कलश ओपन डे में देश और विदेश के लोगों का उत्साह
जालना: दुनिया के हर महाद्वीप पर जालना के बीजों का डंका बजाने वाली कलश सीड्स के ओपन डे क्रॉप शो में दुनिया भर के २५ देशों के किसान, उद्यमी और व्यापारियों के साथ ही देश भर से भी बीज वितरण क्षेत्र से जुड़े दिग्गज पहुच रहे है. सबजी की नई नस्लों को देख कर उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. इतना ही नहीं जिले भर से अब तक १५ हजार विद्यार्थियों ने भी यहां पहुंच हाइब्रिड सीड्स रिसर्च में अपनी दिलचस्पी दिखाई.