जालना में दुनिया भर के लोग पहुंच ले रहे है हाइब्रिड सब्जियों का जायज
जालना: जालना शहर स्टील इंडस्ट्री के पहले दुनिया भर में बीजों के शहर के रूप में मशहूर है तथा दुनिया के ६० देशों में भारतीय हाइब्रिड सब्जियों के बीच पहुंचाने वाले सफल सीड्स के चार दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का रविवार से भव्य शुभारंभ किया गया. अगले चार दिनों में दुनिया के २५ देशों के किसान और प्रतिनिधी जालना पहुंच पौधों पर सब्जी उगने के बाद कैसी दिखेगी उसका जायजा लेने के लिए जालना पहुंचेंगे. यह जानकारी चेयरमैन कमल किशोर झुनझुनवाला और प्रबंध निदेशक अक्षत झुनझुनवाला ने दी.