नाराज मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय को लगाया ताला
जालना: जालना शहर के ४०० साल के इतिहास के गवाह रहे काद्राबाद इस्टेट के मूर्ति बेस को परिसर के धन्नासेठों से मिलीभगत कर जालना नप प्रशासन और वक्फ अधिकारियों ने रात को इस तरह ढहा दिया. इस तरह चोर उचक्कों की तरह की गई कार्रवाई से शहर का मुस्लिम समाज नाराज है. आज सैकड़ों की संख्या में मुस्लिमों ने जिला वक्फ कार्यालय पर मोर्चा निकाला. लेकिन पिछले तीन दिन से गायब जिला वक्फ अधिकारी आज भी नदारद ही था. जिसके बाद अधिकारी की कुर्सी को फूल माला पहनाई गई तथा बोर्ड के जालना ऑफीस को ताला जड़ दिया गया.