गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न * इकरा उर्दू स्कूल का उपक्रम

जालना: चिश्तिया एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कबाड़ी मोहल्ला स्थित इकरा उर्दू स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समय विद्यार्थियों ने विविध उपक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया.

अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने पर जांच में आएगी तेजी * डिजीटल करेंसी मामले में  हर मोहल्ले में मिलेंगे  किरण खरात के एजंट 

जालना: क्रिप्टो करेंसी वैश्विक मुद्रा है , भविष्य में इसी करेंसी या क्वाईन का जमाना होगा. आज किए गए निवेश पर भविष्य में इसके शेअर की कीमत १० से १५ गुना बढ़ जाएगी.  इसके साथ ही आलीशान जिंदगी, कार, बंगले के सपने दिखाते हुए निवेशकों से लाखों रुपए लिए गए.  जालना पुलिस को जीडीसीसी की मुख्य कंपनी से जुड़ी मध्य प्रदेश से चलाई जाने वाली वेबसाइट का पता चला जिसकी जांच के बाद जालना की कई बड़ी मछलियां भी इसमें पकड़ में आएगी. इस बीच पूर्व नगरसेवक ने सभी शिकायतों को एक साथ ना लेकर अलग – अलग एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

राजनीति को बाजू रख मुस्लिम समाज के संपूर्ण विकास ही होगा लक्ष्य – फिरोजलाला तांबोली

फोटो: बुधवार को नरीमान नगर स्थित हुदा उर्दू स्कूल में महाराष्ट्र राज्य हज समिति के नवनिर्वाचित सदस्य हाजी फिरोजलाला तांबोली का स्वागत किया गया. इस समय पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व नगरसेवक शेख वहीद, अहमद बिन सईद चाऊस, फिरोजअली मौलाना उपस्थित थे. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights