इंसानी सेवा का कार्य अल्लाह को सबसे ज्यादा अजीज – शेख मुजीब
जालना: पूरी कायनात में अल्लाह की सबसे अजीज मखलूख इन्सान है. अल्लाह के नजदीक वो कार्य सबसे महान है जो इनसायित के हित में किया जाता है. आज दुनिया भर के लोग बीमारियों से परेशान है. ऐसे में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए आयोजित होने वाली मेडिकल कैंप की सबसे ज्यादा जरूरत है.