दौड़ लगा पहचान बना मैराथन का आयोजन
जालना: जालना के फॅब रनर्स ग्रुप द्वारा जनता में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति के लिए विविध उपक्रम चलाए जाते है. आधुनिक दौर में मोबाइल और कंप्यूटर के अत्यधिक उपयोग के कारण लोगों कई तरह की नई बीमारियों से ग्रस्त है. दौड बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बेहद जरुरी व्यायाम है. इसीलिए २९ जनवरी को जालना फॅब रनर्स ग्रुप द्वारा दौड़ लगा पहचान बना मैराथन का आयोजन किया गया है.