मुस्तकीम हमदुले फाउंडेशनतर्फे स्वातंत्र्यदिनानिमित्त रक्तदान शिबिर

जालना/प्रतिनिधी – स्वातंत्र्य दिनानिमित्त मुस्तकीम हमदुले फाउंडेशन, चार्ली ग्रुप, जमीयत- ए- उलेमा जालना यांच्या संयुक्त विद्यमाने दि. 15 ऑगस्ट रोजी जुना जालना भागातील जमजम क्लिनिकमध्ये सकाळी 10 ते सायंकाळी 6 या वेळेत महारक्तदान शिबिराचे आयोजन करण्यात आले असून, त्यात मोठ्या संख्येने सहभाग नोंदवावा, असे आवाहन मुस्तकीम हमदुले फाउंडेशनचे संस्थापक अध्यक्ष तथा माजी नगरसेवक शेख शकील लालमिया यांनी केले आहे.

जालना का पानी अंबड को देने के विरोध में अब सड़क पर होगा संघर्ष- विधायक कैलाश गोरंट्याल

जालना: राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जालना- जायकवाडी योजना से अंबड को ११ एमएलडी पानी लेने को मंजूरी दी है. जिसके बाद विधायक कुचे सहित अन्य  राजनीतिक दबाव बनाकर  नप मुख्याधिकारी से जबरन एनओसी हासिल करने  दबाव बना रहे है.  अंबड को पानी देने के विरोध में विधायक कैलाश गोरंट्याल ने एक बार फिर यलगार पुकारा है. १५ अगस्त को उनके नेतृत्व में जालना  के पूर्व नगरसेवकों के साथ ही शहर की जनता भी जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन करेगी. 

आषाढ़ी एकादशी एवं बकरीद पर्व शांति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं- विधायक गोरंट्याल

जालना: आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर जालना श्री आनंद स्वामी महाराज की पालकी समारोह का अपना महत्व है. इसी के साथ इसी दिन  बकरी ईद भी है. नागरिकों से दोनों त्योहार पूरे उत्साह और शांति के साथ मनाने का आह्वान विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया. 

पानी के लिए एक बार फिर गोरंट्याल शुरू करेंगे आंदोलन

जालना: जालना शहर विशेषकर पुराना जालना के कई इलाकों में पिछले २० दिनों से पानी नही होने के कारण नागरिकों में हाहाकार की स्थिति है. रमजान माह खत्म होने को है फिर भी कई घरों में इस माह नलों का पानी अभी तक भी नहीं पहुंचा है. ऐसे में प्रशासक और मुख्याधिकारी की कार्यप्रणाली से नाराज विधायक कैलाश गोरंट्याल ने करीब एक दशक बाद एक बार फिर शहर की जनता के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. २० अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा.

इशारों इशारों में महानगर पालिका के संकेत दे दिए रावसाहेब दानवे ने

जालना: जालना नगर पालिका को महानगर पालिका बनाने और इसके विरोध में जालना शहर के दो दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर और विधायक कैलाश गोरंट्याल दोनों ही आमने सामने है. इस बीच सोमवार को जालना में संवाददाताओं के साथ हुई औपचारिक चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने भी जालना के महानगर पालिका बनने का संकेत इशारों इशारों में दे दिए लेकिन अंत में मुझे ऐसा लगता है यह शब्द कहकर राजनीतिक गुगली छोड दी.

मेडिकल कॉलेज के लिए मुंबई में विधायक कैलाश गोरंट्याल का आंदोलन रहा दिलचस्प

जालना:  जालना के लिए मंजूर हुए मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में आर्थिक व्यवस्था नहीं करने के चलते विधायक कैलाश गोरंट्याल ने अकम्रक रुख अपना हुए आज मुंबई में जो आंदोलन किया वो अपने आप में दिलस्प रहा. इस आंदोलन को महाविकास आघाडी के सभी नेताओं ने समर्थन दिया. विधायक गोरंट्याल ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठ कर हाथ में बैनर लिए सभी आने-जाने वाले विधायक और सरकार के मंत्रियों को भी जालना श्हर की जनता की नाराजगी से अवगत करवाया. 

