स्व. बद्रीनारायण बारवाले और स्व. शांतिलाल पित्ती के कार्यों से सभी होंगे रूबरू

जालना: जालना शहर के नाम विश्व में स्थापित करने में यहां के  बीच उद्योग और स्टील उद्योग का सबसे बड़ा योगदान है. इन दोनों इंडस्ट्री को ऊंचाई तक पहुंचाने में जालना के भूमिपुत्र स्व डॉ बद्रीनारायण बारवाले और स्व शांतिलाल पित्ती का विशेष योगदान है. इन दोनों महान नायकों की जानकारी हर किसी को हो इस उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कर उसके साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी लिखी गई. 

जालना में दुनिया भर के लोग पहुंच ले रहे है हाइब्रिड सब्जियों का जायज

जालना:  जालना शहर स्टील इंडस्ट्री के पहले दुनिया भर में बीजों के शहर के रूप में मशहूर है तथा दुनिया के ६० देशों में भारतीय हाइब्रिड सब्जियों के बीच पहुंचाने वाले सफल सीड्स के चार दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का रविवार से भव्य शुभारंभ किया गया. अगले चार दिनों में दुनिया के २५ देशों के किसान और प्रतिनिधी जालना पहुंच पौधों पर सब्जी उगने के बाद कैसी दिखेगी उसका जायजा लेने के लिए जालना पहुंचेंगे. यह जानकारी चेयरमैन कमल किशोर झुनझुनवाला  और प्रबंध निदेशक अक्षत झुनझुनवाला ने दी.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights