मेडिकल कॉलेज के लिए मुंबई में विधायक कैलाश गोरंट्याल का आंदोलन रहा दिलचस्प
जालना: जालना के लिए मंजूर हुए मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में आर्थिक व्यवस्था नहीं करने के चलते विधायक कैलाश गोरंट्याल ने अकम्रक रुख अपना हुए आज मुंबई में जो आंदोलन किया वो अपने आप में दिलस्प रहा. इस आंदोलन को महाविकास आघाडी के सभी नेताओं ने समर्थन दिया. विधायक गोरंट्याल ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठ कर हाथ में बैनर लिए सभी आने-जाने वाले विधायक और सरकार के मंत्रियों को भी जालना श्हर की जनता की नाराजगी से अवगत करवाया.