
मालेगांव में ऐतेकाफ के लिए १५ रमजान तक नाम दर्ज कराने का आह्वान
* मालेगांव में राज्य भर से एतकाफ के लिए पहुंचते है लोग
जालना: मालेगांव स्थित खानकाह रहमानिया (मस्जिद हिदायतुल इस्लाम, बिस्मिल्लाह बाग, मालेगांव) में रमजान के आखिरी (दस दिन) के मसनून एतेकाफ का आयोजन किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए महाराष्ट्र भर से लोग पहुंचते है. जालना से भी कई लोग इस एतकाफ के लिए रवाना हो रहे है. जो लोग इसमें भाग लेना चाहते है उनसे अपील की गई है की १५ रमजान तक वे इसके लिए अपने दर्ज करें. अधिक जानकारी के लिए मौलाना आरीफ रहमान, मौलाना वासेफ रहमानी, मौलाना मुख्तार फैजी, हाजी शकील से या फिर 9673298937 और 9175829183 पर संपर्क कर सकते है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मौलाना आरीफ रहमानी ने बताया कि, एतेकाफ(मस्जिद में एक जगह बैठकर पुरा समय इबादत में बिताना) इबादत का एक बड़ा काम है, इसका सवाब बहुत बड़ा है, खासकर रमजान के आखिरी दस दिनों का एतेकाफ मसनून होता है और इसमें बड़ी बरकत भी होती है. नबी करीम सल्लाहु अलैहि वसल्लम का इरशाद है कि यदि कोई शख्स अल्लाह की खातिर एक दिन का भी ऐतेकाफ करता है, तो अल्लाह उसके और जहन्नुम के बीच तीन खाइयां खोल देगा, उनमें से प्रत्येक की चौडाई जमीन और आसमान के फासले जितनी होगी. इसी तरह, अल्लाह के रसूल ने कहा, जो कोई भी रमजान के आखिरी दस दिनों में ऐतेकाफ करेगा, उसे दो हज और दो उमराह का सवाब मिलेगा.
मालेगांव में होने वाले एतकाफ में नागरिकों को बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर रमजान माह में भरपूर फैज उठाने की अपील की गई है.