जालना मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल आक्रमक

जालना: जालना: राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार ने  आज राज्य का बजट पेश किया जिसमें जालना के लिए मंजूरी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए निधि की व्यवस्था नहीं किए जाने से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा की सरकार की इस नाइंसाफी के खिलाफ सोमवार से बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बुलेट पर हाथ छोड़कर १११ किमी की दूरी तय कर बनाया विश्व रिकार्ड

जालना: जालना के भूमिपुत्र मांडवा निवासी गजानन मिसाल भारतीय सेना के नायक पद पर कार्यरत है. उसके जबलपूर में आयोजित सैन्य दल दिन कार्यक्रम में बुलेट के पिछले हिस्से (कैरियर) पर बैठ दोनों हाथ छोड़कर १११ किमी की दूरी केवल  2 घंटे 27 मिनट 54 सेकंड में 111 तय कर नया विश्व रिकार्ड बनाया. जिसके चलते रविवार को जालना के विधायक कैलाश गोरंट्याल ने विशेष रूप से सम्मान किया.  

विधायक कैलास गोरंट्याल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत

विधायक कैलास गोरंट्याल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ विश्वविद्यालय  सीनेट सदस्य नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत किया गया.

बालासाहेब थोरात का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण; अशोक चव्हाण ने बताई अगली रणनीति

जालना:  कुछ दिनों से महाराष्ट्र कांग्रेस में दरार या फूट की चर्चा चल रही थी. इस बीच राज्य की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है. राज्य का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बालासाहेब थोरात ने आज विधीमंडल पक्षनेता के पद से भी अचानक इस्तीफा दे दिया. 

श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल का कार्य सराहनीय है- विधायक कैलाश गोरंट्याल

जालना:  जालना में श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति के लिए चलाए जा रहे विविध उपक्रम सराहनीय है. स्कूल के चौतरफा विकास के लिए जो भी जरूरी होगा उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव तैयार हूं. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया.

१०१ शिकायतों में अब तक ३०० करोड़ का क्रिप्टो निवेश उजागर.* जालना पुलिस और प्रशासन दबाव में होने का भी लगाया  

जालना: क्रिप्टो में निवेश किए गए पैसे डूब जाने के बाद जालना में शुरू  हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक गोरंट्याल के चरित्र पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद आज  गोरंट्याल ने अर्जुन के वार को वापस लौटाते हुए खोतकर परिवार के सदस्यों द्वारा क्रिप्टो के पैसों पर अंडमान में पिकनिक मनाने तथा मर्सिडीज कार गिफ्ट लेते समय की तस्वीरे संवाददाताओं के समक्ष रख चेताया की यह सिर्फ एक झांकी है अब भी यदि मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में बकवास बकी गई तो वे ऐसे कई पहलू उजागर कर देंगे जिससे यह साफ हो जाएगा की किसानों और गरीबों द्वारा निवेश किए गए पैसों से कहां कहां जाकर मौज की गई है. 

क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड पुणे का इरफान दुबई फरार हो गया

जालना: कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल पर पलटवार करते हुए, पूर्व मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अर्जुन खोतकर ने कहा की विधायक  गोरंट्याल जालना जिले में हुए इस ५०० करोड़ रुपए के घोटाले बाजों को बचाने का काम कर रहे है. इसलिए इस मामले में उनकी भी जांच की जाएगा. अर्जुन खोतकर ने कहा की केवल जालना नही राज्य और देश स्तर पर धोखाधड़ी कर गरीबों को लूटा गया है. इसलिए अब वे खामोश नही बैठेंगे तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विशेष जांच समिति नियुक्त करने की मांग करेंगे.  

आजाद मैदान में भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा – विधायक गोरंट्याल

जालना: जालना के खिलाड़ियों के लिए शहर के आजाद मैदान पर आधुनिक सुविधाओं के साथ आलीशान स्टेडियम निर्माण करने की गवाही विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दी.  

मुस्तकीम हम्दुले फाउंडेशन और चार्ली ग्रुप द्वारा आयोजित मरहूम अल्ताफ हम्दुले लेदर बॉल क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला रविवार को स्टार इलेवन और पाकीजा टीम के बीच हुआ. जिसमें स्टार इलेवन ने जीत दर्ज की.

प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर जालना में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन

जालना:  पार्टी की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जालना जिला महिला कांग्रेस द्वारा बुधवार १२ जनवरी को विविध सामाजिक उपक्रमों को तहत नेत्र जांच, सर्व रोग निदान तथा चष्मा वितरण शिविर संपन्न होंगे. इस समय महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा संध्याताई सव्वालाखे जालना में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी. 

