व्यवसाय कर  खत्म करने के वादे से फिर मुकर गई सरकार – विनीत साहनी 

जालना व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था  कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार कर समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन पिछले 7-8 सालों से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.  यहां तक  कि आज घोषित राज्य के बजट में भी व्यापार कर को समाप्त करने के बारे में एक शब्द भी नहीं है. अब इसके लिए व्यापारियों को राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करना होगा.

व्यापारी महासंघ अध्यक्ष पद पर हस्तीमल बंब  

जालना:  व्यापारी महासंघ जालना जिले के सभी तहसील और ग्रामीण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक २ फरवरी को जालना में संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर हस्तीमल बंब का चयन किया गया. 

व्यापारियों और पुलिस महकमे में समन्वय बढ़ाने के लिए होगी बैठके

जालना: जालना में हुई चोरी का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश करते हुए पौने दो करोड़ रुपए बरामद करने के चलते आज जालना जिला व्यापारी महासंघ द्वारा पुलिस अधीक्षक का विशेष रूप से सम्मान किया. इस समय निर्णय लिया गया की पुलिस और व्यापारियों में समन्वय बढाने के लिए नियमित बैठकों का आयोजन होगा.

नियत थी लाखों चुराने की, खुली तिजोरी ने दे दिए करोड़ों

जालना: जालना के पुराना मोंढा में पौने दो करोड़ रुपए के कैश की चोरी से संपूर्ण मराठवाडा का व्यापारी जगत परेशान था लेकिन जांच में यह भी साफ रहा की व्यापारियों की लापरवाही भी इस चोरी का प्रमुख कारण भी रही. मंगलवार को  आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक ने पूरी घटना की जानकारी देने के साथ ही व्यापारियों के लिए भी कई दिशा निर्देश जारी कर दिए. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights