भाजी मंडी उर्दू स्कूल की इमारत शहर की सबसे धोकादायक इमारत

Jalna: Why is the educational level not improving even after spending crores on education, if you want to see its living example, then visit the Urdu school running in Bhaji Mandi of Kadrabad, Jalna city once. A whole film can be made on how children fall in this building. But neither the education department nor the NP administration is serious about the lives of the children. Now the District Magistrate has given instructions to investigate the matter, but the administrative negligence is still clearly visible regarding this building which has been declared dilapidated for the last 5 years.

प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज मानवाधिकार आयोग

जालना: जालना शहर विशेषकर बाहर गांव से आने वाली महिलाओं और नागरिकों के लिए मुख्य बाजार में शौचालय नहीं होने से उनके मानवाधिकार का हनन होने का आरोप लगाकर एड अश्विनी महेश धन्नावत ने आयोग के समक्ष शिकायत की. इस पर पालिका, जिला प्रशासन और विभागीय आयुक्त ने आयोग को एक तरह से गुमराह करते हुए दूसरी संस्थाओं के शौचालयों को स्वयं का बताया, झुग्गी झोपड़पट्टी में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए शौचालयों की तस्वीरें दिखाई. लेकिन इन शौचालयों को दरवाजा नही, टुटियां नही पानी की व्यवस्था नहीं तथा इनका उपयोग बरसों से नही होने के कारण आयोग ने नाराजगी जतायी जिस पर विभागीय आयुक्त को सही रिपोर्ट देने के लिए समय मांगने की नौबत आन पडी. 

पानी के लिए एक बार फिर गोरंट्याल शुरू करेंगे आंदोलन

जालना: जालना शहर विशेषकर पुराना जालना के कई इलाकों में पिछले २० दिनों से पानी नही होने के कारण नागरिकों में हाहाकार की स्थिति है. रमजान माह खत्म होने को है फिर भी कई घरों में इस माह नलों का पानी अभी तक भी नहीं पहुंचा है. ऐसे में प्रशासक और मुख्याधिकारी की कार्यप्रणाली से नाराज विधायक कैलाश गोरंट्याल ने करीब एक दशक बाद एक बार फिर शहर की जनता के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. २० अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा.

कोरोना दंड वसूली घोटाले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा से करवाने की मांग

जालना: कोरोना दंडवसुली धोखाधडी में एफआईआर दर्ज करने के बाद नप, पुलिस और महसूल प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कई शिक्षकों में भी खलबली है. मामले के असल धोखेबाजों को पकड़ने और राशि वसूल करने के लिए इस मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को सौंपने की मांग शिकायतकर्ता एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमिटी के जालना जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने की है. 

मोती तालाब की मृत मछलियों को रिहायशी इलाके के पास फेंका

जालना: शहर के मोती तालाब में संक्रामक बीमारियों से मरी मछलियों को जालना नगर पालिका के सफाई विभाग ने तालाब से निकाला तथा दो ट्रैक्टर भर कर निकली इन मछलियों को जालना शहर के गांधीनगर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड तथा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुले में फेंक दिया जिससे अन्य पशु पक्षियों और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.  

* १८ लाख ३२ हजार ४४० रुपए का गबन, ४८ रसीद बुक है गायब–नगर पालिका कोरोना वसूली गबन मामले में आखिरकार मामला हुआ दर्ज

जालना: जालना नगर पालिका में कोरोना दंड वसुली में हुए लाखों के गबन के मामले में आखिरकार प्रभारी लिपिक संतोष अग्निहोत्री के विरुद्ध कदीम जालना पुलिस थाने में नप उप मुख्याधिकारी महेश शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच यदि सही दिशा में होती है और पुलिस किसी के दबाव में आए बगैर जांच करती है तो इसमें न केवल नप बल्कि पुलिस महकमे और शहर के कई सरकारी शिक्षकों पर भी मामले दर्ज होने की संभावना जानकारों ने जतायी है.

शहर में फेरीवालों और पथ विक्रेताओं को नियमानुसार लाइसेंस और पहचान पत्र उपलब्ध हो

जालना: जालना शहर में फेरीवालों और पथ विक्रेताओं को लाइसेंस और पहचान पत्र देने के साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधी कर्ज योजना की व्याप्ति बढाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर महात्मा फुले आकाश यूनियन द्वारा बुधवार को केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया की स्वनिधी कर्ज योजना की मर्यादा 50 हजार से बढ़ाकर  दो लाख रुपए तक कर दी जाएगी. 

मिलन चौक से मुजाहिद खान चौक सड़क निर्माण में देरी को लेकर नागरिकों में रोष

जालना: पुराना जालना की लाईफलाईन के रूप में पहचाने जाने वाली मिलन चौक से मुजाहिद खान चौक के ड्रिनेज और रास्ता निर्माण का काम ५ माह पहले शुरू हुआ था लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं होने के कारण परिसर के लोगों में नाराजगी है. शनिवार को नागरिकों ने जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सडक निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की. 

शिवसैनिकों ने नप पर निकाला मोर्चा, मुख्याधिकारी को एक घंटे तक घेरे रखा

जालना: जालना शहर की जनता पिछले चार माह से विविध नागरी समस्याओं से बेहाल है. दूसरी तरफ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर रहे है. जनता की विविध मांगों को लेकर आज शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर अंबेकर के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जालना नगर पालिका पर मोर्चा निकाला. करीब एक घंटे तक मुख्याधिकारी का घेराव किया या.  

दो बंद री रोलिंग मिल, एक होटल सहित पांच संपत्तियां सील *जालना नपा ने तेज की टैक्स वसूली मुहिम

जालना: जालना नगर पालिका ने टैक्स वसूली मुहिम तेज करते हुए सोमवार को जालना शहर की एमआयडीसी परिसर में कार्रवाई करते हुए  सरस्वती रोलिंग मिल, आदिनाथ रोलिंग मिल के साथ ही होटल फ्लोरा इन, खंदारे शॉपी और  महात्मा फुले डेव्हलपर्स  की संपत्ति को सील  लगा दी. 

फेरीवालों को मिलेगा स्ट्रीट वेंडर सर्टिफिकेट, व्यापार होगा आसान 

जालना: हॉकर्स और फेरीवाले जो जालना शहर के बाजार में खड़े रहकर अपना व्यवसाय करते है उन्हें हर बार ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका की कार्रवाई का शिकार होना पड़ता था को अब उनके अधिकार की जगह पर व्यवसाय करना आसान होगा. जालना नगर पालिका द्वारा अब इन लोगों को लाइसेंस देकर उनके व्यापार की जगह निश्ति की जाएगी.

मानवाधिकार आयोग ने नप मुख्याधिकारी पर ठोका 25 हजार का जुर्माना* मुख्याधिकारी हाईकोर्ट में करेंगे अपील

जालना: महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग  की सुनवाई में प्रतिनिधित्व करने के लिए  निलंबित क्लर्क को भेजने का जालना नगर परिषद के अधिकारी का फैसला उनके लिए महंगा साबित हुआ है. आयोग ने  मुख्य अधिकारी पर 25,000 रुपये का जुमार्ना लगाया और जिलाधिकारी  को जुमार्ना वसूल कर शिकायतकर्ता को देने का आदेश दिया.  आयोग ने मुख्य अधिकारी को उसके सामने पेश होने के लिए भी कहा.

नदी में बायो मेडिकल वेस्ट डालने पर मेडिकल चालक पर कार्रवाई

जालना: जालना शहर की सिना नदी को शहर के विविध सामाजिक संगठनों द्वारा साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि नदी प्रदूषण मुक्त रहे. इस बीच सीना नदी के पात्र में आज बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट डाला गया. इसके फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए नगर पालिका ने हरकत में आते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी.

शिवसेना द्वारा शहर के गड्ढों गिनती कर नामकरण करने की स्पर्धा 

जालना: जालना नगर पालिका में निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण शहर का बुरा हाल है. करीब सवा वर्ष से यहां पर प्रशासक का राज है जिसमें जनता बेहाल हो चुकी है. शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवसेना की ओर से शहर के गड्ढों की गिनती कर इनका नामकरण करने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया है.  

आवारा कुत्तों के कारण स्कूली बच्चों की जान को खतरा 

जालना: जालना शहर में जगह-जगह आवारा कुत्तों के तांडव से नागरिकों व वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवारा कुत्तों के अचानक छोटे स्कूली बच्चों पर हमला करने से नागरिकों में भय का माहौल बन गया है. जालना जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदाताई पवार ने नगर परिषद प्रशासन से इन आवारा कुत्तों की तुरंत सुध लेने की मांग की है.

अवैध होर्डिंग और बोर्ड निकाले गए

जालना: जालना शहर के हर चौराहे, मुख्य रास्तों के साथ ही गली मोहल्लों में भी कमर्शियल तथा राजनीतिक होर्डिंग लगे हुए है. शुक्रवार को जालना नगर पालिका के दस्ते ने मामा चौक से दवा बाजार तक की सड़क पर विशेष मुहिम चलाकर इश्तिहार वाले बोर्ड और बैनर्स निकाले. लेकिन शहर के अन्य इलाकों में आज भी ये दिखाई दे रहे है. 

कोरोना दंड वसूली में एफआईआर दर्ज करने के लिए दोबारा हुए आदेश जारी

जालना: कोरोना काल में मास्क सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूली गई राशि में 18 लाख 32 हजार के गबन तथा 51  रसीद बुक अभी तक जमा नहीं होने के चलते नप मुख्याधिकारी ने सेवक संतोष अग्निहोत्री पर पुलिस मामला दर्ज करने का पत्र लेखपाल प्रभाकर कालदाते को 2 माह पहले दिया था लेकिन लेखपाल ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर पत्र निकाला गया तथा इस पर नप उपमुख्याधिकारी महेश शिंदे को संबंधीत के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा है.

महानगर पालिका का विरोध यानीकी की शहर के विकास में रोड़ा – अर्जुन खोतकर

जालना:  शहर की लोकसंख्या ३ लाख से अधिक है, जिसके चलते अब जालना नगर पालिका का रूपांतरण महानगर पालिका में करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रयासरत है. इसके लिए मैंने स्वयं जरूरी पत्रव्यहार किया है तथा लगातार इस मामले को  लेकर मुख्यमंत्री से संपर्क में भी हुं. जालना को महानगरपालिका कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है. महानगरपालिका होने पर जिन लोगों का उत्पन्न कम होगा वही लोग इसका विरोध कर रहे है. कर बढोतरी का डर दिखाकर विरोधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. यह टीका पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर की.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights