वक्फ संपत्ति के हो रहे नुकसान को रोकने की मांग
जालना: जालना शहर की दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा परिसर में स्थित कब्रिस्तान में से पास ही में वक्फ के ही भूखंड पर बनाए गए प्लाटों को रास्ते देने का मुद्दा गरमा गया है. इनामी जमीन की व्यवस्था की देखरेख के लिए नियुक्त व्यवस्थापन समिती द्वारा मामले में अनदेखी करने तथा वक्फ को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस कार्य को तत्काल रोकने तथा मौके पर पहुंच पंचनामा कर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को इसकी रिपोर्ट सौंपने की मांग जिला वक्फ अधिकारी से की गई है.