कांग्रेस सेवादल ने स्थापना दिवस मनाया
जालना: जालना जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा रविवार को स्थापना दिवस दल दिवस के रूप में मनाया. प्रदेशाध्यक्ष विलास अवताडे ने निर्देश पर रविवार को डॉ रफीक झकेरिया उर्दू प्रा स्कूल के प्रांगण में विशेष समारोह संपन्न हुआ. इस समय सेवादल के प्रदेश सचिव किशन जेडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया.