इंटक बीडी यूनियन कार्यकारिणी घोषित

जालना: जालना में पिछले ६० वर्ष से कार्यरत बीडी मजदूरों की यूनियन मराठवाडा राष्ट्रीय बीड़ी मजदूर संघ इंटक की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. संगठन के विभागीय अध्यक्ष विठ्ठलराव कदम ने कार्यकारिणी की घोषणा की इस समय इंटक के जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम जायस्वाल उपस्थित थे.