जंगे आजादी में मुसलमानों का किरदार

जालना: मुल्क को आजादी दिलाने में जमियते उलेमा हिंद का बड़ा योगदान रहा है. आजादी के बाद देश में एकता बनाए रखने में भी जमीयत बड़ी भूमिका निभा रही है. इसी उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को जमियत द्वारा शहर में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें शाम को मुख्य कार्यक्रम के साथ ही दिन भर महारक्तदान शिविर भी संपन्न होगा. मुख्य कार्यक्रम में जमीयत के महाराष्ट्र अध्यक्ष मौलाना हाफिज नदीम सिद्दीकी जालना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे

रमजान के आखिरी अशरे में इस्लामी स्कॉलरों के बयान

जालना: रमजान महीना बरकतों का महीना है इस महीने में ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में गुजारने का हुक्म है. इसी के चलते हर साल की तरह इस साल भी जमीयत उलेमा हिंद की ओर से रमजान के आखिरी अशरे (१० दिन) तक इस्लामी स्कॉलरों द्वारा विविध विषयों को लेकर मार्गदर्शन किया जाएगा. जालना स्थित रेलवे स्टेशन मस्जिद में तरावीह की नाम के बाद बयान होंगे. 

यह देश जितना प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस प्रमुख का है, उतना मेरा भी है: मौलाना महमूद मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एमएम समूह) के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने संगठन के 34वें महा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस्लाम की जन्मस्थली और मुसलमानों का पहला वतन है. भारत हिंदी-मुसलमानों के लिए वतनी और दीनी, दोनों लिहाज़ से सबसे अच्छी जगह है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights