स्व. बद्रीनारायण बारवाले और स्व. शांतिलाल पित्ती के कार्यों से सभी होंगे रूबरू
जालना: जालना शहर के नाम विश्व में स्थापित करने में यहां के बीच उद्योग और स्टील उद्योग का सबसे बड़ा योगदान है. इन दोनों इंडस्ट्री को ऊंचाई तक पहुंचाने में जालना के भूमिपुत्र स्व डॉ बद्रीनारायण बारवाले और स्व शांतिलाल पित्ती का विशेष योगदान है. इन दोनों महान नायकों की जानकारी हर किसी को हो इस उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कर उसके साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी लिखी गई.