जालना लायन्स क्लबतर्फे दिव्यांग मुलीला तीन चाकी सायकल प्रदान

जालना/प्रतिनिधी – लॉयन्स क्लब ऑफ जालनातर्फे स्व. राधेश्याम गोपीकिशन अग्रवाल यांच्या स्मृत्यर्थ नंदकिशोर अग्रवाल आणि रामनारायण अग्रवाल यांच्या सहकार्याने शहरातील चंदनझिरा भागातील लक्ष्मी पवार या दिव्यांग विद्यार्थिनी लक्ष्मी पवार हिला तीन चाकी सायकल प्रदान करण्यात करण्यात येऊन तिचा शाळेत पोहोचण्याचा कठीण मार्ग सोपा करण्यात आला.

लॉयन्स की विभागीय शिखर परिषद जालना में  – सुनिल बियाणी

जालना:  लॉयन्स क्लब प्रांत थ्री टू थ्री फोर एचटू अंतर्गत विभाग पाच की शिखर विभागीय परिषद का आयोजन जालना शहर के रुक्मिणी गार्डन में ११ मार्च शनिवार को आयोजित की गई है. इस समय विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे. यह जानकारी लॉयन्स के विभागीय अध्यक्ष सुनिल बियाणी ने दी.  

राष्ट्र निर्माण में नाट्यांकुर का योगदान उल्लेखनीय पुरुषोत्तम जयपुरिया

जालना: विद्यार्थियों को अपनी कला का प्रदर्शन बडी संख्या में उपस्थित दर्शकों के समक्ष करने का मौका प्रदान करने वाली जालना की नाट्यांकुर संस्था का कार्य न केवल उल्लेखनीय है बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी इसका बड़ा योगदान है. अभिनेता, नेता, उद्योजक, प्रशासकीय अधिकारी आदि में बचपन में ही अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के गुण देखे जाते है. बचपन में ही कला प्रस्तुत करने के मौके देने का काम अपने आप में देश को दिशा देने का काम है. 

लॉयन्स कल्ब सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे 

जालना:  लायंस क्लब प्रांत थ्री. टू. थ्री .फोर.एच .टू  के प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपूरिया की संक्लपना से  पवित्र वसंत पंचमी के पावन अवसर पर गुरुवार (26) को  आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में ग्यारह जोड़ों का विवाह हुआ.  

गणतंत्र दिवस पर लॉयन्स द्वारा सामूहिक विवाह समारोह

जालना: लायंस क्लब प्रांत थ्री. टू .थ्री.फोर .एच.टू  द्वारा प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के संकल्पना के  अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार  को जालना शहर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है.यह जानकारी समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर बगडिया ने दी. 

लॉयन्स क्लब गोल्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को सामग्री वितरित

जालना: नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर सोमवार को लॉयन्स क्लब गोल्ड द्वारा लक्ष्मीकांत नगर स्थित प्रयाग विद्यालय के विद्यार्थियों को उनी टोपियां वितरित की गई. साथ ही अल्पोपहार भी दिया गया.

इलेक्ट्रॉनिक कचरा लॉयन्स के पास जमा करने का आह्वान

लॉयन्स क्लब के ई- कचरा संग्रहण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को  महाराष्ट्र ट्रेड एक्सपो में पूर्वप्रांपताल के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया, सोनाली जयपुरिया, प्रांत सचिव  अरुण मित्तल, प्रशासकीय प्रमुख सुभाषचंद्र देविदान, विभागीय अध्यक्ष  राहुल औसेकर,  सुनील बियाणी, जीएलटी समन्वयक  अतुल लढ्ढा, प्रभाग अध्यक्षा मीनाक्षी दाड,  द्वारकादास मुंदडा, जयप्रकाश श्रीमाली,  अमोल बांगड़, ललित बीजावत,  ईश्वर दरक आदि उपस्थित थे.   

लॉयन्स गोल्ड ग्रुप द्वारा मनमंदिर आश्रम को विविध वस्तुएं प्रदान

जालना:  लॉयन्स क्लब आॅफ जालना गोल्ड ग्रुप द्वारा मंगलवार को मकर संक्रांती के उपलक्ष्य में अंबड तहसिल के ढाकलगांव में  अनाथ मनोरुग्ण मरीजों के लिए पवार दंपत्ती द्वारा चलाए जाने वाले मनमंदिर आश्रम का दौरा कर जरुरतमंदों को ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेटस, उनी टोपियां, महिलाओं के लिए गाऊन के साथ ही दैनिक उपयागे की विभिन्न वस्तुएं प्रदान की गई.  

लायंस की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के संबंध में तकनीकी कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा

जालना:  केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने आश्वासन दिया है कि वह स्वयं केंद्रीय स्तर पर सभी संबंधित विभागों के सचिवालयों के साथ बैठक करेंगे ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर से प्राप्त धनराशि  लायंस क्लब, जो समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है को प्राप्त होने वाली तकनीकी कठिनाइयों को दूर किया जा सके.  

आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 

जालना: रविवार 8 जनवरी को प्रातः: 10 बजे से 3 बजे तक  आशीर्वाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और जालना लायंस क्लब के सहयोग से  नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.  इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया.  

किसानों और विधवाओं को जीवनावश्यक कीट प्रदान, अतिवृष्टीग्रस्त इलाकों में लॉयन्स का मदद कार्य

जालना: जालना जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है. ऐसे में लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय चैरिटेबल ट्रस्ट और स्थानीय लॉयन्स क्लब के सदस्यों के सहयोग से किसानों और विधवा महिलाओं को जीवनावश्यक कीट का वितरण प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के हाथों किया गया. 

रोटरी एक्सपो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र सेवा और रक्तदान 

जालना:  जालना में आयोजित एक्स्पो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आज पहले दिन १० नागरिकों की जांच की गई. यह जानकारी प्रांत सचिव अरुण मित्तल ने दी.  



Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights