श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल आंदोलन को मिली बड़ी सफलता

जालना: स्थानीय श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल द्वारा स्कूल के कर्मचारियों का बकाया वेतन के साथ ही कोरोना काल की बकाया राशि भी तत्काल अदा करने के निर्देश जिला परिषद माध्यमिक शिक्षाधिकारी मंगला धुपे ने गुरुवार को जारी किए.

आखिरकार नारायणा ई टेक्नो स्कूल बंद करने के निर्देश जारी

जालना: जालना शहर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की कमी नहीं है बावजूद इसके अपने आप को मल्टीनेशनल सिस्टम से जुड़ा बताकर बडे बडे शहरों में शाखाएं होने का प्रलोभन दिखाकर कईयों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है. कुछ ऐसा ही मामला जालना शहर में सामने आया है. शहर की नारायण ई नेक्नों स्कुल बिना किसी मान्यता की चलाई जा रही थी. अब इसे बंद कर संबंधीतों पर कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए है. 

जालन्यातील सेवली परीक्षा केंद्रातील विद्यार्थ्यांची गुंडागिरी, -कॉपी करण्यासाठी शिक्षकानांच दिल्या धमक्या, केंद्रप्रमुखांची बंदोबस्त वाढविण्याची मागणी..

जालना- परीक्षेत कॉपी करु देण्यासाठी चक्क शिक्षकानांच धमकावल्याचा प्रकार जालना जिल्ह्यातील सेवली येथील परीक्षा केंद्रावर समोर आला आहे. याबाबत तेथील केंद्रप्रमुख यांनी शिक्षण अधिकारी व पोलीस अधिक्षकांकडे केंद्रावर बंदोबस्त वाढवण्याची मागणी निवेदनाद्वारे केली आहे.

राज्य स्तरीय अंग्रेजी संगोष्ठी में जालना का सहभाग

जालना: क्षेत्रीय शिक्षा प्राधिकरण औरंगाबाद की ओर से 20 जनवरी 2023 को   सोलापुर जिले के मंगलवेढा में राज्य स्तरीय अंग्रेजी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जालना  जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी  वर्षा मीणा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कांबले, शिक्षाधिकारी माध्यमिक  मंगल धूपे, शिक्षा अधिकारी प्राथमिक कैलास दातखिल,  के मार्गदर्शन में जालना जिले के प्राथमिक, माध्यमिक मराठी और उर्दू माध्यम के चार शिक्षकों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया.    



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights