सफा बैतूल माल द्वारा ४० बेवाओं को वजीफा प्रदान

जालना: सफा बैतूल माल द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के चलते जरूरतमंद  बेवाओं को वजीफा प्रदान किया जाता है. सोमवार को औरंगाबाद चौफुली स्थित संगठन के कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर ४० बेवाओं को ६० हजार रुपए का वजीफा दिया गया.