जालना शक्कर कारखाने को शुरू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे – विधायक कैलाश गोरंट्याल

जालना:  गन्ना उत्पादक किसान, सभासद और मजदूरों के हित के  जालना सहकारी शक्कर कारखाना के पहले की ही तरह दोबारा शुरू करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. यह आश्वासन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दिया.  

झोपड़पट्टी वासियों को पीआर कार्ड जब तक नही मिलता तब तक महानगरपालिका का विरोध 

जालना: पूर्व मंत्री ने उनके कार्यकाल में जोरशोर से विकास कामों का उद्घाटन तो किया लेकिन उन्हें कभी प्रत्यक्ष रूप से से शुरू नहीं कर पाए. मेरे कार्यकाल पर क्षेत्र के हर गांव में बड़े पैमाने पर विकास काम हुए है तथा आगे भी होते रहेंगे.  सिंधी कालेगांव में मुस्लिम समाज के लिए जल्द ही शादी खाने का निर्माण होगा. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया. 

शक्कर कारखाना शुरू ना हो इसलिए विरोधक खडे कर रहे है रोडे- अर्जुन खोतकर

जालना: जब जब भी रामनगर शक्कर कारखाना  (अर्जुन शुगर इंडस्ट्रीज) को किसानों के हित में शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाते है तब – तब मेरे राजनीतिक विरोध जनता और किसानों की दिशाभूल कर इस कारखानें को शुरु ना होंने देने के षडयंत्र में जुट जाते है. लेकिन किसान विरोधी मंसूबों को मैं पूरा होने नहीं दूंगा. यह पलटवार पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रेस नोट जारी कर किया. 

संपादित जमीन का मुआवजा ईडी या जिलाधिकारी कार्यालय में होगा जमा!

जालना: रामनगर सहकारी शक्कर कारखाने से होकर गुजरने वाले जालना- नांदेड समृद्धी महामार्ग की जमीन संपादित की जाने वाली जमीन का मुआवजा या तो ईडी या फिर जालना जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा. यह आश्वासन रास्ते विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने  जिलाधिकारी कार्यालय में शक्कर कारखाना बचाव कृती समिती के साथ संपन्न हुई बैठक में किया.

जालना कारखान्यातील कोट्यवधीच्या साहित्याच्या चोरी प्रकरणी गुन्हा दाखल करा, आ.कैलाश गोरंटयाल यांची मुख्यमंत्र्यांकडे मागणी

जालना(प्रतिनीधी)ईडीने जप्तीची कारवाई केलेल्या जालना सहकारी साखर कारखान्याच्या जमिनीतून समृध्दी मार्ग गेल्यास संपादीत जमिनीच्या मोबदल्याची रक्कम संबधित कार्यालयाने ईडीने किंवा न्यायालयात जमा करावी अशी मागणी आ. कैलाश गोरंटयाल यांनी आज सोमवारी एका शिष्टमंडळासह जालना जिल्हाधिकारी यांच्या मार्फत राज्याचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना पाठविलेल्या निवेदनात केली आहे.

जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के पैसे ईडी के पास जमा किए जाए, विधायक कैलाश गोरंटियाल और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर फिर आमने-सामने

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने शिवसेना शिंदे गट के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बाद अब जालना में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर को भी हर मोर्चे पर घेरना शुरू कर दिया है. आज उन्होंने जालना जिलाधिकारी से मुलाकात कर रामनगर शक्कर कारखाने से होकर गुजर रहे नांदेड समृद्धी महामार्ग को अन्य जगह से ले जाने की मांग की है यदि ऐसा नहीं होता है तो समृद्धी मार्ग से आने वाले पैसे ईडी के पास जमा करवाने की मांग की. उनके इस बयान के बाद जालना में एक बार फिर रामनगर शक्कर कारखाने का विषय चर्चा में आ गया  है. 

जीएसटी वसूली का २५ प्रतिशत नगर पालिकाओं को दिया जाए – विधायक गोरंट्याल

जालना: सरकार द्वारा नगर पालिकाओं को १५० करोड़ रुपए की अतिरिक्त निधी देने के मुद्दे को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल ने नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन में साफ कहा की राज्य की ४०० से अधिक नगरपालिकाओं को इससे कुछ हासिल नहीं होगा. एक-एक पालिका को केवल १० से १४ लाख मिलेंगे जिससे कुछ भी कर पाना संभव नहीं है. इसलिए राज्य सरकार जिस तरह महानगरपालिकाओं को शहर में वसूले गए जीएसटी का २५ प्रतिशत देती है उसी तरह नगरपालिकाओं को भी दिया जाए.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights