हज यात्रा, करेंसी बदलने के लिए पैन कार्ड होगा अनिवार्य

Jalna: This year, many rules have been changed in Haj pilgrimage, in which now Hajis will not get 1500 riyals on reaching Saudi as before. They have to change currency from India itself. But for this PAN card will be necessary. Otherwise, you may have to face a lot of difficulties in changing the currency.

जिले से ४११ लोगों ने भरा हज यात्रा का फॉर्म

जालना: हज यात्रा को जाने के इच्छुक लोगों के लिए २० मार्च आवेदन का आखिरी दिन था.  जालना जिले से कुल ४११ इच्छुक ने फॉर्म भरा है. अब इनमें से कितने लोगों का  हज के लिए चयन होगा इसका पता मुंबई में रमजान के पहले अशरे में संपन्न होने वाले ड्रा के बाद ही पता चलेगा. 

हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० दिन बढ़ाई गई

जालना: हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० फरवरी से प्रारंभ हुई थी. १० मार्च को इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन नागरिकों की मांग पर अब इसे बढ़ाकर २० मार्च कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य हज कमेटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली ने दी.

हज यात्रियों को भारत से ही सऊदी रियाल ले जाना होगा

जालना: इस साल बनाई गई नई हज नीति के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हज यात्रा में कई तरह के बदलाव किए है. इसी के तहत अब भारत से जाने वाले यात्रियों को पहले की तरह सऊदी अरब में २१०० रियाल नहीं मिलेंगे. बल्कि उन्हें भारत से ही कम से कम १५०० रियाल ले जाने होंगे. 

जालना में हज यात्रा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू * खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी का उपक्रम

खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी द्वारा आज से हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई. इसके उद्घाटन अवसर पर फिरोजलाला तांबोली मार्गदर्शन कर रहे थे. इस समय कमेटी के अध्यक्ष अहमद बिन सईद चाऊस, राज मोहम्मद तांबोली आदि उपस्थित थे. 

राज मोहम्मद तांबोली का सम्मान

जालना: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बदनापुर तहसील कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद के शिक्षक आरके शेख उर्फ राज मोहम्मद तांबोली का तहसिलदार रमेश मुंडलोड ने विशेष रूप से सम्मान किया.

जिले के हज यात्रियों को एक ही बिल्डिंग में ठहराने का होगा प्रयास – फिरोजलाला तांबोली

जालना: महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के सदस्य के रूप में जालना के हाजी फिरोजलाला तांबोली का चयन होने के बाद उनका विविध संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. आज खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी ने उनका स्वागत उनके समक्ष हज यात्रा को लेकर कई मुद्दे रखे. फिरोजलाला तांबोली ने कहा की एक जिले के हज यात्रियों को एक ही बिल्डिंग में ठहराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights