफरमानी करते हैं। शायद लोग यह सोच कर इतनी बड़ी नादानी करते हैं कि ज़कात देने से माल कम हो जाएगा यह उनकी बड़ी नादानी व भूल है ऐसा सोचना भी गुनाह है।

अफ्तार मिलने पर शामियों ने सजदा शुक्र अदा किया और रो रो कर इमदाद करने वालों को दुआएं दी। – रज़ा एकैडमी

रज़ा एकैडमी और आल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उल्मा ने शाम और तुर्की में आने वाले ज़लज़ला मुतास्सिरीन को इफ्तार तक्सीम करना शुरु किया है – अल्हाज़ मुहम्मद सईद नूरी

خانقاہ رحمانیہ مالیگاﺅں میں اعتکاف

اعتکاف ایک عظیم عبادت ہے ،اس کا اجربہت بڑا ہے خصوصاً رمضان المبارک کے آخری دس دنوں کااعتکاف تو مسنون ہے اور بڑی خیر وبرکت کا حامل بھی ۔ نبی کریم ﷺ کا ارشاد ہے : کوئی شخص ایک دن کا بھی اعتکاف اللہ کی رضا کے واسطے کرتا ہے تو اللہ تعالیٰ اس کے اور جہنم کے درمیان تین خندقیں آڑ فرمادیتے ہیں، ان میں سے ہر ایک خندق کی مسافت (چوڑائی) آسمان و زمین کی درمیانی مسافت سے زیادہ ہے ۔(المعجم الاوسط)
    اسی طرح اللہ کے رسول ﷺ  کا فرمان مبارک ہے جو شخص عشرہ رمضان (رمضان کے آخری دس دنوں)کا اعتکاف کرے گا اس کو دو حج اور دو عمرے کا ثواب ملے گا۔    (شعب الایمان،بیہقی)

मालेगांव में ऐतेकाफ के लिए १५ रमजान तक नाम दर्ज कराने का आह्वान

जालना: मालेगांव स्थित खानकाह रहमानिया  (मस्जिद हिदायतुल इस्लाम, बिस्मिल्लाह बाग, मालेगांव) में रमजान के आखिरी   (दस दिन) के मसनून एतेकाफ का आयोजन किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए महाराष्ट्र भर से लोग पहुंचते है. जालना से भी कई लोग इस एतकाफ के लिए रवाना हो रहे है. जो लोग इसमें भाग लेना चाहते है उनसे अपील की गई है की १५ रमजान तक वे इसके लिए अपने दर्ज करें. अधिक जानकारी के लिए मौलाना आरीफ रहमान, मौलाना वासेफ रहमानी, मौलाना मुख्तार फैजी, हाजी शकील से या फिर   9673298937 और 9175829183 पर संपर्क कर सकते है. 

मानवाधिकार आयोग के समक्ष फिर खड़ा होना होगा जिलाधिकारी को

जालना: जिला प्रशासन द्वारा अपने कर्तव्य को पूरा नहीं करने के कारण नागरिकों के मानवाधिकार का हनन होने लगा है. शहर के मूर्ति बेस मामले में मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद ही नागरिकों के लिए सड़क यातायात के लिए खोली गई थी. अब जिला ग्राहक तक्रार निवारण आयोग और सहायक धर्मादाय आयुक्त कार्यालय तक के पक्की सड़क को लेकर मामला सामने आया है. इस प्रकरण में जालना जिलाधिकारी, विभागीय आयुक्त, न प मुख्याधिकारी को उपस्थित रहने संबंधी समन्स मानवाधिकार आयोग मुंबई ने जारी किए है.

१५ हुफ्फाजों और ३५ आलीमाओं का आज होगा विशेष सम्मान

जालना: स्कूलों में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का तो भव्य सम्मान किया जाता है लेकिन मदरसे में पढने वाले विद्यार्थी जो की पूरे समाज को सुधारने का काम करते है उनका सम्मान कम ही होता है. जालना के समाज सेवक शेर खान मुख्तार खान द्वारा बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के १५ हुफ्फाजों के साथ ही ३५ आलीमाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

जालना में सात शबी शबीना

जालना: हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद दरगाह सैयद अहमद शेर सवार (राजा बाग शेर सवार) में रमजान माह के अवसर पर पढी जाने वाली तरावीह नमाज के दौरान ७ शबी शबीने का आयोजन किया गया है. ७ दिनों में संपूर्ण कुरान मुकम्मल रूप से पढ़ी जाएगी.

