कोरोना दंड वसूली घोटाले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा से करवाने की मांग
जालना: कोरोना दंडवसुली धोखाधडी में एफआईआर दर्ज करने के बाद नप, पुलिस और महसूल प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कई शिक्षकों में भी खलबली है. मामले के असल धोखेबाजों को पकड़ने और राशि वसूल करने के लिए इस मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को सौंपने की मांग शिकायतकर्ता एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमिटी के जालना जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने की है.