कोरोना दंड वसूली घोटाले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा से करवाने की मांग

जालना: कोरोना दंडवसुली धोखाधडी में एफआईआर दर्ज करने के बाद नप, पुलिस और महसूल प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कई शिक्षकों में भी खलबली है. मामले के असल धोखेबाजों को पकड़ने और राशि वसूल करने के लिए इस मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को सौंपने की मांग शिकायतकर्ता एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमिटी के जालना जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने की है. 

* १८ लाख ३२ हजार ४४० रुपए का गबन, ४८ रसीद बुक है गायब–नगर पालिका कोरोना वसूली गबन मामले में आखिरकार मामला हुआ दर्ज

जालना: जालना नगर पालिका में कोरोना दंड वसुली में हुए लाखों के गबन के मामले में आखिरकार प्रभारी लिपिक संतोष अग्निहोत्री के विरुद्ध कदीम जालना पुलिस थाने में नप उप मुख्याधिकारी महेश शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच यदि सही दिशा में होती है और पुलिस किसी के दबाव में आए बगैर जांच करती है तो इसमें न केवल नप बल्कि पुलिस महकमे और शहर के कई सरकारी शिक्षकों पर भी मामले दर्ज होने की संभावना जानकारों ने जतायी है.

अन्न व औषध प्रशासन की कार्रवाईयां ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर

जालना: जालना जिले में गुटखा बिक्री का गोरखधंधा करने वाले  माफियाओं ने  ने इस धंधे को कुछ इस तरह फैला दिया है कि राज्य में कहीं पर भी स्टॉक भेजना हो बस आप जालना से संपर्क कर लो. फिर चाहे सडक हो या रेल हर साधन से गुटका पहुंचाने की व्यवस्था हो जाती है. शहर की हर नाली में गुटके की पुड़िया का अंबार यह बताता है की उसका बाजार कितना बढ़ चुका है. लेकिन इसी बीच अचानक अन्न प्रशासन द्वारा छोटे मोटे व्यापारियों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

साद बिन मुबारक को ग्लोबल पीस अवार्ड

जालना: इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल  काउंसिल महाराष्ट्र के चेयरमैन  जालना के साद बिन मुबारक को कोरोना काल के दौरान सक्ती से की गई दंड वसूली का भंडाफोड़ कर करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर करने के चलते ग्लोबल पीस एंबेसडर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया.

कोरोना दंड वसूली में एफआईआर दर्ज करने के लिए दोबारा हुए आदेश जारी

जालना: कोरोना काल में मास्क सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूली गई राशि में 18 लाख 32 हजार के गबन तथा 51  रसीद बुक अभी तक जमा नहीं होने के चलते नप मुख्याधिकारी ने सेवक संतोष अग्निहोत्री पर पुलिस मामला दर्ज करने का पत्र लेखपाल प्रभाकर कालदाते को 2 माह पहले दिया था लेकिन लेखपाल ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर पत्र निकाला गया तथा इस पर नप उपमुख्याधिकारी महेश शिंदे को संबंधीत के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा है.

राशन अनाज वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलना जरुरी

जालना: जालना शहर और जिले में राशन की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है. गरीब जनता को कम अनाज देकर उनकी गरीबी का मजाक उडाने का काम कुछ राशन दुकानदार कर रहे है. ऐसे में यदि लाभार्थियों को उनके अधिकार के अनाज से आधा किलो भी कम मिले तो उन्हें आवाज उठाकर शिकायत करनी चाहिए. यह आह्वान एण्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने किया.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights