वक्फ संपत्ति के हो रहे नुकसान को रोकने की मांग

जालना: जालना शहर की दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा परिसर में स्थित कब्रिस्तान में से पास ही में वक्फ के ही भूखंड पर  बनाए गए प्लाटों को रास्ते देने का मुद्दा गरमा गया है. इनामी जमीन की व्यवस्था की देखरेख के लिए नियुक्त व्यवस्थापन समिती द्वारा मामले में अनदेखी करने तथा वक्फ को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस कार्य को तत्काल रोकने तथा मौके पर पहुंच पंचनामा कर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को इसकी रिपोर्ट सौंपने की मांग जिला वक्फ अधिकारी से की गई है.

नाराज मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय को लगाया ताला

जालना: जालना शहर के ४०० साल के इतिहास के गवाह रहे काद्राबाद इस्टेट के मूर्ति बेस को परिसर के धन्नासेठों से मिलीभगत कर जालना नप प्रशासन और वक्फ अधिकारियों ने रात को इस तरह ढहा दिया. इस तरह चोर उचक्कों की तरह की गई कार्रवाई से शहर का मुस्लिम समाज नाराज है. आज सैकड़ों की संख्या में मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय पर मोर्चा निकाला. लेकिन पिछले तीन दिन से गायब जिला वक्फ अधिकारी आज भी नदारद ही था. जिसके बाद अधिकारी की कुर्सी को फूल माला पहनाई गई तथा बोर्ड के जालना ऑफीस को ताला जड़ दिया गया.

वक्फ कानून के अनुसार सभी किरायेदारों को किराया भरना होगा – खुसरों पठान

जालना: दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह बाबा की इनामी जमीन की जिम्मेदारी जो अब तक सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड की निगरानी में थी को अब दरगाह के खादिमों का ट्रस्ट तैयार कर उनकी निगरानी में दिया गया है.  वक्फ अधिनियम 1995  के अनुसार नए से किराया तय करना जरूरी है तथा लीज रूल २०१४ और २०२० का पालन होगा अनिवार्य है. 

कुंडलिका नदी भर्ती की कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिती के पास

जालना: जालना शहर के एमएसईबी से दरगाह रोड से सट कर गुजर रही कुंडलिका नदी में ढेरों टन मिट्टी डाल कर भूखंड माफिया नदी पात्र के साथ ही दरगाह की इनामी जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे है. इस संदर्भ में जिला वक्फ अधिकारी से शिकायत करने बाद अब वक्फ अधिकारी ने इस पर कार्रवाई की जिम्मेदारी व्यवस्थापन समिति को दी है.

गरीब शाह कब्रिस्तान बन रहा है अवैध गोदामों का अड्डा

जालना: जालना शहर के मुथा बिल्डिंग परिसर के पास स्थित गरीब शाह कब्रिस्तान पर लोगों ने कब्जे कर इमारतें बना दी है यह  लोग यहां पर भंगार सहित अन्य सामान जमा कर उसे गोदाम बनाने लगे. जिससे वक्फ का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही कब्रिस्तान की जगह भी दिन ब दिन कम होने लगी है. 

आशुरखाना-मूर्ती बेस के भूखंड की गिनती कर सुरक्षित करने की मांग **वक्फ मुख्याधिकारी से मौके पर पहुंच अपनी निगरानी में पंचनामा कराने की मांगवक्फ मुख्याधिकारी से मौके पर पहुंच अपनी निगरानी में पंचनामा कराने की मांग

जालना:  जालना शहर के क्षतिग्रस्त मूर्ति बेस का बड़ा हिस्सा यह कहकर तोडा गया था की यहां पर उसी तरह का बेस नए से बनाया जाएगा. लेकिन इन दिनों चचाएं यह चल पडी ही की जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा वक्फ बोर्ड को बेस को पूरी तरह सड़क से हटाकर सड़क का व्यवधान दूर किया जाए. इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता तो नहीं चल सका है. अलबत्ता आशुरखाना मूर्ति बेस के भूखंड को सुरक्षित रखने की दिशा में लोग कोशिश करते नजर आ रहे है. 

मौखिक आदेश पर  ४७० एकड़ का भूखंड कर दिया सुपुर्द!

जालना : जालना जिले में दरगाह हजरत जानुल्लाह शाह की करीब ४७० एकड़ इनामी जमीन को जालना जिला वक्फ अधिकारी ने केवल मौखिक आदेश पर कमेटी के सुपुर्द कर दिया. यह पूरा तामझाम अब तक हुए भ्रष्टाचार को छुपाने तथा वक्फ की संपत्ति को भविष्य में बड़ा नुकसान पहुंचाने की नियत से किया गया है. जिस वक्फ संस्थान से महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को करोड़ों की आमदनी होती है उसे संस्थान की बिजली तीन साल से कट है. इसकी सुध किसी को नही. लेकिन मौखिक आदेश पर आनन फानन में चार्ज दे देने कई सवाल खड़े कर रहा है.  

दरगाह जान उल्लाह शाह खुद्दाम कमेटी मामला गहराने लगा

जालना: महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड द्वारा जालना शहर की दरगाह जान उल्लाह शाह बाबा की अरबों रुपए की संपत्ति के व्यवस्थापक के रूप में जिस कमेटी को नियुक्त किया है उसके विरुद्ध आवेजे उठने लगी है. इस मामले में नई कमेटी में शामिल दो लोग पर दरगाह में मुजावर से गाली ग्लोच करने के प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है. 

वक्फ बोर्ड निर्णय के खिलाफ मंत्रालय में अपील

जालना: महाराष्ट्र राज्य वक्फ मंडल ने शहर की वक्फ संस्थान दर्गा हजरत जानुल्लाह शाह के व्यवस्थापन की जिम्मेदारी खुद्दाम कमेटी को मंजूर  करने का प्रस्ताव पारित किया है. दरगाह के खादिम मोहम्मद जावेद मो  युसुफ ने बोर्ड के इस निर्णय के खिलाफ अल्पसंख्यांक विकास विभाग राज्य मंत्रालय के सचिव से अपील की है. २१०० करोड की संपत्ती वाली  संस्था की जिम्मेदारी फ्रॉड कमेटी को देने का आरोप कर संबंधीतों पर धारा ४२० के तहत मामला दर्ज करने को कहा है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights