जालना शक्कर कारखाने को शुरू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे – विधायक कैलाश गोरंट्याल

जालना:  गन्ना उत्पादक किसान, सभासद और मजदूरों के हित के  जालना सहकारी शक्कर कारखाना के पहले की ही तरह दोबारा शुरू करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. यह आश्वासन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दिया.  

शक्कर कारखाना शुरू ना हो इसलिए विरोधक खडे कर रहे है रोडे- अर्जुन खोतकर

जालना: जब जब भी रामनगर शक्कर कारखाना  (अर्जुन शुगर इंडस्ट्रीज) को किसानों के हित में शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाते है तब – तब मेरे राजनीतिक विरोध जनता और किसानों की दिशाभूल कर इस कारखानें को शुरु ना होंने देने के षडयंत्र में जुट जाते है. लेकिन किसान विरोधी मंसूबों को मैं पूरा होने नहीं दूंगा. यह पलटवार पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने प्रेस नोट जारी कर किया. 

संपादित जमीन का मुआवजा ईडी या जिलाधिकारी कार्यालय में होगा जमा!

जालना: रामनगर सहकारी शक्कर कारखाने से होकर गुजरने वाले जालना- नांदेड समृद्धी महामार्ग की जमीन संपादित की जाने वाली जमीन का मुआवजा या तो ईडी या फिर जालना जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा. यह आश्वासन रास्ते विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने  जिलाधिकारी कार्यालय में शक्कर कारखाना बचाव कृती समिती के साथ संपन्न हुई बैठक में किया.

जालना कारखान्यातील कोट्यवधीच्या साहित्याच्या चोरी प्रकरणी गुन्हा दाखल करा, आ.कैलाश गोरंटयाल यांची मुख्यमंत्र्यांकडे मागणी

जालना(प्रतिनीधी)ईडीने जप्तीची कारवाई केलेल्या जालना सहकारी साखर कारखान्याच्या जमिनीतून समृध्दी मार्ग गेल्यास संपादीत जमिनीच्या मोबदल्याची रक्कम संबधित कार्यालयाने ईडीने किंवा न्यायालयात जमा करावी अशी मागणी आ. कैलाश गोरंटयाल यांनी आज सोमवारी एका शिष्टमंडळासह जालना जिल्हाधिकारी यांच्या मार्फत राज्याचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना पाठविलेल्या निवेदनात केली आहे.



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights