शेर सवार उर्दू स्कूल में क्रीड़ा दिवस मनाया
जालना: जालना शहर के दरगाह राजा बाग शेर सवार परिसर में चलने वाले शेर सवार उर्दू स्कूल में मंगलवार को खेल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. जिसमें कक्षा १ ली से ४ थी तक के विद्यार्थियों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया.