वक्फ संपत्ति के हो रहे नुकसान को रोकने की मांग

जालना: जालना शहर की दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा परिसर में स्थित कब्रिस्तान में से पास ही में वक्फ के ही भूखंड पर  बनाए गए प्लाटों को रास्ते देने का मुद्दा गरमा गया है. इनामी जमीन की व्यवस्था की देखरेख के लिए नियुक्त व्यवस्थापन समिती द्वारा मामले में अनदेखी करने तथा वक्फ को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस कार्य को तत्काल रोकने तथा मौके पर पहुंच पंचनामा कर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को इसकी रिपोर्ट सौंपने की मांग जिला वक्फ अधिकारी से की गई है.

मकतब के बच्चों को अरबी किताबें तकसीम

जालना: जालना शहर के हजरत जानुल्लाह शाह बाबा दरगाह परिसर में चलने वाले मकतब हजरत जान मोहम्मद जान उल्लाह रहमतुल्लाह अलैह के विद्यार्थियों को मंगलवार ३० मई को अरबी किताबें तकसीम की गई.

वक्फ कानून के अनुसार सभी किरायेदारों को किराया भरना होगा – खुसरों पठान

जालना: दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा की इनामी जमीन की जिम्मेदारी जो अब तक सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड की निगरानी में थी को अब दरगाह के खादिमों का ट्रस्ट तैयार कर उनकी निगरानी में दिया गया है.  वक्फ अधिनियम 1995  के अनुसार नए से किराया तय करना जरूरी है तथा लीज रूल २०१४ और २०२० का पालन होगा अनिवार्य है. 

कुंडलिका नदी भर्ती की कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिती के पास

जालना: जालना शहर के एमएसईबी से दरगाह रोड से सट कर गुजर रही कुंडलिका नदी में ढेरों टन मिट्टी डाल कर भूखंड माफिया नदी पात्र के साथ ही दरगाह की इनामी जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे है. इस संदर्भ में जिला वक्फ अधिकारी से शिकायत करने बाद अब वक्फ अधिकारी ने इस पर कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिति को दी है.

745th Urs of Dargah Hazrat Syed Ahmed Sher Sawar Jalna Maharashtra

Jalna: Hazrat Syed Ahmed Sher Sawar, the famous Sufi of Ilaka-e-Dakkhan, has a distinct identity as a symbol of national unity not only in Marathwada but also in the state. This time in his 745th Urs, Ulema-e-Ahle-Sunnat- from across the country will participate in Jalsa-e-Dastar Bandi, a magnificent  Dini  Istema/Jalsa Conference.

मदरसा हजरत जान मुहम्मद का तालीमी जलसा संपन्न

जालना: मियां साहब दरगाह परिसर में चलने वाले मदरसा हजरत जान मोहम्मद में रविवार की दोपहर को तालीमी जलसा संपन्न हुआ. जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी तालीम का मुजाहिरा किया. 

मौखिक आदेश पर  ४७० एकड़ का भूखंड कर दिया सुपुर्द!

जालना : जालना जिले में दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह की करीब ४७० एकड़ इनामी जमीन को जालना जिला वक्फ अधिकारी ने केवल मौखिक आदेश पर कमेटी के सुपुर्द कर दिया. यह पूरा तामझाम अब तक हुए भ्रष्टाचार को छुपाने तथा वक्फ की संपत्ति को भविष्य में बड़ा नुकसान पहुंचाने की नियत से किया गया है. जिस वक्फ संस्थान से महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को करोड़ों की आमदनी होती है उसे संस्थान की बिजली तीन साल से कट है. इसकी सुध किसी को नही. लेकिन मौखिक आदेश पर आनन फानन में चार्ज दे देने कई सवाल खड़े कर रहा है.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights