इमाम हुसैन की जिंदगी पूरी इंसानियत के लिए एक मिसाल है- अल्लाह बख्श अमजदी 

जालना: इमाम हुसैन का जीवन पूरी इंसानियत के लिए एक मिसाल है. यदि हम  इमाम हुसैन से प्यार करते हैं, तो हमें उनके तरीकों का पालन करना चाहिए. उन्होंने भूखा-प्यासा रहना पसंद किया,  अपना देश, अपना घर छोड़ना पसंद किया, सब कुछ कुर्बान कर दीया लेकिन यजीद जैसे जालिम और अत्याचारी राजा को अपना हाथ नहीं दिया. मुसलमानों को उनकी जिंदगी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है.