बेहयाई से निजात पाने के लिए दीनी तालीम जरूरी – मौलाना हसन

जालना: आज का यह दौर बेहयाई का दौर है तथा दीन से दूर होकर लोग भी नैतिकता भूल चूक है. आने वाली नस्लों को इस बेहयाई से बचाने तथा उन्हें नैतिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जरुरी है की उन्हें स्कूली तालीम के साथ ही दीनी तालीम हासिल करने के लिए मदरसों में भेजा जाए. यह प्रतिपादन मौलाना हसन रमजानी ने किया. 

स्व. बद्रीनारायण बारवाले और स्व. शांतिलाल पित्ती के कार्यों से सभी होंगे रूबरू

जालना: जालना शहर के नाम विश्व में स्थापित करने में यहां के  बीच उद्योग और स्टील उद्योग का सबसे बड़ा योगदान है. इन दोनों इंडस्ट्री को ऊंचाई तक पहुंचाने में जालना के भूमिपुत्र स्व डॉ बद्रीनारायण बारवाले और स्व शांतिलाल पित्ती का विशेष योगदान है. इन दोनों महान नायकों की जानकारी हर किसी को हो इस उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कर उसके साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी लिखी गई. 

तालीम की अहमियत समझे मुसलमान – गुलाम जिलानी

जालना: तालीम की इंसान के जीवन में उतनी ही अहमियत है जितना की जीवन जीने के लिए पानी की होती है. मुसलमानों को चाहिए की वे तालीम की अहमियत समझे. आज के इस दौरान में दीनी और स्कूली तालीम हासिल करने में मुसलमानों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. आधी रोटी खाईए लेकिन बच्चों को पढाई ये.

जिले से ४११ लोगों ने भरा हज यात्रा का फॉर्म

जालना: हज यात्रा को जाने के इच्छुक लोगों के लिए २० मार्च आवेदन का आखिरी दिन था.  जालना जिले से कुल ४११ इच्छुक ने फॉर्म भरा है. अब इनमें से कितने लोगों का  हज के लिए चयन होगा इसका पता मुंबई में रमजान के पहले अशरे में संपन्न होने वाले ड्रा के बाद ही पता चलेगा. 

शहर में प्रवेश के लिए ‘एसटी’ को रेड सिग्नल..!

जालना : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसटी महामंडल के परिसर से अतिक्रमण हटाकर वहां मिनी स्टैंड बनाया है. अंबड, बीड जाने वाली बसों को इसी स्थान पर रुकने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वहां शेड बनाकर  एक कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है. लेकिन अब जबकि  पुलिस के शहर से बसें ले जाने से मना करने के कारण रेलवे स्टेशन क्षेत्र का बस स्टैंड फिलहाल खाली पड़ा है.

जिले में साहूकारों की संख्या बढ़ी !

जालना  बैंकों की अक्षमता के कारण,  किसानों या अन्य जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए साहूकारों के पास जाना पडता है.   पैसा उधार लेने से अस्थायी जरूरत पूरी हो जाती है, लेकिन बाद में पैसा चुकाने के दौरान कई तरह की प्रताड़ना से भी कर्जदारों को गुजरना पड़ता है. अधिक ब्याज देने, जमीन वापस नहीं करने सहित कई ववादि खडे हो जाते है.  किसानों को सूदखोरी से मुक्त कराने के लिए एक ओर सरकारी कार्यक्रम चल रहा है, दूसरी ओर लाइसेंसी साहूकारों की संख्या बढ़ी है, वहीं लाइसेंसधारी साहूकारों के साथ-साथ गैर लाइसेंसी साहूकारों की संख्या भी बड़ी है. इसलिए, किसानों या अन्य लोगों के साहूकारों से मुक्त होने की संभावना कम होती जा रही है।

‘इन्फ्लूएंजा’ से बचाव के लिए करें नियमित फ्लू सर्वे..!

जालना राज्य में वर्तमान में हो रही इन्फ्लूएंजा बीमारी को लेकर लोगों में किसी प्रकार का डर ना हो बल्कि इसके लक्षण दिखाई देते ही लोग बिना देरी किए इलाज के लिए अस्पताल पहुचे. इस दिशा में जनजागृति करने और  जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को भी जानकारी देकर  उपचार के प्रति सतर्क एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र में नियमित फ्लू सर्वे करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने निर्देश  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  जयश्री भुसारे और अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी  गजानन मस्के द्वारा दिए गए.

इस्कॉन द्वारा जालना में साकार किया जा रहा है मंदिर और युवा कल्याण केंद्र

जालना : द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा जालना शहर के रिंग रोड पर गंगाधर वाडी क्षेत्र में  भव्य मंदिर और एक युवा कल्याण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. रविवार को केंद्र संचालक मंडल के अध्यक्ष उद्योजक घनश्यामदास गोयल सहित अन्य की उपस्थिति में विविध धार्मिक उपक्रम पुरे उत्साह के साथ संपन्न किए गए. 

हाजी रफीक पटेल का इंतकाल

जालना: पुराना जालना के नहादी कॉलोनी निवासी हाजी रफीक, गफ्फार पटेल का रविवार की दोपहर को अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. वे ६८ वर्ष के थे. उनके पश्चात परिवार में पत्नी, दो लडके, दो लडकिया, भाई आदि भरा पूरा परिवार है. 

इस्तकबाल ए रमजान व इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस सोमवार को

जालना: जमात रजा ए मुस्तफा जालना शाखा द्वारा माहे रमजान के मौके पर जालना शहर में महिलाओं के लिए अजिमो शान इजतेमा बनाम जश्न ए इस्तकबाल ए रमजान व इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन २० मार्च सोमवार को सुबह ११.३० बजे से शाम ४ बजे तक पुराना जालना के दुखी नगर स्थित अक्सा फंक्शन हॉल  में आयोजित किया गया है. 

वध के लिए जा रहे चौबीस पशुओं को पुलिस ने जीवनदान दिया

घनसावंगी पुलिस ने दो आयशर ट्रकों में वध के लिए जा रहे 24 पशुओं को छुड़ाया है। यह ऑपरेशन घनसावंगी तालुक में भेंडाला फाटा के पास चलाया गया।

जबरन सेक्स चेंज सर्जरी ! तृतीयपंथियों के खिलाफ मामला दर्ज.

जालना जालना शहर मे इन दिनो असली और नकली तृतीयपंथी के बीच विवाद छिड़ चुका है. ऐसे ही एक मामले में शहर के कन्हैया नगर निवासी तृतीयपंथी से हर माह १० हजार रुपए की खंडणी मांगी गई. इसके बाद उसकी पिटाई कर घायल  किया गया. इलाज के नाम पर पुणे ले जाकर  लिंग पुनर्निर्धारण के लिए विभिन्न सर्जरी की गई. इस मामले में चंदनझीरा इलाके के सुंदर नगर इलाके में रहने वाले छह संदिग्धों और पंद्रह से बीस अन्य लोगों के खिलाफ कदीम जालना थाने में मामला दर्ज किया गया है. इनमें से चार संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आखिरकार नारायणा ई टेक्नो स्कूल बंद करने के निर्देश जारी

जालना: जालना शहर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की कमी नहीं है बावजूद इसके अपने आप को मल्टीनेशनल सिस्टम से जुड़ा बताकर बडे बडे शहरों में शाखाएं होने का प्रलोभन दिखाकर कईयों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है. कुछ ऐसा ही मामला जालना शहर में सामने आया है. शहर की नारायण ई नेक्नों स्कुल बिना किसी मान्यता की चलाई जा रही थी. अब इसे बंद कर संबंधीतों पर कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए है. 

डॉ अरुजा सारस्वत ने एमबीबीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है

      जालना (प्रतिनिधि):- जालना शहर में डॉ श्रीनिवासजी सारस्वत की पोती और एमजीएम महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज छत्रपति संभाजीनगर की छात्रा  अरुजा अनुजकुमार सारस्वत शहर के डॉ सारस्वत परिवार की 11वीं डॉक्टर बन गई है. 

जालना में यातायात पुलिस एक्शन मोड पर

जालना: जालना शहर में भारी वाहनों की आवाजाही तथा बढ़ती दुर्घटनाओं से परेशान हाल नागरिकों की मांग को लेकर विविध संगठनों द्वारा नगर पालिका और जिलाधिकारी कार्यालयों पर आंदोलन निकालने के बाद अब जिलाधिकारी के आदेश पर शहर यातायात पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है. सुबह ८ बजे से रात ९ बजे तक शहर में भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाईयां तेज कर दी गई है. 

मेडिकल कॉलेज के लिए मुंबई में विधायक कैलाश गोरंट्याल का आंदोलन रहा दिलचस्प

जालना:  जालना के लिए मंजूर हुए मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में आर्थिक व्यवस्था नहीं करने के चलते विधायक कैलाश गोरंट्याल ने अकम्रक रुख अपना हुए आज मुंबई में जो आंदोलन किया वो अपने आप में दिलस्प रहा. इस आंदोलन को महाविकास आघाडी के सभी नेताओं ने समर्थन दिया. विधायक गोरंट्याल ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठ कर हाथ में बैनर लिए सभी आने-जाने वाले विधायक और सरकार के मंत्रियों को भी जालना श्हर की जनता की नाराजगी से अवगत करवाया. 

साहूकारों से मुक्त कराई 54 हेक्टेयर जमीन! 

निजी साहुकारों द्वारा जमीन वापस करने से इनकार करने बाद किसानों द्वारा दर्ज शिकायतों के चलते जनवरी 2023 के अंत तक जालना जिले में 498 शिकायतें प्राप्त हुई थी.  जिनमें से 407 शिकायतों की जांच की जा चुकी है. 57 शिकायतों में तथ्य पाए जाने के बाद इनमें से ५२ मामलों में जिला उप निबंधक कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए 54 हेक्टेयर 29 आर जमीन मूल मालिकों को लौटाने के आदेश जारी किए है. 

बाल विवाह का पता चलने पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए- जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़

जालना: बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने के लिए माता-पिता और लड़कियों में बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना आवश्यक है.  बाल विवाह की जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव-गांव में बाल मित्रों की नियुक्ति की जाए. जालना जिले में बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए यदि जिले में बाल विवाह होते हुए पाया जाता है तो तत्काल मामला दर्ज किया जाए यह आदेश जिलाधिकारी डॉ. विजय राठौड़ ने जारी दिए.

महिला दिवस  पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं का किया सम्मान  

जालना:  अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन द्वारा विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में शांतादेवी नवलखा, तारादेवी शर्मा और प्रीती मल्लावत का सम्मान किया गया.  

जालना रेल्वे संघर्ष समिति ने मनाया जश्न

जालना: गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में जालना- खामगांव रेल मार्ग के लिए जरुरी निधि का ५० प्रतिशत देने की घोषणा सरकार द्वारा किए जाने के बाद जालना में रेलवे संघर्ष समिति ने देर शाम को मामा चौक में जश्न मनाकर आतिषबाजी की.  

पानशेंद्रा में बीज पार्क दिसंबर अंत में शुरू होगा – अब्दुल सत्तार

जालना: कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने गुरुवार को विधानपरिषद में कहा की  जालना जिले के पानशेंद्रा में प्रस्तावित बीज पार्क दिसंबर के अंत तक शुरू कर यहां सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. विधायक सतीश चव्हाण के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी.  

पत्नी के निधन के एक घंटे बाद पति ने भी दम तोडा

भोकरदन: कम ही होता है की पति-पत्नी में इतना लगाव हो की एक की मौत के बाद दूसरे की भी जान चली जाए. कुछ ऐसी ही घटना भोकरदन तहसील के कोपार्डा में घटी. पत्नी के निधन से विचलित हो चुके पति ने भी एक ही घंटे के भीतर दम तोड़ दिया. 

हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० दिन बढ़ाई गई

जालना: हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० फरवरी से प्रारंभ हुई थी. १० मार्च को इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन नागरिकों की मांग पर अब इसे बढ़ाकर २० मार्च कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य हज कमेटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली ने दी.

शिक्षक गंडाल की सौर ऊर्जा से चलने वाली घास काटने की मशीन देश में तीसरी 

केंद्र सरकार द्वारा पुणे जिले के खोदड में आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में जनता हाई स्कूल जालना के सहायक विज्ञान शिक्षक संतोष पिराजी गंडाल द्वारा सौर ऊर्जा से चलने वाली घास काटने वाली मशीन के मॉडल को देश में तीसरा स्थान मिला है. उन्होंने देशभर के 668 मॉडलों में से  शिक्षक गट में सफलता हासिल की. उनकी इस उपलब्धि पर उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.  

समृध्दी महामार्गावर ट्रक पलटी,कुत्रा समोरआल्याने चालकाचा ट्रकवरील सुटला ताबा

जालना- समृध्दी महामार्ग चालू झाल्यापासून अपघाताची मालिका थांबता थांबत नाहीये. विशेष म्हणजे भरधाव वाहनासमोर अचानक जनावरे समोर आल्याने अपघात घडत आहेत. आज गुरुवारी दिनांक 9 मार्च रोजी सायंकाळी 6 च्या सुमारास समृद्धी महामार्ग नागपूर कॅरीडोर क्रमांक 356 वर ट्रक पलटी होऊन अपघात घडला आहे. सुदैवाने यात कोणतीही जीवित हानी झाली नाही.

जालन्यातील सेवली परीक्षा केंद्रातील विद्यार्थ्यांची गुंडागिरी, -कॉपी करण्यासाठी शिक्षकानांच दिल्या धमक्या, केंद्रप्रमुखांची बंदोबस्त वाढविण्याची मागणी..

जालना- परीक्षेत कॉपी करु देण्यासाठी चक्क शिक्षकानांच धमकावल्याचा प्रकार जालना जिल्ह्यातील सेवली येथील परीक्षा केंद्रावर समोर आला आहे. याबाबत तेथील केंद्रप्रमुख यांनी शिक्षण अधिकारी व पोलीस अधिक्षकांकडे केंद्रावर बंदोबस्त वाढवण्याची मागणी निवेदनाद्वारे केली आहे.

युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट – अर्जुन खोतकर

जालना: मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है. वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए बड़ी मदद की घोषणा की है. यह बजट युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट है. यह प्रतिक्रिया पूर्व राज्यमंत्री तथा शिवसेना शिंदे गट के उपनेता अर्जुन खोतकर ने बजट को लेकर दी.

आम नागरिकों और किसानों को गुमराह करने वाला बजट – जिला प्रमुख भास्करराव अम्बेकर

जालना: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के  जिला प्रमुख  भास्करराव आंबेकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट बेहद निराशाजनक और आम नागरिकों और किसानों को सपना दिखाए जैसा ही है तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है.

व्यवसाय कर  खत्म करने के वादे से फिर मुकर गई सरकार – विनीत साहनी 

जालना व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था  कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार कर समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन पिछले 7-8 सालों से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.  यहां तक  कि आज घोषित राज्य के बजट में भी व्यापार कर को समाप्त करने के बारे में एक शब्द भी नहीं है. अब इसके लिए व्यापारियों को राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करना होगा.

जालना मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल आक्रमक

जालना: जालना: राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार ने  आज राज्य का बजट पेश किया जिसमें जालना के लिए मंजूरी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए निधि की व्यवस्था नहीं किए जाने से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा की सरकार की इस नाइंसाफी के खिलाफ सोमवार से बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

लॉयन्स की विभागीय शिखर परिषद जालना में  – सुनिल बियाणी

जालना:  लॉयन्स क्लब प्रांत थ्री टू थ्री फोर एचटू अंतर्गत विभाग पाच की शिखर विभागीय परिषद का आयोजन जालना शहर के रुक्मिणी गार्डन में ११ मार्च शनिवार को आयोजित की गई है. इस समय विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे. यह जानकारी लॉयन्स के विभागीय अध्यक्ष सुनिल बियाणी ने दी.  

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों का आंदोलन

जालना: केंद्र की मोदी सरकार के उद्योगपति मित्र अडाणी ग्रुप को एलआयसी, एसबीआय बँक के साथ ही सार्वजनिक पैसा उपलब्ध कराकर सरकार ने महाघोटाला करते हुए जनता के पैसों को उद्योगपतियों को सौंप दिया गया जिसके डूब जाने का अंदेशा है. इसी के विरोध में गुरुवार को जालना शहर कांग्रेस किटी की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास जोरदार घोषणाबाजी कर आंदोलन किया गया.  

वक्फ कानून के अनुसार सभी किरायेदारों को किराया भरना होगा – खुसरों पठान

जालना: दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा की इनामी जमीन की जिम्मेदारी जो अब तक सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड की निगरानी में थी को अब दरगाह के खादिमों का ट्रस्ट तैयार कर उनकी निगरानी में दिया गया है.  वक्फ अधिनियम 1995  के अनुसार नए से किराया तय करना जरूरी है तथा लीज रूल २०१४ और २०२० का पालन होगा अनिवार्य है. 

इस्लामी सूरह और उन्हें पढ़ने के फायदे

आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको कुछ खास इस्लामी सूरह के बारे बताएँगे जिन्हें पढ़ कर आप अपनी ज़िन्दगी सुधार सकते हैं और काफी मुसीबतों से बच सकते हैं।  

इंजीनियर अब्बदुल्ला मारकोनी के हाथों प्याऊ का उद्घाटन

जालना: एमआयडीसी स्थित गुडविल इंजीनियरिंग के सहयोग से शहर के छत्रपति संभाजीनगर महामार्ग पर विशाल कॉर्नर के पास नागरिकों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है. जिसका उद्घाटन  इंजीनियर अब्दुल्लाह मारकोनी के हाथों किया गया.

कोरोना दंड वसूली घोटाले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा से करवाने की मांग

जालना: कोरोना दंडवसुली धोखाधडी में एफआईआर दर्ज करने के बाद नप, पुलिस और महसूल प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कई शिक्षकों में भी खलबली है. मामले के असल धोखेबाजों को पकड़ने और राशि वसूल करने के लिए इस मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को सौंपने की मांग शिकायतकर्ता एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमिटी के जालना जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने की है. 

तालीम और तरबियत दोनों का होना जरूरी – जमील मौलाना

जालना: दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम हासिल करना भी जरूरी है. इस्लाम में तालीम हासिल करने को सबसे अधिक महत्व दिया गया है. आज जो परेशानियों से समाज गुजर रहा है उसका कारण लोगों का दिनी तालीम से महरूम रहना ही है. परिवार के सदस्यों को चाहिए की वे भले आधी रोटी खाए लेकिन अपने बच्चों को बेहतरीन दीनी और दुनियावी तालीम देने की पूरी व्यवस्था करें.

शब-ए-बरात क्या हैं? (What is Shab-e-Barat)

शाबान इस्लामी साल का आठवां महीना है। शाबान का मतलब है जमा करना और अलग करना। अल्लाह के प्यारे रसूल फरमाते हैं, शाबान मेरा महीना है, रज्जब अल्लाह का महीना है और रमज़ान मेरी उम्मत का महीना है। शाबान गुनाहों को मिटाने वाला और रमज़ान पाक करने वाला महीना है।

हत्ती रिसाला शोभा यात्रा में सभी को शामिल होने का आह्वान

जालना:  होली और धुलीवंदन का त्योहार जालना शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. जालना शहर में हत्ती रिसाला शोभा यात्रा निकालने की परंपरा १३४ सालों से चली आ रही है. इस वर्ष भी मंगलवार को धुलीवंदन के दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें शहर के नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान समिती के अध्यक्ष  अंकुशराव राऊत ने किया. 

इंसानी सेवा का कार्य अल्लाह को सबसे ज्यादा अजीज – शेख मुजीब

जालना: पूरी कायनात में अल्लाह की सबसे अजीज मखलूख इन्सान है. अल्लाह के नजदीक वो कार्य सबसे महान है जो इनसायित के हित में किया जाता है.  आज दुनिया भर के लोग बीमारियों से परेशान है. ऐसे में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए आयोजित होने वाली मेडिकल कैंप की सबसे ज्यादा जरूरत है. 

बुलेट पर हाथ छोड़कर १११ किमी की दूरी तय कर बनाया विश्व रिकार्ड

जालना: जालना के भूमिपुत्र मांडवा निवासी गजानन मिसाल भारतीय सेना के नायक पद पर कार्यरत है. उसके जबलपूर में आयोजित सैन्य दल दिन कार्यक्रम में बुलेट के पिछले हिस्से (कैरियर) पर बैठ दोनों हाथ छोड़कर १११ किमी की दूरी केवल  2 घंटे 27 मिनट 54 सेकंड में 111 तय कर नया विश्व रिकार्ड बनाया. जिसके चलते रविवार को जालना के विधायक कैलाश गोरंट्याल ने विशेष रूप से सम्मान किया.  

चलो राजभवन मोर्चे में बड़ी संख्या में शामिल हो कांग्रेसी

जालना: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक संस्थाओं के जनता के पैसों को अडानी समूह को देकर महाघोटाला किया गया. घोटाला उजागर होने के बाद अब जनता का पैसा डुबने का खतरा है. जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा १३ मार्च सोमवार को मुंबई में दोपहर ३ बजे राजभवन पर मोर्चा ले जाया जाएगा. इस मोर्चे में जालना के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने किया है.  

मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में १२ लाख का नुकसान

जालना: रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्थित मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में करीब बारा लाख रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना रविवार की शाम को घटी. परिसर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई इसमें कई दस्तावेज, झेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर आदि जल कर खाक हो गया.  

महाराज अग्रसेन के सिद्धांत का पालन सभी करें – रुपाली चाकणकर

जालना: महाराजा अग्रसेन ने समाज के सभी लोगों को एक साथ लाने और समाज का संपूर्ण विकास का सिद्धांत दिया है. यह आदर्श केवल अग्रवाल समाज का ही नहीं बल्कि सभी के लिए लागू होता है. यह प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रूपली चाकणकर ने किया.

होली के उपलक्ष्य में खाटू श्याम बाबा भजन संध्या उत्साह के साथ संपन्न

जालना  : अग्र- माधवी ग्रुप  द्वारा फाल्गुन माह की एकादशी पर  भीम के  नातू बारबर द्वारा दिए बलिदान और होली के उपलक्ष्य में आयोजित खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में  सुप्रसिद्ध गायक सुदर्शन कुमार शर्मा  द्वारा  कृपा कर दे रे ओ सांवरिया,  अब के फागुन में, शाम संग होली खेलू, ऐसा मन मे आवे रे  आदि भक्ती गीत प्रस्तुत किए. इस समय जालना वासियों ने भक्ति के रंग में डूबकर फूलों की बौछार कर होली का लुत्फ उठाया.  

मोती तालाब की मृत मछलियों को रिहायशी इलाके के पास फेंका

जालना: शहर के मोती तालाब में संक्रामक बीमारियों से मरी मछलियों को जालना नगर पालिका के सफाई विभाग ने तालाब से निकाला तथा दो ट्रैक्टर भर कर निकली इन मछलियों को जालना शहर के गांधीनगर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड तथा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुले में फेंक दिया जिससे अन्य पशु पक्षियों और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.  

सैयद मुजीब ने जीता लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडीबिल्डिंग खिताब

जालना: एक शाम देश के शहीदों के नाम लब्बैक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ६ ठी खुली मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का खिताब औरंगाबाद के सैयद मुजीब ने जीता. उर्स प्रथम पुरस्कार के रूप में फाउंडेशन की ओर से ५१ हजार रुपए नगद के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights