नदी में बायो मेडिकल वेस्ट डालने पर मेडिकल चालक पर कार्रवाई
जालना: जालना शहर की सिना नदी को शहर के विविध सामाजिक संगठनों द्वारा साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि नदी प्रदूषण मुक्त रहे. इस बीच सीना नदी के पात्र में आज बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट डाला गया. इसके फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए नगर पालिका ने हरकत में आते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी.