मकतब के बच्चों को अरबी किताबें तकसीम

जालना: जालना शहर के हजरत जानुल्लाह शाह बाबा दरगाह परिसर में चलने वाले मकतब हजरत जान मोहम्मद जान उल्लाह रहमतुल्लाह अलैह के विद्यार्थियों को मंगलवार ३० मई को अरबी किताबें तकसीम की गई.

इस अवसर पर मकतब के नाजीम हाफिज वसीम इशाअती प्रमुख रूप से मौजूद थे. मकतब के मोअल्लिम मौलाना आरिफ रहमानी ने बताया की सभी बच्चों अरब की किताबें उपलब्ध करवाई गई है. शहर की एक जानी मानी शख्सियत ने अरबी किताबों के लिए ताऊन किया.

फोटो: जालना शहर के हजरत जानुल्लाह शाह बाबा दरगाह परिसर में चलने वाले मकतब हजरत जान मोहम्मद जान उल्लाह रहमतुल्लाह अलैह के विद्यार्थियों को मंगलवार ३० मई को अरबी किताबें तकसीम की गई.