समृद्धी महामार्गावर खासगी बसला अपघात, 25 जणांचा मृत्यू

मुंबई-नागपूर समृद्धी महामार्गावरून प्रवास करत असलेल्या एका खासगी बसला आज (1 जुलै) पहाटेच्या सुमारास भीषण अपघात झाला. या अपघातात 25 जणांचा मृत्यू झाल्याची बुलडाण्याचे पोलीस अधीक्षक सुनील कडासने यांनी दिली.

समृद्धी पर  हुई दुर्घटना में डॉक्टर की मौत, परिवार के तीन गंभीर

जालना: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है. ईद के लिए मुंबई से निकला डॉक्टर खालिद के परिवार की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें डॉक्टर की जगह पर ही मौत हो गई. जबकि उनके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

‘समृद्धि’ पर घिसे टायरों वाले वाहनों की नो एंट्री!

जालना:  जालना जिले से होते हुए समृद्धि हाईवे खुलने के बाद तेज रफ्तार वाहनों से हादसे भी बढ़ गए हैं. इस हाईवे पर हो रहे हादसों के चर्चा का विषय बनने के बाद उपक्षेत्रीय परिवहन विभाग ने बढ़ते हादसों को रोकने के लिए तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने का अभियान शुरू किया है. 10 से 19 अप्रैल तक समृद्धि हाईवे पर चलने वाले 464 वाहनों की चेकिंग की गई और हाईवे से पुराने टायरों वाले 35 वाहनों को वापस उतार दिया गया. उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विजय कठोले ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

समृध्दी महामार्गावर ट्रक पलटी,कुत्रा समोरआल्याने चालकाचा ट्रकवरील सुटला ताबा

जालना- समृध्दी महामार्ग चालू झाल्यापासून अपघाताची मालिका थांबता थांबत नाहीये. विशेष म्हणजे भरधाव वाहनासमोर अचानक जनावरे समोर आल्याने अपघात घडत आहेत. आज गुरुवारी दिनांक 9 मार्च रोजी सायंकाळी 6 च्या सुमारास समृद्धी महामार्ग नागपूर कॅरीडोर क्रमांक 356 वर ट्रक पलटी होऊन अपघात घडला आहे. सुदैवाने यात कोणतीही जीवित हानी झाली नाही.

समृद्धी महामार्ग पर स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, ५ घायल

जालना: समृद्धी महामार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फट जाने के कारण गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि ५ लोग घायल हो गए.  मरने वाले का नाम अमरसिंग शौखीलाल सिंग बताया गया.  

जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के लिए तीन तहसीलों में जमीन का मूल्यांकन प्रारंभ  ..!

जालना:  सरकार के महत्वकांत्री प्रकल्प समृद्धी महामार्ग के पहले चरण को शुरू करने के बाद इस मार्ग को राज्य के नांदेड़ से जोड़ने के वास्ते बनाए जा रहे जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के लिए जमीन मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो जिले की तीनों तहसीलों से गुजरने वाले इस महामारी के लिए या तो रेडी रेकनर दर से अधिक दाम दिया जाएगा या फिर सीधे तौर पर इसकी खरीदी-बिक्री की जाएगी. इस मार्ग के बन जाने से हिंगोली, परभणी और नांदेड़ भी समृद्धी से जुड़ जाएंगे. 

जंगली सुअर की टक्कर से समृद्धी महामार्ग पर कार में लगी आग

जालना: शिरडी से मुंबई तक शुरू हुए समृद्धी महामार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. सोमवार की रात ११ बजे जालना शहर के पास तेज रफ्तार कार को जंगली सुअर ने टक्कर मारी जिससे कार का कंप्रेसर फुट गया और आग लग गई. इस हादसे में कोई जीवित हानी नहीं हुई है.

179 किमी जालना से नांदेड़ एक्सप्रेसवे परियोजना के भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ

जालना:  जालना से नांदेड़ तक 179 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है और वित्त विभाग ने हाल ही में 2140 करोड़ का कर्ज जुटाने के लिए सरकारी गारंटी देने का सरकारी फैसला जारी किया है. इस बीच, विश्वसनीय सूत्रों ने बताया की इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी संबंधित एजेंसियों की बैठक की और परियोजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

पत्रकारों और अखबार वितरण वाहनों के लिए समृद्धी हाईवे फ्री किया जाए- विकास  बागड़ी

जालना:हिंदी मराठी पत्रकार संघ जालना के जिलाध्यक्ष विकास कुमार बागड़ी ने मांग की है कि पत्रकारों और समाचार पत्र वितरण कर्मचारियों के वाहनों के लिए समृद्धि हाईवे नि:शुल्क किया जाए.

समृद्धी महामार्ग पर ट्रक पलटने से ९ भैंसों की मौत

जालना: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.   से औरंगाबाद की ओर जा रहे ट्रक में ४० भैंसों को ले जाया जा रहा था.  सोमवार की शाम को ट्रक बदनापुर के पास पलट गया इस हादसे में ९ भैंसों की जगह पर ही मौत हो गई. 

समृद्धि पर 23 दिन में छह मौत

जालना: हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि हाईवे पर पिछले 23 दिनों में 100 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नतीजतन, 11 दिसंबर से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

शक्कर कारखाना शुरू ना हो इसलिए विरोधक खडे कर रहे है रोडे- अर्जुन खोतकर

जालना: जब जब भी रामनगर शक्कर कारखाना  (अर्जुन शुगर इंडस्ट्रीज) को किसानों के हित में शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाते है तब – तब मेरे राजनीतिक विरोध जनता और किसानों की दिशाभूल कर इस कारखानें को शुरु ना होंने देने के षडयंत्र में जुट जाते है. लेकिन किसान विरोधी मंसूबों को मैं पूरा होने नहीं दूंगा. यह पलटवार पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रेस नोट जारी कर किया. 

संपादित जमीन का मुआवजा ईडी या जिलाधिकारी कार्यालय में होगा जमा!

जालना: रामनगर सहकारी शक्कर कारखाने से होकर गुजरने वाले जालना- नांदेड समृद्धी महामार्ग की जमीन संपादित की जाने वाली जमीन का मुआवजा या तो ईडी या फिर जालना जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा. यह आश्वासन रास्ते विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने  जिलाधिकारी कार्यालय में शक्कर कारखाना बचाव कृती समिती के साथ संपन्न हुई बैठक में किया.

जालना कारखान्यातील कोट्यवधीच्या साहित्याच्या चोरी प्रकरणी गुन्हा दाखल करा, आ.कैलाश गोरंटयाल यांची मुख्यमंत्र्यांकडे मागणी

जालना(प्रतिनीधी)ईडीने जप्तीची कारवाई केलेल्या जालना सहकारी साखर कारखान्याच्या जमिनीतून समृध्दी मार्ग गेल्यास संपादीत जमिनीच्या मोबदल्याची रक्कम संबधित कार्यालयाने ईडीने किंवा न्यायालयात जमा करावी अशी मागणी आ. कैलाश गोरंटयाल यांनी आज सोमवारी एका शिष्टमंडळासह जालना जिल्हाधिकारी यांच्या मार्फत राज्याचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना पाठविलेल्या निवेदनात केली आहे.

जालना-नांदेड समृद्धी महामार्ग के पैसे ईडी के पास जमा किए जाए, विधायक कैलाश गोरंटियाल और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर फिर आमने-सामने

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने शिवसेना शिंदे गट के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बाद अब जालना में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर को भी हर मोर्चे पर घेरना शुरू कर दिया है. आज उन्होंने जालना जिलाधिकारी से मुलाकात कर रामनगर शक्कर कारखाने से होकर गुजर रहे नांदेड समृद्धी महामार्ग को अन्य जगह से ले जाने की मांग की है यदि ऐसा नहीं होता है तो समृद्धी मार्ग से आने वाले पैसे ईडी के पास जमा करवाने की मांग की. उनके इस बयान के बाद जालना में एक बार फिर रामनगर शक्कर कारखाने का विषय चर्चा में आ गया  है. 

‘समृद्धि’ पर लापरवाही खतरनाक ; सावधान, 17 दिन में हाइवे पर 56 हादसे

जलना:हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग ने प्रदेश की एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन, कुछ वाहन चालक इस व्यस्त मार्ग पर गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चला रहे हैं।  वाहन चालकों की यह लापरवाही हादसों को न्यौता दे रही है।

आठ इंटरचेंज पॉइंट, जालना से नांदेड़ समृद्धि राजमार्ग पर सात प्रमुख पुल

जालना : महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा घोषित जालना से नांदेड़ समृद्धि राजमार्ग ने रफ्तार पकड़ ली है और भूमि अधिग्रहण का काम लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. मार्च के महीने में किसानों को मुआवजा भी मिलने की संभावना है। बताया गया है कि 179 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर सात बड़े पुल, आठ इंटरचेंज प्वाइंट हैं.

गुवाहाटी जाने वालों को खोखे  और पार्टी में शामिल होने वालों को समृद्धि के नाके – विधायक कैलाश गोरंट्याल  

जालना: विधायक कैलाश गोरंट्याल ने नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को कई मुद्दे उठाए. इस समय उन्होंने ने सरकार पर आरोप लगाया की समृद्धी महामार्ग को बनाने में निकृष्ट दर्जा के सरिए और सीमेंट का उपयोग किया गया है. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि जो लोग गोहाटी गए थे उन्हें  खोखे (करोड़ों) मिले जबकि जो लोग रोते हुए शिंदे गट में शामिल हुए उन्हें खुश करने के लिए समृद्धि के नाकों के ठेके दिए गए. 



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights