10 लाख रुपए के लिए व्यापारी को दोस्त ने ही किया किडनैप

जालना: जालना शहर बिहार बनता जा रहा तथा अब तो इस मुद्दे को लेकर भले ही चर्चा हो रही है लेकिन शहर में पुलिस का डर खौफ नहीं होने के कारण अपहरण कर फिरौती मांगने से भी लोग बाज नहीं आ रही है. कुछ ऐसा ही मामला जालना शहर में सामने आया. एक भंगार विक्रेता व्यापारी का अपहरण कर १० लाख की मांग की गई. करीब ७ घंटे बात एक लाख रुपए लेकर उसे छोड़ा गया. इस प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है.