स्व. बद्रीनारायण बारवाले और स्व. शांतिलाल पित्ती के कार्यों से सभी होंगे रूबरू

जालना: जालना शहर के नाम विश्व में स्थापित करने में यहां के  बीच उद्योग और स्टील उद्योग का सबसे बड़ा योगदान है. इन दोनों इंडस्ट्री को ऊंचाई तक पहुंचाने में जालना के भूमिपुत्र स्व डॉ बद्रीनारायण बारवाले और स्व शांतिलाल पित्ती का विशेष योगदान है. इन दोनों महान नायकों की जानकारी हर किसी को हो इस उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कर उसके साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी लिखी गई. 

मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी शिविर में १२५ मरीजों का हुआ ऑपरेशन

जालना: रोटरी क्लब आॅफ जालना द्वारा शहर के मिशन अस्पताल में संपन्न हुए मुफ्ती प्लास्टिक सर्जरी शिविर के तहत  125 जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गई.

रोटरी का फ्री प्लास्टिक सर्जरी कैंप शुरू

जालना: रोटरी क्लब आॅफ जालना द्वारा शहर के मिशन अस्पताल में मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी शिविर की शुरुआत १९ फरवरी रविवार से की गई. २८ फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में जर्मनी के विशेषज्ञ डॉक्टरों मरीजों की सर्जरी करेंगे. कोरोना के कारण दो वर्षों तक इसका आयोजन नही हो सकता है.  

जालना में आज से दो दिवसीय रेनबो एज्युफेस्ट * अकादमिक, व्यावसायिक मार्गदर्शन के साथ व्यक्तित्व विकास, कैरियर के अवसरों पर विचार-मंथन

जालना: जालना के रोटरी क्लब रेनबो  द्वारा शहर के रुक्मिणी गार्डन में 10 से 11 फरवरी तक दो दिवसीय रेनबो एजुफेस्ट-2023 का आयोजन किया है.  यह जानकारी रोटरी रेनबो के अध्यक्ष  डॉ प्रशांत पलानीटकर और सचिव  डॉ प्रतिभा श्रीपत ने दी. इस दौरान अकादमिक, व्यावसायिक मार्गदर्शन के साथ व्यक्तित्व विकास, कैरियर के अवसरों पर विचार-मंथन किया जाएगा. 

प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग रोका नहीं गया तो आगामी पीढ़ी का भविष्य खतरे में – डॉ साबू * प्लास्टिक रिसाइक्लिंग में दुनिया का ब्रांड बन सकता है जालना- सुनिल रायठठ्ठा

जालना: दुनिया में हर साल 380 मिलियन टन प्लास्टिक का उत्पादन होता है. समुद्र समेत जल स्रोतों में परत दर परत प्लास्टिक जमा होता जा रहा है.  प्लास्टिक हजारों सालों तक सड़ता नहीं है.  प्लास्टिक के कारण जल और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. आज हम ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को देख रहे हैं. ऐसे में आज का 40 से 47 डिग्री तापमान भविष्य में और बढ़ेगा. जिसे अगली पीढ़ी के सामने कई परेशानियां खड़ी होगी.  प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग को रोकने की अपील रोटरी के नियोजित प्रांतपाल डॉ सुरेश साबू ने की.  

विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें – विजय नवले  * छात्रों के लिए रोटरी क्लब की ओर से करियर के विभिन्न अवसरों पर कार्यशाला

जालना:   विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना आवश्यक है.  भारत में करियर के लिए  भविष्य उज्ज्वल है, यह प्रतिपादन पुणे के करियर गाइडेंस मोटिवेशनल स्पीकर प्रो विजय नवले ने किया.

होटल मालिकों को कंटेनर, प्लेट,  चम्मच, कप के इस्तेमाल का पर्याय उपलब्ध करवायाहोटलों में प्लास्टिक के बजाए गन्ने से बनी पर्यावरण पूरक सामग्री का उपयोग करने पर सहमति*

जालना:  प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जालना मिडटाउन के रोटरी क्लब ने कंटेनर, प्लेट, चम्मच, चम्मच और चाय में प्लास्टिक का उपयोग किए बिना बग्यास यानी  गन्ने  से बनी पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग के संबंध में एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया  है. 

ज्येष्ठ नागरिक मंच द्वारा रोटरी पदाधिकारियों का सम्मान

जालना: जालना शहर में विश्व स्तर के एक्सपो का आयोजन कर दुनिया का जालना में उद्योग को बढ़ावा देने के मौके प्रदान करने तथा जालना के युवाओं को उद्योग और व्यापार क्षेत्र में बढ़ावा देने के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपो में विज्ञान से जुड़े उपक्रम चलाने के चलते शुक्रवार को जालना स्थित जेष्ठ नागरिक मंच की ओर से रोटरी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया.   

जिले के 20 हजार विद्यार्थियों एयरोमॉडलिंग शो का लुत्फ

जालना:  रोटरी क्लब ऑफ जालना सेंट्रल द्वारा गुरुवार को जालना एक्सपो के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया था. जिले की करीब १२० स्कूलों के २० हजार विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों और आरपीटीएस ने इस समय मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए  हवा में १५ प्रकार के लड़ाकू विमानों के रोमांचक प्रदर्शन का लुत्फ उठाया. इस दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर की खुशी देखते ही बनती थी.

रोटरी एक्सपो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र सेवा और रक्तदान 

जालना:  जालना में आयोजित एक्स्पो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आज पहले दिन १० नागरिकों की जांच की गई. यह जानकारी प्रांत सचिव अरुण मित्तल ने दी.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights