गरीब शाह कब्रिस्तान बन रहा है अवैध गोदामों का अड्डा
जालना: जालना शहर के मुथा बिल्डिंग परिसर के पास स्थित गरीब शाह कब्रिस्तान पर लोगों ने कब्जे कर इमारतें बना दी है यह लोग यहां पर भंगार सहित अन्य सामान जमा कर उसे गोदाम बनाने लगे. जिससे वक्फ का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही कब्रिस्तान की जगह भी दिन ब दिन कम होने लगी है.