कुंडलिका, सीना पुनरुज्जीवन अभियान संवाद यात्रा को शहर में मिला प्रतिसाद
जालना: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत राज्य की ७५ नदियों के पुनरुज्जीवन अभियान के तहत जालना में शनिवार को कुंडलिका और सीना नदी पुनरुज्जीवन अभियान संवाद यात्रा को जालना वासियों द्वारा भरपूर प्रतिसाद मिला. नदी को सुरक्षित रखने के लिए शहर के लोग पूरी तरह एकजुट नजर आए.
यात्रा का शुभारंभ पुराना जालना के गांधी चमन से किया गया. इस समय विविध क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थित थे. इस समय पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे के हाथों पूजन और आरती की गई. कार्यक्रम में उद्योजक रमेशभाई पटेल, उद्योजक घनश्यामसेठ गोयल, शिवरतन मुंदडा, सुनील रायठठ्ठा, उदय शिंदे, नितीन काबरा, कुंडलिका सीना रिजुवनेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष व समस्त महाजन ट्रस्ट मुंबई की मराठवाडा प्रभारी नूतन देसाई प्रमुख रूप से उपस्थित थे.