जर्मन कृषक लॉरा ने बांस और अन्य फसलों की खेती की तकनीक सीखी
जालना/प्रतिनिधि- जर्मनी की 24 वर्षीय कृषि अनुसंधानकर्ता मिस लॉरा, जो भारत में कृषि अध्ययन के लिए यात्रा पर है ने जालना शहर से सटे खरपुडी में प्रगतिशील किसान डॉ. सुयोग कुलकर्णी के खेत में पहुंच अनार, बांस की खेती व अन्य फसलों की जानकारी ली. उन्होंने पूरा दिन इन फसलों के बारे में जानने और उनका बारीकी से अध्ययन करने में बिताया और कहा कि वे जर्मनी में भी बांस से बने उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देंगी.