श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल आंदोलन को मिली बड़ी सफलता
जालना: स्थानीय श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल द्वारा स्कूल के कर्मचारियों का बकाया वेतन के साथ ही कोरोना काल की बकाया राशि भी तत्काल अदा करने के निर्देश जिला परिषद माध्यमिक शिक्षाधिकारी मंगला धुपे ने गुरुवार को जारी किए.