जालना एमआयडीसी प्रदूषण मामले में जांच के आदेश जारी

जालना: भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (सीपीए अनुभाग) के वैज्ञानिक डॉ सोनू सिंह ने जालना औद्योगिक वसाहत में जानलेवा वायु प्रदूषण के मामले में गंभीरता दर्शाते हुए केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य सचिव  को पत्र देकर मामले की जांच कर अहवाल देने के निर्देश जारी किए.