निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर राकांपा ने किया आंदोलन

जालना: राकांपा के विधायक जयंत पाटील का नागपुर शीतकालीन अधिवेशन के दौरान निलंबन कर दिया गया. इसका निषेध कर निलंबन की कार्रवाई रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राकांपा द्वारा पुराना जालना के गांधी चमन पर आंदोलन किया गया. जालना जिलाधिकारी के मार्फत विधानसभा अध्यक्ष को इस संदर्भ में ज्ञापन भी भेजा गया.