ताक रातों में होगी शबे कद्र की तलाश

जालना: रमजान माह बरकतों का महीना है इस महीने में इबादत करने वालों को अन्य महीनों की तुलना में कई गुना अधिक सवाब मिलता है. रमजान में भी अल्लाह तआला ने अपने बंदो के लिए एक ऐसी रात रखी है जिसमें की गई इबादत हजार महीनों से अफजल है. लेकिन इस रात को रमजान माह के आखिरी अशरे(आखरी १० दिनों) की ताक(विषम) रातों में तलाश करने का हुक्म पैगंबर मुहम्मद (स अ)ने किया है.

इंसानी सेवा का कार्य अल्लाह को सबसे ज्यादा अजीज – शेख मुजीब

जालना: पूरी कायनात में अल्लाह की सबसे अजीज मखलूख इन्सान है. अल्लाह के नजदीक वो कार्य सबसे महान है जो इनसायित के हित में किया जाता है.  आज दुनिया भर के लोग बीमारियों से परेशान है. ऐसे में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए आयोजित होने वाली मेडिकल कैंप की सबसे ज्यादा जरूरत है. 

धर्म के नाम पर लड़ने के बजाए उसे समझना जरुरी – मुहम्मद अजहरुद्दीन

* जमाते इस्लामी हिंद का जिल्हास्तरीय इज्तेमा उत्साह के साथ संपन्न * महिलाओं के लिए भी अलग से हुआ आयोजन…

Read More

इस्तेमा की तैयारियों को लेकर कॉर्नर मीटिंग का आयोजन

     जमात इस्लामी हिंद अंबड की जानिब से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर एवं सामूहिक स्तर पर मुलाकाते करके उक्त इस्तेमा में शामिल होने के लिए दावत देते हुए इस्तेमा का बड़े पैमाने पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights