मराठवाड़ा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जालना तीसरे स्थान पर
जालना: जालना स्केटिंग एसोसिएशन और जालना क्रिडाधिकारी कार्यालय के सहयुक्त तत्वावधान से जालना क्रिडा संकुल में संपन्न हुई मराठवाड़ा रोलर्स स्केटिंग प्रतियोगिता में जालना जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.