आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर शहर में यातायात मार्गों में बदलाव

जालना: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 जून 2023 गुरुवार को आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर जालना शहर में श्री आनंदीस्वामी महाराज पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है. इसके उपलक्ष्य में इस दिन शहर में आने वाले भक्तों और शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है.

जालना में यातायात पुलिस एक्शन मोड पर

जालना: जालना शहर में भारी वाहनों की आवाजाही तथा बढ़ती दुर्घटनाओं से परेशान हाल नागरिकों की मांग को लेकर विविध संगठनों द्वारा नगर पालिका और जिलाधिकारी कार्यालयों पर आंदोलन निकालने के बाद अब जिलाधिकारी के आदेश पर शहर यातायात पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है. सुबह ८ बजे से रात ९ बजे तक शहर में भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाईयां तेज कर दी गई है. 

फेरीवालों को मिलेगा स्ट्रीट वेंडर सर्टिफिकेट, व्यापार होगा आसान 

जालना: हॉकर्स और फेरीवाले जो जालना शहर के बाजार में खड़े रहकर अपना व्यवसाय करते है उन्हें हर बार ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका की कार्रवाई का शिकार होना पड़ता था को अब उनके अधिकार की जगह पर व्यवसाय करना आसान होगा. जालना नगर पालिका द्वारा अब इन लोगों को लाइसेंस देकर उनके व्यापार की जगह निश्ति की जाएगी.

समृद्धी महामार्ग पर ट्रक पलटने से ९ भैंसों की मौत

जालना: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.   से औरंगाबाद की ओर जा रहे ट्रक में ४० भैंसों को ले जाया जा रहा था.  सोमवार की शाम को ट्रक बदनापुर के पास पलट गया इस हादसे में ९ भैंसों की जगह पर ही मौत हो गई. 

वाहनधारकों को एक साल में सवा पांच करोड़ जुमार्ना! 

जालना:  जालना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या  बढ़ती ही जा रही है. संकरी सड़कें, दोनों ओर अतिक्रमण, वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन शहर में यातायात की समस्या को जटिल बना रहा है.  नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात विभाग द्वारा नियमित रूप से दंडात्मक कार्रवाई की जाती है.  

रिक्षा चालकों की मुजोरी बढी, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन से बदतमीजी करने लगे

जालना: जालना शहर में यातायात व्यवस्था वैसे भी पहले से ही चरमरा चुकी है. ऐसे में रिक्शा चालक विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले रिक्शा और व्हॅन चालक अपनी गाड़ियों में भेड़ बकरियों की तरह बच्चों को ठूंस रहे है. जब स्कूल के शिक्षक और स्कूल प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है तो उलटे उनके साथ मुजोरी करने की घटनाएं बढ़ने लगी है.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights