इशारों इशारों में महानगर पालिका के संकेत दे दिए रावसाहेब दानवे ने
जालना: जालना नगर पालिका को महानगर पालिका बनाने और इसके विरोध में जालना शहर के दो दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर और विधायक कैलाश गोरंट्याल दोनों ही आमने सामने है. इस बीच सोमवार को जालना में संवाददाताओं के साथ हुई औपचारिक चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने भी जालना के महानगर पालिका बनने का संकेत इशारों इशारों में दे दिए लेकिन अंत में मुझे ऐसा लगता है यह शब्द कहकर राजनीतिक गुगली छोड दी.