भावी पत्नी पर बलात्कार कर हत्या करने वाले को मुंबई से धर दबोचा
जालना: शादी के लिए केवल एक माह का समय होने के बावजूद भावी पत्नी पर बलात्कार कर गला रेत कर उसकी हत्या करने की घटना शनिवार को मंठा तहसील के बेलोरा गांव में घटी थी. आरोपी को आज मुंबई के वसई उपनगर से धर दबोचा गया. यह कार्रवाई सेवली और माणिकपूर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दी.