कुंडलिका, सीना पुनरुज्जीवन अभियान संवाद यात्रा को शहर में मिला प्रतिसाद

जालना: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत राज्य की ७५ नदियों के पुनरुज्जीवन अभियान के तहत जालना में शनिवार को कुंडलिका और सीना नदी  पुनरुज्जीवन अभियान संवाद यात्रा को जालना वासियों द्वारा भरपूर प्रतिसाद मिला. नदी को सुरक्षित रखने के लिए शहर के लोग पूरी तरह एकजुट नजर आए.

यात्रा का शुभारंभ पुराना जालना के गांधी चमन से किया गया. इस समय विविध क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थित थे. इस समय पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे के हाथों पूजन और आरती की गई. कार्यक्रम में  उद्योजक रमेशभाई पटेल, उद्योजक घनश्यामसेठ गोयल, शिवरतन मुंदडा, सुनील रायठठ्ठा, उदय शिंदे, नितीन काबरा, कुंडलिका सीना रिजुवनेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष व समस्त महाजन ट्रस्ट मुंबई की मराठवाडा प्रभारी नूतन देसाई प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग रोका नहीं गया तो आगामी पीढ़ी का भविष्य खतरे में – डॉ साबू * प्लास्टिक रिसाइक्लिंग में दुनिया का ब्रांड बन सकता है जालना- सुनिल रायठठ्ठा

जालना: दुनिया में हर साल 380 मिलियन टन प्लास्टिक का उत्पादन होता है. समुद्र समेत जल स्रोतों में परत दर परत प्लास्टिक जमा होता जा रहा है.  प्लास्टिक हजारों सालों तक सड़ता नहीं है.  प्लास्टिक के कारण जल और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. आज हम ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को देख रहे हैं. ऐसे में आज का 40 से 47 डिग्री तापमान भविष्य में और बढ़ेगा. जिसे अगली पीढ़ी के सामने कई परेशानियां खड़ी होगी.  प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग को रोकने की अपील रोटरी के नियोजित प्रांतपाल डॉ सुरेश साबू ने की.  

ज्येष्ठ नागरिक मंच द्वारा रोटरी पदाधिकारियों का सम्मान

जालना: जालना शहर में विश्व स्तर के एक्सपो का आयोजन कर दुनिया का जालना में उद्योग को बढ़ावा देने के मौके प्रदान करने तथा जालना के युवाओं को उद्योग और व्यापार क्षेत्र में बढ़ावा देने के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपो में विज्ञान से जुड़े उपक्रम चलाने के चलते शुक्रवार को जालना स्थित जेष्ठ नागरिक मंच की ओर से रोटरी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया.   



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights