श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल आंदोलन को मिली बड़ी सफलता

जालना: स्थानीय श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल द्वारा स्कूल के कर्मचारियों का बकाया वेतन के साथ ही कोरोना काल की बकाया राशि भी तत्काल अदा करने के निर्देश जिला परिषद माध्यमिक शिक्षाधिकारी मंगला धुपे ने गुरुवार को जारी किए.

चार हजार चौरस फुट की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र

जालना शहर के श्रीएमएस जैन इंग्लिश स्कूल में शिव जयंती के उपलक्ष्य में आज स्कूल के कला शिक्षक रमेश काले सहित विद्यार्थियों ने दो दिन तक कड़ी मेहनत कर चार हजार चौरस फुट की रंगोली तैयार की जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही.

श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल का कार्य सराहनीय है- विधायक कैलाश गोरंट्याल

जालना:  जालना में श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति के लिए चलाए जा रहे विविध उपक्रम सराहनीय है. स्कूल के चौतरफा विकास के लिए जो भी जरूरी होगा उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव तैयार हूं. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया.

अंकों के पीछे न जाकर अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें विद्यार्थी – प्रो डॉ  उदय अन्नापुरे

जालना: आज का युग स्पर्धा का युग है तथा बदलते दौर में हर क्षेत्र में हो रहे बदलाव के साथ अपने आप को ढालना जरूरी है. स्कूलों में विद्यार्थी अब केवल अधिक अंक पा लें भी ले तो यह सफलता की कोई गारंटी नही है. इसलिए अब स्कूली शिक्षा के दौरान विद्यार्थी केवल अंकों के पीछे न जाकर अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे तथा शिक्षा में आ रही आधुनिकता से हर समय अपडेट रहे.

अंतर शालेय स्पर्धा में कल्पना मगर की सफलता

जालना: जालना शहर की सेंट मेरिज स्कूल  स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी क्रम में शहर के विविध स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित आंतरशालेय निबंध स्पर्धा में शहर की श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका कल्पना मगर ने मराठी निबंध स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights