गरीब छात्रों को २० लाख की छात्रवृत्ति – डॉ रामलाल अग्रवाल

जालना: जालना के जरूरतमंद छात्रों को उनके शिक्षा में आसानी हो इस उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस बार भी १० छात्रों को २० लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह जानकारी अग्रसेन फाउंडेशन के प्रमुख डॉ रामलाल अग्रवाल ने दी.